छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड प्रति वर्ष विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करता है। जिसमें हजारों की संख्या में Candidates सम्मिलित होते है। क्या आप भी बोर्ड द्वारा आयोजित एग्जाम में शामिल हो चुके है? या परीक्षा देने वाले है। ‘CG Vyapam‘ पोर्टल को बोर्ड द्वारा ली जाने वाली परीक्षा का नोटिस,आवेदन प्रक्रिया,स्टेटस चेक आदि को करने हेतु पब्लिश किया गया है।
Chhattisgarh State CG Vyapam Portal 2023
Portal | CG Vyapam |
State | Chhattisgarh |
Board | Chhattisgarh Professional Examination Board |
Official site URL | vyapam.cgstate.gov.in |
छत्तीसगढ़ CG Vyapam पोर्टल क्या है?
राज्य में Chhattisgarh Professional Examination Board डिपार्टमेंट द्वारा Entrance परीक्षा ली जाती है। जिसमें प्रमुख रूप में TET एवं SET की एग्जाम भी शामिल है। इसके अलावा भी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card), रिजल्ट,मॉडल प्रश्न पत्र एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि कार्य को भी किया जा सकता है। अगर आप भी एक ऐसा Candidate है जो Entrance Exam तथा Competition का तैयारी करते है तो “CG Vyapam” पोर्टल का जरूर उपयोग किया होगा।
बोर्ड द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाएं-
- Post Basic Nursing / M.Sc. / Pre. B.Sc. Entrance Examination
- Pre. MCA Entrance Exam
- Pre. B.A. B.Ed. और B.Sc. B.Ed. Entrance Examination
- B.E / B.Tech. Engineering Entrance Exam
- Pre. B.Ed. और Pre. D. EL. Ed. परीक्षा।
- Polytechnic / Diploma Engineering
- Others Recruitment Exams
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
अगर आप छत्तीसगढ़ व्यापम पोर्टल में स्वयं का रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक है तो हमनें सभी स्टेप को उल्लेख कर बताया है। जिसे फॉलो करके सफ़लता पूर्वक अकाउंट बना सकते है।
- सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://vyapamonline.cgstate.gov.in/Online/Application/Registration.aspx
- फिर, अपना मोबाइल नंबर और नाम को लिखें।
- इसके पश्चात “Get OTP” बटन पर क्लिक कर ओटीपी को डाल कर वेरीफाई करे।
- अब, नया पेज खुलेगा जिसमें पासवर्ड को बनाना होगा और बॉक्स में लिखें।
- पिता,माता का नाम,जन्म तिथि,वार्षिक आय को दर्शाए।
- इसके साथ ही आवेदक का फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करे।
- Other Information सेक्शन में केटेगरी,ईमेल आईडी एवं वैवाहिक स्टेटस आदि ऑप्शन को भरे।
- Again, Present Address तथा Permanent पता में गांव,जिला,राज्य और पिन कोड आदि को लिखें।
- Then, घोषणा को चेक मार्क करे तथा कैप्चा कोड को सही से डालें।
- इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
Important Links
User | Register | Login |
Official website | Click Here |
FAQs for CG Vyapam Portal 2023
बिलकुल, सभी राज्य के यूजर स्वयं का पंजीकरण तो कर सकते है। But, उन्हें अपने राज्य के विवरण-पता को लिखना होगा।
नहीं, लॉगिन के समय ओटीपी का सत्यापन करने की जरूरत नहीं होती है।
इसके लिए यूजर को साइट सर्वर समस्या / टेक्निकल इश्यूज को जब तक ठीक न हो जाता है। तब तक यूजर को केवल Wait करना होगा।
राज्य स्तरीय विभिन्न प्रकार के नौकरी का अधिसूचना को डाउनलोड कर योग्यता जान सकते है तथा आवेदन कार्य भी कर पायेंगें।