Amazon Prime Membership: User Registration and Login

अमेज़न का नाम तो जरूर सुना होगा परन्तु इस पोस्ट में हम अमेज़न कंपनी का नहीं बल्कि Amazon का ही Amazon Prime या Prime Video का उल्लेख किया है। Amazon Prime Membership लेने के बाद यूजर को उपलब्ध सभी वेब सीरीज,मूवीज आदि का आनंद ले सकते है। चूँकि मेम्बरशिप लेने का कारण यही है की यहाँ Exclusive कंटेंट देखने को मिलेगा। क्या आप भी वेब सीरीज एवं फिल्म देखने के शौक़ीन रखते है तो ये प्लेटफॉर्म आपके लिए है।

CompanyAmazon, Inc.
ProductPrime Video
ServicesExclusive Web Series and Movies
AvailableWorld-wide
MembershipPaid
Official websiteprimevideo.com

What is Amazon Prime Membership?

यह एक सब्सक्रिप्शन प्लान होता है जो अमेज़न कंपनी द्वारा अपने प्राइम वीडियो सर्विस के लिए लिया जाता है। यूजर अपने बजट के अनुसार किसी भी प्लान को खरीद सकता है। But, इसके लिए पहले यूजर को वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके पश्चात प्लान का प्राइस को पेमेंट करना होगा।

Videocon DTH से ऑनलाइन शो देखें।

User Sign Up Process

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Create Account‘ लिंक पर करना है।
  • फिर, अपना नाम लिखें और ईमेल आईडी को डालें।
  • पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड बॉक्स में डालें तथा ‘Create Your Amazon Account’ पर क्लिक करे।
User sign up on amazon prime video
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड का विकल्प आएगा जिसे भर लेना है।
  • Email में आये OTP को डाल कर वेरीफाई कर लेना है।
  • इसके पश्चात अपना मोबाइल को डालना है और OTP सत्यापन करे।
  • अंत में ‘Create Your Amazon Account’ पर क्लिक कर अकाउंट बना लेना है।

How to user login?

यदि आपने Amazon में अपना अकाउंट बना लिया है तो अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर सकते है। लॉगिन हेतु निम्न स्टेप को करे-

  1. इसके लिए पहले अमेज़न के Sign In पेज को खोलें।
  2. अपना मोबाइल नंबर या ईमेल को लिखें।
  3. Again, पासवर्ड को लिखें और “Sign In” पर क्लिक करे।
amazon

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. अगर मोबाइल नंबर पहले भी किसी अकाउंट में दिया गया हो तो?

ऐसे स्थिति में दोबारा उस नंबर को अकाउंट बनाने के लिए उपयोग नहीं कर पायेंगें। ऐसे में अन्य किसी नंबर का उपयोग करे।

Q. क्या अमेज़न प्राइम वीडियो में सभी फिल्म मिलता है?

वैसे तो बहुत मूवीज और वेब सीरीज को केवल Amazon Prime प्लेटफॉर्म से ही देख पायेंगें। परन्तु फिर भी सभी मूवीज या वेब-सीरीज मौजूद नहीं है।

Q. मुफ्त में क्या इसमें उपलब्ध कंटेंट को देख सकते है?

नहीं, क्योंकि यह एक Paid सर्विस द्वारा प्रदान करने वाला प्लेटफॉर्म है।

Q. क्या यूजर को फ्री Trial का सुविधा प्रदान करता है?

हाँ, इच्छुक यूजर फ्री में Trial के लिए टेस्ट कर सकते है। इसके पश्चात अगर सब्सक्रिप्शन लेनी हो तो भुगतान करने के बाद यूजर सभी कंटेंट को देख सकता है।

Leave a Comment