Axis Bank Mutual Fund Investment | User can invest through SIP

अगर आपके भी मन में पैसा को बढ़ाने का सोच रहे है तो हम एक ऐसे प्लान की बात कर रहे है। जिसकी मदद से आसानी से अच्छा-ख़ासा Return प्राप्त कर सकते है। मैं बात कर रहा हूँ Axis Bank Mutual Fund के बारे में। जी हाँ एक्सिस बैंक का म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना और Return का लाभ उठाना बहुत सरल है। क्योंकि आज के समय एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को अपने से ही निवेश करने का सुविधा मुहैया करा रहा है। ताकि किसी भी यूजर को SIP के माध्यम से इन्वेस्टमेंट में कोई दिक़्क़त का सामना न करना पड़े।

TopicMutual Fund / SIP
BankAxis Bank
ModeOnline
BeneficiaryAxis bank account holder
Websitewww.axismf.com

एक्सिस बैंक म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है?

एक्सिस बैंक द्वारा अपने कस्टमर को निवेश करने के विभिन्न प्लान प्रस्तुत करता है। ताकि निवेश में रूचि रखने वाले यूजरों को अलग-अलग निवेश प्लान की माध्यम से निवेश कर सके। जिसमें म्यूच्यूअल फण्ड या फिर SIP की माध्यम से निवेश करना भी प्रमुख है। क्योंकि म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट करना शेयर बाजार में निवेश करने से थोड़ा कम रिस्क होता है। इसलिए बहुत से लोगों को SIP को ज्यादा पसंद आता है।

Axis Bank Mutual Fund

How to Redeem Axis Bank Mutual Fund?

यदि आपने Already म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर रखा है तो Redeem करने का बारे में जरूर सोचा होगा की कैसे पैसा को निकालें। नीचे दिए गए स्टेप से तुरंत Redeem / Withdrawal कर सकते है-

  1. फर्स्ट में एक्सिस बैंक का ऑफिसियल मोबाइल ऐप को इनस्टॉल कर खोलें।
  2. अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
  3. उपलब्ध सर्विस में ‘Mutual Fund’ के विकल्प में क्लिक करना है।
  4. My Holdings के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके पश्चात “Redeem / SWP” के बटन पर क्लिक करे।
  6. आगे प्रक्रिया कुछ ऑप्शन को चयन करना होगा जिसे सेलेक्ट कर लेने के बाद अमाउंट को लिखें।
  7. Term & Conditions को Agree करने के बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करे।

नोट: अगर Redeem प्रक्रिया को सही से करने पर नहीं हो रहा है,तो जिस भी फण्ड में निवेश कर रखा है। उस कंपनी के मोबाइल ऐप या वेबसाइट से रिडीम करे।

इसके फीचर क्या-क्या है?

  • अपने मोबाइल से ही निवेश करने में सक्षम।
  • प्रतिदिन ट्रैकिंग का सुविधा।
  • Return का अमाउंट और प्रतिशत दिखाई देना।
  • जब मन करे Invest और Withdrawal करना।
  • विभिन्न म्यूच्यूअल फण्ड प्लान का सूची एवं विवरण।

टॉप 3 म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी 2023

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. Redeem प्रक्रिया करने पर नहीं होने पर क्या करे?

इसके लिए पहले जिस भी फण्ड में Invest किया है उस कंपनी के वेबसाइट या मोबाइल ऐप से रिडीम करने का कोशिश करे। अन्यथा अपने नजदीक के बैंक ब्रांच से संपर्क करे।

Q. क्या कोई भी एक्सिस बैंक के मोबाइल ऐप की मदद से निवेश कर सकता है?

चूँकि, इसके लिए यूजर का एक्सिस बैंक में अकाउंट होना आवश्यक है। ताकि लॉगिन करने के पश्चात सभी प्रक्रिया को करने में समर्थ हो।

Q. SIP के द्वारा निवेश करने वाले को हर माह भुगतान करना होता है?

यूजर को हर महीनें पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बैंक अकाउंट से ही निर्धारित राशि प्रति माह ऑटोमेटिक Debit होता है।

Q. क्या म्यूच्यूअल फण्ड में रिटर्न पॉजिटिव में ही होता है?

नहीं, रिटर्न प्लस (+) में भी या माइनस (-) में भी हो सकता है। इसलिए इसमें रिस्क भी होता है।

Leave a Comment