क्या आप भी Best Free Web Hosting (फ्री वेब होस्टिंग) की तलाश कर रहे हैं? अगर कोई भी चीज़ फ्री में मिल जाये तो यूजर जरूर ऐसे में Interest रखते हैं। खास कर नए ब्लॉगर Free Web Hosting की खोज करने लगते है। अगर आप भी फ्री वेब होस्टिंग खोज रहे है तो इस पोस्ट में हमने कुछ Hosting Company का जिक्र किया है। जो फ्री में होस्टिंग सर्विस उपलब्ध कराते है। बहुत से यूजर इस तरह के फ्री होस्टिंग को टेस्ट के लिए भी Use करते हैं।
Page Contents
Topic overview of free web hosting 2022
Name (Topic) | Free Web Hosting |
Available | Worldwide |
Category | Web Hosting |
Beneficiary | Blogger,Web Developer,Site Testing etc. |
Hosting Plans | Free & Paid Service Plan |
Required | Sign Up and Login |
फ्री वेब होस्टिंग क्या होता है?
ऐसे तो हर होस्टिंग कंपनी द्वारा होस्टिंग के चार्ज लिया जाता है। जो की उनके प्लान और Hosting Quality के आधार पर चार्ज देनी पड़ती है। But, कुछ होस्टिंग कंपनी फ्री में भी होस्टिंग सर्विस प्रदान करते हैं। इस तरह के होस्टिंग में Professional वेबसाइट / ब्लॉग (Blogger.com को छोड़ कर) को होस्ट नहीं करना चाहिए। ऐसे होस्टिंग का उपयोग टेस्टिंग या डेमो के लिए अच्छा है। जब आपके पास पैसे आ जाएँ तो प्रीमियम या Paid Hosting का Use करे।
Best Free Web Hosting Provider Platforms
- Blogger.com
- WordPress.com
- Wix
- Weebly
- in.000webhost.com
- infinityfree.net
1. Blogger.com
Blogger.com गूगल का ही प्रोडक्ट है। ब्लॉगर अपने यूजर को सबसे बढ़िया फ्री में होस्टिंग प्रदान करता है। कोई भी यूजर इस पर Sign Up कर वेबसाइट को होस्ट करता है। बस यूजर को डोमेन खरीदना होगा और फ्री में Blogger.com पर होस्टिंग का सर्विस उपलब्ध है। आज भी बहुत से वेबसाइट ओनर Blogger.com में ब्लॉग / वेबसाइट को होस्ट करते हैं। क्योंकि यहाँ Quality Hosting बिलकुल फ्री में मिलता है जो Professional कार्य के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
2. WordPress.com
वर्डप्रेस भी फ्री में होस्टिंग प्रदान करता है। But, इसमें Subdomain के साथ Use करना पड़ता है। कोई भी Custom Domain के साथ फ्री में वेबसाइट को होस्ट नहीं किया जा सकता है। Free Hosting के लिए WordPress.com में Sign Up कर अपना अकाउंट बना लेना होगा। यहां पर फ्री में भी डोमेन मिलता है लेकिन टॉप लेवल डोमेन नहीं मिलेंगे।
3. Wix
Wix में फ्री में वेबसाइट बनाया जा सकता है। इसमें भी Wix का Subdomain के साथ मिलता है। अगर फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए इसका भी उपयोग कर सकते है। इसका कोई चार्ज देना नहीं पड़ता है।
4. Weebly
Weebly में भी Wix तथा WordPress.com जैसा फ्री में ब्लॉग / वेबसाइट को Create किया जा सकता है। बस,Weebly डोमेन का Subdomain लगा रहेगा। जैसे- demo.weebly.com,test.weebly.com आदि।
5. in.000webhost.com
इसकी मदत से भी टेस्ट के लिए वर्डप्रेस इनस्टॉल कर वेबसाइट Create किया जा सकता है। वर्डप्रेस टेस्ट और डेमो साइट के लिए बेस्ट ये विकल्प है इसमें फ्री में यूजर वेबसाइट बना सकता है। But,इसमें भी Custom Domain को फ्री में Add नहीं किया जा सकता है।
6. infinityfree.net
ये प्लेटफॉर्म फ्री में होस्टिंग प्रोवाइड करता है जिसमें Custom Domain को भी जोड़ा जा सकता है। लेकिन इसका होस्टिंग सर्विस अच्छी नहीं मिलेगी। इसलिए इसमें भी टेस्टिंग जैसे साइट के लिए Try कर सकते है। अगर अच्छा लगे तो Demo साइट इसमें भी बना सकते हो।
FAQs for Free Web Hosting Company 2022
सबसे अच्छा की बात करे तो Blogger.com ही है जिसका उपयोग करके अपने Personal / Business वेबसाइट के लिए भी बना सकते है।
अगर आपके पास पैसे हैं तो Premium Hosting को ही ख़रीदे। Subdomain वाले फ्री होस्टिंग का उपयोग डेमो या टेस्टिंग साइट बनाने के लिए Use करे।
भले infinityfree.net जैसे प्लेटफॉर्म से Custom डोमेन को जोड़ा जा सकता है। लेकिन इसमें कोई बार वेबसाइट Open ही नहीं होती है। सर्वर डाउन जैसे समस्या देखने को मिलेगा।
अपने ब्रांड और प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए फ्री प्लान में भी लिमिट सर्विस देती है।
यदि आपके पास होस्टिंग खरीदने के पैसे नहीं हैं तो Blogger.com में अपना वेबसाइट को बनाएं। जो फ्री में वेब होस्टिंग का सुविधा उपलब्ध कराता है।
Blogger.com में फ्री में होस्टिंग के साथ .blogspot.com का Sub-डोमेन मिलता है।