- ADVERTISEMENT -

झारखण्ड राशन कार्ड 2023: नया आवेदन फॉर्म, aahar.jharkhand.gov.in

- ADVERTISEMENT -

झारखण्ड राज्य के खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राज्य के निवासियों के लिए राशन से सबंधित सुविधा हेतु ऑनलाइन सेवाएं मुहैया किया गया है। आहार पोर्टल की मदत से झारखण्ड राशन कार्ड से रिलेटेड सभी कार्य को ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते है। आहार पोर्टल (aahar.jharkhand.gov.in) में उपलब्ध सर्विस जैसे-आवेदन,मासिक वितरण,कार्ड डिटेल्स सुधार,आवेदन की स्थिति तथा सबंधित अन्य कार्य भी घर बैठे किया जा सकता है।

Aahar Jharkhand Ration Card Portal 2023

PortalAahar Jharkhand
BeneficiaryResidents of Jharkhand
Helpline Number1800 3456598
Application Type Online and offline
Department byFood, Public Distribution & Consumer Affairs
Official site URLaahar.jharkhand.gov.in

आहार झारखण्ड (aahar.jharkhand.gov.in) क्या है?

आहार झारखण्ड पोर्टल को “Department of Food, Public Distribution & Consumer Affairs, Government of Jharkhand” द्वारा जारी किया गया है। जिसमें स्टेट के गरीब रेखा के नीचे आने वाले सभी परिवारों के लिए राशन वितरण का कार्य के लिए उपयोग किया जाता है। अनाज पाने के लिए प्रत्येक परिवार के पास राशन कार्ड का होना आवश्यक है। अन्यथा परिवार को प्रति माह राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलता है।

झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड (PDF)

Jharkhand Ration Card List कैसे देखें?

यदि गांव के सभी राशन कार्ड धारक का लिस्ट चेक करना चाहते है तो ये निम्न स्टेप को फॉलो करके देख सकते है-

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘राशनकार्ड विवरण‘ लिंक पर जाएँ।
  2. फिर, जिला और ब्लॉक नाम को सेलेक्ट करना है।
Aahar Jharkhand ration card details
  1. गांव / वार्ड या फिर डीलर में से किसी एक चुने,जिससे देखना चाहते है।
  2. इसके बाद Village Name / Dealer Name को सेलेक्ट करे।
  3. Card Type में जिस कार्ड का लिस्ट देखना चाहते है उसका चयन कर लें।
  4. इसके अलावा अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर मालूम है तो डायरेक्ट राशन कार्ड संख्या को डाले।
  5. फिर, “Captcha” कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करे।

Jharbhoomi से भूमि का डिटेल्स निकालें।

नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्रक्रिया-

अगर आपको नया राशन कार्ड बनाना है तो पहले राशन कार्ड के मुखिया (Head of Ration Card) का रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगे के प्रोसेस को करना होता है। जो निम्न प्रकार के स्टेप हैं-

  • सर्वप्रथम ‘Ration Card Management System’ साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://jsfss.jharkhand.gov.in/SeccCardholderAddTemps/register/
  • परिवार के मुखिया का नाम इंग्लिश और हिंदी में लिखें।
  • पिता / पति का नाम इंग्लिश और हिंदी में भरे।
  • फिर,लिंग,वर्ग,जन्म तिथि,मोबाइल नंबर,आधार नम्बर,कार्ड के प्रकार,जिला नाम को भरे।
  • ब्लॉक/नगर पालिका,पंचायत,गांव/वार्ड नाम को चयन करना है।
  • इसके बाद परिवार के मुखिया का आधार कार्ड को अपलोड करे और “Register” पर क्लिक करे। (अपलोड किये जाने वाले आधार कार्ड का साइज 200 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए)
  • अब,आपको “Acknowledgement No” प्राप्त होगा उसे नोट करके रख लें।
  • इसके बाद Acknowledgement No तथा आधार कार्ड नंबर के आठ संख्या को डाल कर लॉगिन कर लेना।
  • फिर,आवेदन प्रक्रिया में Personal Details और बैंक विवरण को भरे।
  • Additional Details को सेलेक्ट करे और “Save Draft” पर क्लिक कर दें।
  • Add Family Member सेक्शन में अपने परिवार के सदस्य का नाम जोड़ सकते है। जिसमे सदस्य के सभी विवरण को भरना होगा।
  • भरने के बाद सदस्य के आधार कार्ड को Upload अपलोड करना है। इसी तरह सभी परिवार सदस्य का नाम Add कर लेना है।
  • अब, Preview सेक्शन में अभी तक भरे विवरण को देख सकते है। यदि सभी डिटेल्स सही है तो “Final Submit” पर क्लिक कर दें।

नोट: फाइनल आवेदन सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। क्योंकि इसमें तारीख Achievement नंबर दर्शाया होता है। जिसका ख़ास उपयोग आवेदन का स्टेटस चेक करने में भी किया जाता है।

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड। जिस-जिस सदस्य का राशन कार्ड में नाम दर्ज कराना है।
  • बैंक पासबुक (कम से कम एक सदस्य)
  • मोबाइल नंबर

नोट: राशन कार्ड आवेदन में मुखिया नाम में घर की माँ या पत्नी (Wife) के नाम पर ही आवेदन करे। आधार कार्ड अपलोड प्रक्रिया में डाक्यूमेंट्स JPG या PNG फॉर्मेट में हो और साइज 200 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।

राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ें-

1. सबसे पहले झारखण्ड राशन कार्ड विभाग के वेबसाइट में जाना है- https://jsfss.jharkhand.gov.in/JsfssSeccCardholders/rationLogin/

2. फिर, राशन कार्ड नंबर,कार्ड प्रकार और परिवार के मुख्य सदस्य का आधार नंबर के आठ अंक को डालना है।

3. कैप्चा कोड को भरे और Login बटन पर क्लिक कर दें।

4. इसके बाद राशन कार्ड के विवरण दिखाई देगा। नये सदस्य के नाम जोड़ने के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. परिवार के किसी एक सदस्य का नाम सेलेक्ट करना है जो राशन कार्ड में पहले से नाम दर्ज हो और आधार नंबर डालें तथा Verify पर क्लिक करे।

6. Then,सदस्य का नाम,पिता /पति,जन्म तिथि,रिलेशन,मोबाइल नंबर,मैरिज,आदि डिटेल्स को भर लें।

7. इसके पश्चात आधार कार्ड को स्कैन कर के अपलोड करनी है और यदि बैंक विवरण देना है तो Yes को चुने और नहीं तो No को चुनें।

8. सहमति के बॉक्स में (✓) लगाना है और सबमिट करे तथा फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

सलाह: स्वयं से ऑनलाइन करने के बाद काफी दिनों तक में न बनने पर जिला स्तर के कार्यालय से अप्लाई करे।

Jharkhand Ration Card Status Check

  • पहले Official वेबसाइट को Open करें और “Application Status” के इस लिंक पर जाएँ।
  • यदि आपके पास “Ration Card No” है तो उसे डालें या “Acknowledgement No” को डालना है। (नोट: राशन कार्ड में अपडेट या नया अप्लाई के समय Acknowledgement No प्राप्त होता है)
  • अब, Captcha Code को भर लें और “Search” बटन पर क्लिक करे। इसके बाद राशन कार्ड या एप्लीकेशन का Details शो होगा।
Aahar Jharkhand Ration card status

Aahar Jharkhand राशन कार्ड का योग्यता क्या है?

राशन कार्ड से लाभ पाने के लिए इसके पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा। राशन कार्ड सभी को नहीं मिलता है। जो सबंधित विभाग के शर्ते को पूरा करता है, उसे लाभ मिल सकता है-

  • आवेदक झारखण्ड के निवासी होनी चाहिए।
  • राशन कार्ड मुखिया का उम्र 18 वर्ष से कम न हो।
  • सदस्य के उम्र कम से कम 5 साल होना चाहिए।
  • एक परिवार का एक ही सदस्य जो राशन कार्ड का मुखिया होगा।
  • मुखिया एवं सदस्यों का अन्य राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए।
  • राशन कार्ड में जिन सदस्य का नाम शामिल किया गया हो,उनका परिवार के मुखिया से नजदीकी रिश्ता होनी चाहिए।

कार्ड के प्रकार एवं अनाज वितरण पात्रता

कार्ड के प्रकारवितरण पात्रता
लाल / गुलाबी कार्ड परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 kg अनाज प्रति माह।
पीला कार्ड35 kg प्रति परिवार को प्रत्येक महीने में अनाज मिलता है।
ग्रीन कार्ड5 kg प्रत्येक सदस्य को हर महीने अनाज।

राशन कार्ड बनाने के तरीके है

झारखण्ड राज्य में राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है। आप अपने सुविधा के अनुसार अप्लाई करे।

  • ऑनलाइन (Online): ऑनलाइन आवेदन करने के Aahar Jharkhand के ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है। जिसमें घर के सभी सदस्य का Details भरने के बाद प्रिंट आउट निकालना होगा। इसके बाद राशन कार्ड मुखिया का हस्ताक्षर करने बाद अपने ब्लॉक / तहसील में फॉर्म को आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ जमा कर दें।
  • ऑफलाइन (Offline): ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए नया राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को ब्लॉक,प्रज्ञा केंद्र या डीलर से प्राप्त कर सकते है। फॉर्म में सभी डिटेल्स को सही-सही अच्छे से भर लेना है। आवश्यक हस्ताक्षर फॉर्म में करा लें और अन्य दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड,बैंक खाता,पहचान पत्र आदि के ब्लॉक में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डीलर से सम्पर्क जरूर कर लें।  

नोट: ग्रीन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से एक सप्ताह (7 दिनों) में बन जाता है। जिसमें सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होता है। किसी भी प्रकार के डॉक्युमेंट्स को ब्लॉक / तहसील में जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

आहार झारखण्ड पोर्टल में उपलब्ध सुविधा-

  • राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन।  
  • शिकायत करना राशन कार्ड से सबंधित। 
  • अपने Dealer को Change करने के लिए Request करना। 
  • परिवार के सदस्य को जोड़ना या हटाना। 
  • मोबाइल नंबर में सुधार करना या Change करना। 
  • बैंक अकाउंट नंबर में सुधार या परिवर्तन। 
  • अपने डीलर की जानकारी प्राप्त करना।  
  • राशन कार्ड के विवरण जानना। 
  • पेट्रोल सब्सीडी आवेदन प्रक्रिया एवं स्थिति जाँच।
  • UID में सुधार या परिवर्तन।

नोट: उपलब्ध सभी कार्य को करने के लिए सीएससी या अन्य किसी प्रकार के आईडी की आवश्यकता नहीं होती है। कोई भी यूजर जो कंप्यूटर का बेसिक जानकारी रखने वाला भी कर सकता है।

झारखण्ड भू नक्शा विवरण देखें।

Aahar Jharkhand Ration के लाभ-

झारखण्ड में राशन कार्ड से बहुत से परिवार को लाभ मिलता है। भारत में आज भी कोई स्थानों में भूख से लोगों की मौत होती है। But, अब पहले के अपेक्षा बहुत ही कम होती है। भूख से लोगों की मृत्यु में कमी आने का कारण है। राशन धारक को अनाज मिलना। सरकार की तरफ गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को अनाज का वितरण करना। सच में सरकार की ओर से मिलने वाले राशन की वजह से बहुत ही गरीब परिवार को सहारा मिलता है। राशन कार्ड के कुछ विषेशताएँ-

  • सभी गरीब परिवार को राशन का वितरण।
  • हर महीने समय में राशन मिलना।
  • बहुत ही कम दाम में अनाज मिलना।
  • गॉंव के डीलर से ही अनाज प्राप्त होना।
  • इसके अलावा कोई प्रकार के सामग्री का वितरण जैसे- चावल,चीनी,मिट्टी तेल आदि।
  • परिवार के सदस्य के आधार में मिलना, जितना अधिक सदस्य उतना अधिक राशन मिलना।

अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करे

अगर आपको आहार झारखण्ड राशन कार्ड से सबंधित कोई समस्या / शिकायत हो। जिसके लिए आप कंप्लेंट दर्ज करना चाहते है। लेकिन आप जानना चाहते है की कहाँ और कैसे शिकायत करना है। तो ऐसे स्थिति में ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत सबमिट के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले राशन कार्ड विभाग के वेबसाइट के इस पेज में जाएँ- https://pgms.dfcajharkhand.in/index.php/request
  2. घोषणा पत्र को चेक मार्क लगाएं और “Continue” पर क्लिक करना है।
Aahar Jharkhand Ration card
  1. फिर अपना मोबाइल नंबर को डाले और OTP Verify कर लें।
  2. इसके बाद शिकायत विवरण जैसे- नाम,ईमेल,आधार कार्ड नंबर,विषय चुने और निवेदन बॉक्स में शिकायत को लिखे।
  3. फिर, पोर्टल की जानकारी कहाँ से मिली,विभाग,जिला,ब्लॉक,पंचायत आदि का चयन करे और कोई फोटो / ऑडियो फाइल है तो अपलोड कर सकते है।
  4. कैप्चा कोड को लिखें और घोषणा पत्र को चेक मार्क लगाए तथा “सबमिट” के बटन पर क्लिक करे।

Jharsewa की मदत से आय,जाति,आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन करे।

Usefully Links

Jharkhand Ration Card Apply | List
Official website Click Here

FAQs: Aahar Jharkhand PDS Ration Portal 2023

Q. क्या झारखण्ड के सभी परिवार का राशन कार्ड बन सकता है?

नहीं, सभी परिवार को इसका लाभ नहीं मिलेगा। वैसे परिवारों जो गरीब रेखा के नीचे आता हो उन परिवारों को राशन कार्ड का लाभ मिल सकता है।

Q. राशन कार्ड से क्या–क्या मिलता है?

राशन कार्ड से किसी परिवार को चावल,दाल,चीनी,गेंहूं और मिट्टी तेल मिल सकता है। 

Q. क्या आवेदन का प्रिंट आउट को BSO / MO Office जमा करना जरुरी है?

ऑफलाइन विधि आवेदन में या नाम जोड़ने,हटाने के प्रोसेस पर ब्लॉक में जमा करना जरुरी है तभी एप्लीकेशन का आगे का Process होगा।

Q. राशन धारक को अनाज कब मिलता है?

राशन कार्ड धारक को हर महीने के अंतिम सप्ताह में मिलता है। कार्ड धारक को अपने डीलर के पास जाना होगा।

Q. PDS का Full Form क्या होता है?

PDS का फुल फॉर्म- ‘Public Distribution System’ होता है।

Q. राशन डीलर से लेते समय क्या पैसा लगता है?

हाँ,राशन कार्डधारक को चावल,गेहूं,चीनी आदि सभी में पैसे देना पड़ता है। चावल और गेहूं को एक रूपये प्रति किलो के हिसाब से लिया जाता है।

Q. हर महीने डीलर से राशन लेने के लिए क्या करना होगा?

माह के जिस भी दिन डीलर द्वारा राशन कार्ड के सदस्य में से कोई भी अपना बायोमेट्रिक से नाम दर्ज करा सकता है। इसके बाद डीलर द्वारा लाभार्थी परिवार को राशन दिया जायेगा।

Q. क्या ग्रीन कार्ड को लाल कार्ड में बदला जा सकता है?

हाँ, सभी ग्रीन कार्ड में से अब तक 72% से भी ज्यादा को लाल कार्ड में बदल दिया गया है। यह प्रक्रिया डिपार्टमेंट द्वारा ही किया जा रहा है। इसलिए आपको अलग से इसके लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Q. सदस्य का नाम गलत है तो क्या करे?

इसके लिए ऑनलाइन सुधार के लिए अप्लाई कर सकते है,जो ऑफिसियल साइट में उपलब्ध है।

6 thoughts on “झारखण्ड राशन कार्ड 2023: नया आवेदन फॉर्म, aahar.jharkhand.gov.in”

  1. Jabbar Ansari main Apne bacchon Ko apna ration card mein Naam judvana chahta hun sar aapse nivedan hai ki aap mere Sahyog Karen

    Reply
    • Nur Hasan,आप स्वयं भी ऑनलाइन कर सकती हैं। अन्यथा किसी CSC सेण्टर में जा करा लें।

      Reply

Leave a Comment