इस वर्ष यानि 2023 की बात करे तो सबसे अधिक चर्चा किये जाने वाला टूल तो ChatGPT ही है। इसका ट्रेंडिंग स्कोर तो सबसे अधिक उछाल आया है। इसकी वजह है चैट-GPT का चैटबॉट का कमाल का कार्य करना। ChatGPT की मदद से तुरंत ही किसी भी सवाल का जबाब प्राप्त होता है। इस टूल पर जब भी कोई यूजर Question करता है उसका Answer तुरंत Generate होना शुरू होता है। इस टूल की ख़ास बात यह है की जो रिजल्ट शो करता है वह बिलकुल सटीक और सही रहता है।
Overview of ChatGPT AI System 2023
Tool | ChatGPT |
Develop by | OpenAI |
Version | GPT-3.5 and 4 |
Membership | Free and Paid |
Service Available | Worldwide |
Official Website | openai.com |
What is ChatGPT?
Chat-GPT को OpenAI नाम के कंपनी द्वारा बनाया गया है। यह AI आधारित चैट-बॉट है जो यूजर के पूछे गए सवाल का जबाब तुरंत प्रोवाइड करता है। कंपनी द्वारा लेटेस्ट Version GPT-4 को भी लांच कर दिया गया है जो की GPT-3.5 का Next Advanced Version है। टूल पर यूजर हर तरह का सवाल पूछ कर उत्तर पा सकता है। अगर आपने अभी तक चैट-GPT का Use नहीं किया है तो एक बार जरूर Try करे।
User Sign Up on ChatGPT
चैट-GPT को उपयोग करने के लिए यूजर को Sign Up करना होगा। इसके पश्चात ही आसानी से फ्री में भी Use कर पायेंगें। Sign Up करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले OpenAI के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें।
- फिर, Sign Up के विकल्प पर क्लिक करना है।
- Then, अपना ईमेल आईडी को डालें और “Continue” पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात ईमेल और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा।
नोट: अगर आप जीमेल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से अकाउंट बनाना चाहते है उन विकल्पों को चयन करे।
Login on chat.openai.com
यदि आपने Successfully Account Create कर लिया है तो लॉगिन आसानी से कर पायेंगें। लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे
- लॉगिन हेतु सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस पेज में जाएँ।
- Log In के बटन पर क्लिक करना है।
- Again, ‘Email’ और ‘Password’ को लिखें।
- लॉगिन के पश्चात CHAT-GPT का डैशबोर्ड शो होगा।
नोट: यदि Gmail या Microsoft Account से Sign up किया है तो लॉगिन करते वक्त उन्ही विकल्प को सेलेक्ट कर लॉगिन करे।
Frequently Asked Questions (FAQs):
हाँ, यूजर को पहले Sign Up करना होगा इसके बाद ही उपयोग कर सकता है।
GPT का फुल फॉर्म- ‘Generative Pre-Trained Transformer’ होता है।
कंपनी ने Premium Version को भी लांच कर दिया है जिसका प्लान $20/Month है। इच्छुक उम्मीदवार प्लान को Purchase कर सकते है।
गूगल का प्रमुख Competitor यानि की माइक्रोसॉफ्ट ने चैट-GPT पर अधिक निवेश कर रखा है। जिसका उपयोग कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने में खर्च कर सकते है।
अभी तक जो भी Version Active है उसमें वर्ल्डवाइड के सभी भाषा का फीचर उपलब्ध नहीं है। जिस वजह अंग्रेजी का आंसर Generate होने में कम समय लगता है।
गूगल द्वारा उपलब्ध किया गया AI टूल जिसका नाम ‘Google Bard’ रखा गया है।