Bihar Bijli Bill Check, बिहार बिजली बिल ऑनलाइन देखें तथा पेमेंट करे

Bihar Bijli Bill Check: क्या आप भी बिहार राज्य के निवासी है और बिजली बिल देखना चाहते है? बिजली विभाग ने अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ही बिजली बिल चेक तथा भुगतान का सुविधा उपलब्ध किया है। बिहार राज्य में बिजली आपूर्ति का कार्य करने में दो प्रमुख कंपनियां- NBPDCL तथा SBPDCL का मुख्य भूमिका है। यदि आप भी एक बिजली उपभोक्ता है,जो प्रतिदिन दैनिक कार्यों के लिए बिजली का उपयोग करते है। तो आपको प्रति माह बिल भुगतान जरूर करना चाहिए।

TopicBihar Bijli Bill Check
CompanyNBPDCL and SBPDCL
StateBihar
Authority byGovernment of the state
Services Electricity Provider

बिहार राज्य के बिजली विभाग-

राज्य में मुख्यतः दो कंपनियां की मदत से बिजली की आपूर्ति की कार्य की जाती है। जिनमें South Bihar Power Distribution Company Ltd और North Bihar Power Distribution Company Ltd शामिल है। इन कंपनी को बिहार राज्य के बिजली उपभोक्ता को पैसे भुगतान करना पड़ता है। जो बिजली के खर्च के अनुसार अधिक या कम भुगतान करना होता है।

  • South Bihar Power Distribution Company (SBPDCL): ये कंपनी बिहार राज्य के दक्षिण हिस्से के उपभोक्ता को बिजली उपलब्ध कराती है।
  • North Bihar Power Distribution Company (NBPDCL): ये कंपनी बिहार राज्य के उत्तरी हिस्से के बिजली उपभोक्ता को बिजली उपलब्ध कराती है।

बिहार राज्य के बिजली बिल चेक एवं भुगतान

यदि आप बिहार राज्य के बिजली विभाग के उपभोक्ता है,तो दोनों कार्यरत कंपनी में से ही किसी एक का Consumer जरूर हैं। नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करके बिजली बिल जाँच एवं भुगतान कार्य कर सकते है-

  • सबसे पहले अपने बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा तथा ‘Quick Bill Payment’ पर क्लिक करे।
  • फिर, ‘उपभोक्ता संख्या’ को खाली बॉक्स में भरे और “Submit” पर क्लिक करे।
  • Submit करने के बाद सभी विवरण दिखाई देगा जैसे- Consumer Name,CA No.,Bill Month,Amount आदि।
  • इसके अलावा ‘Pay Bill” और “View Bill” का विकल्प होगा। ‘View Bill’ पर क्लिक करने से बिजली बिल की राशि दिखाई देगा।
  • बिजली बिल भुगतान करने के लिए “Pay Bill” पर क्लिक करे।
  • इसके पश्चात कार्ड या नेट बैंकिंग आदि से पेमेंट कर सकते है।
Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare at NBPDCL

बिजली बिल भुगतान जरुरी क्यों?

यदि आप सोच रहे है की बिजली बिल भुगतान अनिवार्य क्यों है। सरकार बिजली आपूर्ति हेतु बिजली होल्डिंग कंपनी को भुगतान करती है। ताकि बिजली आपूर्ति नियमित किया जा सके। बिजली उत्पाद और आपूर्ति में होने वाले खर्च को सरकार बिजली उपभोक्ता से चार्ज लेती है।

जो भी उपभोक्ता जितनी बिजली उपयोग करता है उसके निर्धारित यूनिट दर के आधार पर बिल भुगतान करना पड़ता है। इसके लिए प्रत्येक घरों में बिजली के मीटर लगाना होता है। कुछ ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित दर के आधार पर Pay करना पड़ता है।

Consumer Login कैसे करे?

Step-1: सबसे पहले NBPDCL या SBPDCL के ऑफिसियल साइट पर को खोलें। जिसका भी आप उपभोक्ता हैं।

Step-2: फिर, होम पेज में ही लॉगिन का सेक्शन दिखाई देगा जिसमें “CA No” और “Password” को भरे।

Step-3: अब, Enter या Direction Icon पर क्लिक करे।

Mobile App से Bijli Bill Payment

मोबाइल App के माध्यम से बिजली बिल पेमेंट करने के लिए Bihar Bijli Bill Pay App को Google Play Store से Install करे। फिर निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  1. पहले App को Open करें और सभी Permission को Allow करे?
  2. फिर, कुछ Option होगा, जैसे- Instant Bill Payment,Bill Details & Bill Payment आदि।
  3. यदि आप बिल विवरण देखना चाहते है तो Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करे।
  4. और अगर आप बिजली बिल भुगतान करना चाहते है तो Instant Bill Payment पर क्लिक करे।
  5. फिर, Consumer Number या CA Number को डाले तथा ‘Verify’ पर क्लिक करे।
  6. Verify पर क्लिक करने के बाद उपभोक्ता के विवरण दिखाई देगा। जैसे- Consumer Name,Consumer ID/CA Number आदि।
  7. इसके अलावा Mobile Number और Email ID भरने के Option होगा।
  8. Consumer का मोबाइल नंबर और ईमेल ID को डालें।
  9. Then, Save पर क्लिक करे। जब Save Successful हो जाएं।
  10. फिर, App के होम पेज में स्थित Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करे।
  11. Consumer को सेलेक्ट करे। Consumer का विवरण और बिल दिखाई देगा।
  12. बिजली बिल पेमेंट के लिए “Pay Bill” पर क्लिक करे।

नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करें?

यदि आप बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते है, तो ऑनलाइन भी आवेदन जमा कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन से आसानी से नया कनेक्शन ले सकते है। आवेदन के लिए Official वेबसाइट SBPDCL या NBPDCL का उपयोग करे। निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करे-

  • इसके लिए पहले Official वेबसाइट के इस लिंक को खोलें- SBPDCL || NBPDCL
  • मोबाइल नंबर डालें और जिला नाम को चुनें।
  • फिर, “Generate OTP” पर क्लिक करे।
  • Connection Type को सेलेक्ट करे और OTP को भरें।
  • इसके पश्चात ‘Application Details’ को भरें।
  • Contact Details of Applicant में सभी विवरण को भरें।
  • Connection Details को अपने उपयोग के हिसाब से भरना है।
  • फिर, ID Proof,Address Proof,Photo,Photo of Ownership आदि को अपलोड करे तथा “Submit” के बटन पर क्लिक करे।

शिकायत के विवरण दर्ज करे-

1. पहले Official साइट के इस पेज को Open करें- http://hargharbijli.bsphcl.co.in/Grievances/GrievanceHome.aspx

2. फिर, कंपनी नाम,जिला और Division को भरें।

3. Then, Complaint की श्रेणी को सेलेक्ट करें तथा शिकायत का विवरण डालें।

5. आवेदक का नाम,मोबाइल नंबर ,Email ID,Consumer आदि।

6. उपभोक्ता संख्या (Consumer No) और फाइल को अपलोड करे।

7. इसके बाद ‘Submit’ लिखे लिंक पर क्लिक करना होगा।

नोट: यदि उपभोक्ता को ऑनलाइन शिकायत में कोई कार्रवाई नहीं होने के स्थिति में कार्यालय में जा कर कंप्लेंट करना चाहिए। इसके अलावा विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज करे।

Official websiteSBPDCL | NBPDCL
Home Page (Our)Get Here

FAQs: Bihar Bijli Bill Check Topic 2023

Q. बिजली बिल कब भुगतान करना पड़ता है?

बिजली बिल हर महीने के हिसाब से भुगतान करना होता है। लेकिन,आप चाहे तो कुछ महीने के एक साथ भी बिजली बिल पेमेंट कर सकते है।

Q. NBPDCL का फुल फॉर्म क्या होता है?

NBPDCL का फुल फॉर्म North Bihar Power Distribution Company Limited होता है।

Q. क्या ऑफलाइन बिजली बिल पेमेंट भी कर सकते है?

हाँ, यदि आप ऑफलाइन बिजली बिल भरना चाहते है तो भी भर सकते है। अपने क्षेत्र के बिजली विभाग में जाएँ। और बिजली बिल जमा कर सकते है।

Q. SBPDCL का फुल फॉर्म क्या होता है?

SBPDCL का फुल फॉर्म South Bihar Power Distribution Company Limited होता है।

Q. क्या नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन के वक्त चार्ज लगता है?

नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के समय कोई चार्ज नहीं लगता है। लेकिन,चार्ज को पहली महीने के बिजली बिल में जोड़ दिया जाता है।

Q. बिजली बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

बिजली बचाने के लिए हमें महत्तपूर्ण उपकरणों का उपयोग बिजली से करना चाहिए। बिना उपयोगी के बिजली के उपकरण को बिजली के कनेक्शन से न जोड़े।

Q. यदि कोई बिजली चोरी में पकड़ा जाये तो क्या होगा?

भारत में बिजली का चोरी करना गौर-कानूनी है। अगर कोई इस तरह के मामले में आरोपित है तो उसे जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है।

Q. अगर किसी प्रकार के समस्या हो तो क्या करे?

यदि बिजली से सबंधित कोई प्रॉब्लम हो रही हो तो हेल्पलाइन डिटेल्स से संपर्क करे। इसके अलावा बिजली विभाग के कार्यालय भी जा कर अपनी समस्या बता सकते है।

Leave a Comment