Bluehost: User Registration, login and Helpline Number

Share Hosting की जब भी नाम आता है तो ‘Bluehost‘ का नाम जरूर लिया जाता है। ब्लूहोस्ट एक पॉपुलर शेयर होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। क्या आपको भी होस्टिंग की जरूरत हो रही है तो ब्लूहोस्ट का होस्टिंग उपयोग कर सकते है। यूजर इनके विभिन्न प्लान में से चयन कर Use कर पायेंगें। कंपनी का होस्टिंग उपयोग करने के लिए यूजर को अपना अकाउंट बना लेना होगा। क्योंकि साइट में लॉगिन करना अनिवार्य है।

CompanyBluehost Inc.
AvailableWorldwide
ServicesHosting,Email and Domain
Official websitebluehost.in

About Bluehost Company

ब्लूहोस्ट एक होस्टिंग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है। जो विभिन प्रकार के होस्टिंग जैसे-Shared,VPS hosting, Dedicated, Reseller hosting, WordPress hosting, Managed तथा Woo-Commerce hosting आदि का सर्विस उचित प्राइस में प्रोवाइड करता है। जिसमें कस्टमर अपने जरूरत अनुसार किसी भी प्लान को Activate करा सकते है। जिस पर निर्धारित राशि को भुगतान करना होगा। कंपनी होस्टिंग के अलावा ईमेल और डोमेन भी बुकिंग का भी सर्विस उपलब्ध कराती है।

Hostinger Hosting Review

New User Registration

  • यूजर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले Register पेज में जाएँ।
  • कोई एक होस्टिंग प्लान को सेलेक्ट करना है और इसके बाद डोमेन का ऑप्शन आएगा जिसमें नीचे Skip पर क्लिक करे।
  • नाम,देश,पता,सिटी,स्टेट,पिन कोड,मोबाइल नंबर तथा ईमेल आदि को लिखें।
bluehost
  • इसके बाद Package Information में होस्टिंग प्लान को चुनें।
  • अगर कोई Extras Package को भी Add करना है तो टिक मार्क लगायें।
  • पेमेंट के गेटवे को चयन करना है और “Submit” बटन पर क्लिक करे।

Webmail login on bluehost.in

  1. ऑफिसियल वेबसाइट के लॉगिन पेज को खोलें।
  2. जिसमें दो विकल्प दिखाई देगा- (1) Hosting Login और (2) Webmail Login इनमें से Webmail के ऑप्शन को चुनें।
  3. फिर, ईमेल और पासवर्ड को लिखें तथा “Login” बटन पर क्लिक करे।
Bluehost webmail login

Contact Details of Company

  • Help-line No: 1800-419 4426
  • Email: legal@bluehost.in, press@bluehost.in
  • Affiliate Email: affiliates@bluehost.in

नोट: टेक्निकल समस्या के लिए हेल्पलाइन,चैट या ईमेल का भी सहरा ले सकते है। इसके अलावा व्हाट्सएप में स्क्रीन शॉट शेयर कर समस्या सुलझा पायेंगें।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या ब्लूहोस्ट अपने नये ग्राहकों को मनी-बैक गारंटी देता है?

हाँ, नया होस्टिंग खरीद रहे है तो Bluehost द्वारा 30 दिनों तक का Money Back Guarantee प्रदान किया जाता है।

Q. कंपनी द्वारा क्या फ्री में डोमेन भी दिया जाता है?

कोई सारे होस्टिंग प्लान में कंपनी द्वारा फ्री में डोमेन ऑफर किया जाता है। जिसका लाभ लेने के यूजर को प्लान को सेलेक्ट पेमेंट करना होगा।

Q. bluehost.in और bluehost.com में क्या अंतर है?

दोनों डोमेन को कंपनी द्वारा ही जारी किया गया है। चूँकि bluehost.in को खास कर इंडिया के लिए पब्लिश किया गया है। इसलिए इसका डोमेन एक्सटेंशन .in है।

Q. ब्लूहोस्ट को अधिकतर लोगों द्वारा प्रमोट क्यों किया जाता है?

इसका सबसे बड़ा कारण है अच्छी सर्विस तथा इसके हाई कमीशन प्राप्त होना। जो यूजर ब्लूहोस्ट को प्रमोट करता है उसके पीछे हाई कमीशन का भी मुख्य वजह होता है।

Q. क्या ब्लूहोस्ट को वर्डप्रेस द्वारा Recommend किया गया है?

वर्डप्रेस की ऑफिसियल साइट में ब्लूहोस्ट को जरूर Recommend में दर्शाया गया है। परन्तु इसका मतलब यह नहीं की बाकि होस्टिंग अच्छी नहीं है। बाकि होस्टिंग कंपनी भी अच्छी है आप अपने पसंद अनुसार चयन करे।

Q. कुछ दिनों बाद में होस्टिंग का सर्विस अच्छा न लगे तो?

ऐसे यूजर को Refund के लिए अप्लाई करना चाहिए। ताकि होस्टिंग में इन्वेस्ट पैसा दोबारा प्राप्त कर सके।

Leave a Comment