Ahrefs: User Sign Up, login and Available Services List

Ahrefs: कीवर्ड्स रिसर्च की जब भी बात की जाएँ तो जुबान पर विभिन्न टूल्स का नाम आता है। परन्तु सबसे पॉपुलर टूल की सूची में Ahrefs को भी जरूर शामिल किया जाता है। इस टूल की परिचय की बात करे तो यह एक Keywords Finder वेबसाइट है जो यूजर को Keywords Search Volume,CPC,Keyword Difficulty,Backlinks check,Website analysis आदि सर्विस प्रोवाइड करता है। यदि आप इन टॉपिक से रिलेटेड कार्य करते है तो यह टूल काफी हेल्पफुल साबित होगा।

NameAhrefs
AvailableWorldwide
ServicesBacklinks,Keywords,CPC,Traffic checker etc.
PlanPremium (Subscription based)
Official websiteahrefs.com

What is Ahrefs?

यह एक एससीओ सबंधित वेबसाइट है जो अपने यूजरों को विभिन्न प्रकार के टूल का सुविधा प्रदान करती है। इसकी मदद से यूजर को ऑनलाइन ट्रैफिक बूस्ट,किसी वेबसाइट के एनालिसिस करने या फिर SEO करने में मदद मिलती है। क्या आप भी एक ब्लॉगर है या SEO का कार्य करते है तो Ahrefs की सहायत से आपका काम सरल होने वाला है।

Ahrefs Sign Up Process

  • इसके लिए पहले ऑफिसियल साइट के Sign Up पेज को खोलें।
  • जिसमें विभिन्न प्लान शो करेगा आप अपने इच्छा अनुसार प्लान को सेलेक्ट कर लेना है।
  • फिर, ईमेल आईडी को लिखें और “Continue” पर क्लिक करे।
Ahrefs Sign up
  • अपना नाम लिखें तथा कंपनी नाम एवं मोबाइल नंबर ऑप्शनल है चाहे तो इसे रिक्त भी छोड़ सकते है।
  • Next पर क्लिक करने के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा जिसमें कार्ड नंबर,एक्सपायरी,CVV आदि को भरना है।
  • इसके बाद Next बटन पर क्लिक करके आगे का प्रोसेस को कर लें और पासवर्ड आदि सेट करे।
Ahrefs account registration

User Login on ahrefs.com

  1. ऑफिसियल वेबसाइट की Login पेज में जाएँ।
  2. लॉगिन करने हेतु यूजर के पास तीन ऑप्शन उपलब्ध है- Gmail,Facebook या ईमेल।
  3. इनमे से जिससे भी लॉगिन करना है उसे चयन कर डिटेल्स डाल कर लॉगिन कर पायेंगें।

Available Services

  • Webmaster
  • Backlinks
  • Site Traffic check
  • Keywords Search
  • CPC
  • Search Volume
  • Backlinks history
  • Broken links check

नोट: इसके अलावा भी अन्य सर्विस उपलब्ध है जिन्हें दर्शना बाकि है।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या कंपनी ने वेबमास्टर को फ्री में उपलब्ध कराया है?

हाँ, Ahrefs Webmaster को वेबसाइट एडमिन लॉगिन कर उपयोग कर सकता है। जो बिलकुल फ्री में उपलब्ध है।

Q. कीवर्ड्स रिसर्च के लिए क्या फ्री टूल भी Ahrefs द्वारा भी जारी किया गया है?

कंपनी ने ‘Keyword Generator’ नाम के फ्री टूल को पब्लिक के ऑनलाइन उपलब्ध किया है। जिसे बिना लॉगिन करके भी यूजर उपयोग कर सकता है।

Q. क्या हमें Ahrefs का प्रीमियम प्लान खरीदना चाहिए?

यह आप पर निर्भर है की आपके पास क्या इसे लेने का बजट है क्योंकि यह टूल बहुत ही महंगा है। क्या सच में इतनी कीमती टूल की आपको आवश्यकता है। अन्यथा फ्री में उपलब्ध फीचर का उपयोग कर सकते है।

Q. इस टूल द्वारा ट्रैफिक कितना सही दर्शाता है?

हमारे अनुभव अनुसार इसमें किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक को लगभग में शो करता है। परन्तु कोई बार ट्रैफिक डाटा में रियल्टी से बहुत अधिक अंतर रहता है।

Q. क्या इस टूल को Group में सर्विस प्रदान वाली साइट से Use किया जा सकता है?

हाँ, कर तो सकते है परन्तु हमारी सलाह है की अगर आपके पास ऑफिसियल साइट में भुगतान करने में समर्थ है तो जरूर करके Use करे।

Leave a Comment