Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan 2023

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू किया गया है। जिसके तहत लाभार्थी परिवार को 10 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ प्राप्त होगा। विभाग ने इस कार्य हेतु ‘Chiranjeevi Yojana Rajasthan पोर्टल (chiranjeevi.rajasthan.gov.in) को पब्लिश किया है, ताकि आवेदक को योजना से सबंधित कार्य में दिक्क्त न हो। पहले इस योजना के तहत पांच लाख तक ही कवर किया जाता था, परन्तु बजट सत्र में पांच लाख से बढ़ा कर दस लाख तक कर दिया गया है। इच्छुक परिवार इस योजना का आवेदन कर स्कीम से जुड़ कर लाभ ले सकते है।

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023

स्कीममुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
राज्यराजस्थान
टोल फ्री नंबर1800 1806127
विभागराजस्थान स्टेट हेल्थ Assurance एजेंसी
ऑफिसियल वेबसाइटchiranjeevi.rajasthan.gov.in

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

राज्य सरकार द्वारा सभी निवासियों (गैर सरकारी कर्मचारी) के रोग मुक्त हेतु हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को शुभांरभ किया गया है। जिसमें योग्य परिवार को दस लाख तक का निःशुल्क (Free) बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए पहले लाभुक परिवार को RS. 850/- का प्रीमियम राशि प्रति वर्ष भुगतान करना होगा। परन्तु सभी परिवारों को प्रीमियम देने की आवश्यकता नहीं होगी। फ्री तथा प्रीमियम वर्ग परिवार योग्यता को आगे की पंक्ति में पढ़ सकते है। इस योजना के तहत सरकारी तथा गैर सरकारी हॉस्पिटल से लाभ उठा सकते है।

Chiranjeevi Yojana Rajasthan

राजस्थान राशन कार्ड सूची एवं विवरण।

Chiranjeevi Yojana Rajasthan के लिए योग्यता-

किसी भी योजना को आवेदन करने से पहले से योग्यता जान लेना चाहिए। अन्यथा योजना के लाभ भी नहीं मिल सकता है और इसके लिए परेशानी हो सकती है।

1. निःशुल्क श्रेणी परिवार

(a) राज्य के कृषक, NFSA के अंतर्गत लाभार्थी परिवार,SECC-2011 के पात्र परिवार।

(b) संविदाकर्मी- राज्य के सभी विभाग / निगम / बोर्ड तथा सरकारी कंपनी में कार्यरत कर्मी।

(c) कोविड-19 अनुग्रह राशि पेमेंट प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार।

2. प्रीमियम परिवार

(a) राज्य के वैसे परिवार जो सरकारी कर्मचारी / पेंशनर नहीं हैं, अर्थात मेडिकल अटेंडेन्स नियमों के तहत लाभ नहीं ले रहे है। वैसे परिवार को Rs. 850/- प्रीमियम भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का पंजीयन स्वयं भी कर सकते है। इसके लिए एसएसओ आईडी की आवश्यकता होगी। अगर Rajasthan SSO ID नहीं है तो पहले बना लें।

  1. एसएसओ आईडी बना लेने के पश्चात पोर्टल में स्थिति पंजीयन के लिए पर क्लिक करे।
  2. फिर, एसएसओ आईडी से लॉगिन करना होगा।
  3. इसके बाद दो विकल्प- Free और Paid दिखाई देगा। जिनमे से अपने योग्यता के अनुसार चयन कर लेना है।
  4. अब, जनआधार संख्या या जनआधार पंजीयन रसीद नंबर को दर्ज करे।
  5. परिवार के सभी सदस्य का नाम दिखाई देगा,जिनमें से किसी एक सदस्य का नाम चुने जिसका आधार के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत हो।
  6. Then, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आये OTP को वेरीफाई कर लेना है।
  7. इसके बाद पॉलिसी डॉक्युमेंट्स को प्रिंट आउट कर सुरक्षित रखें।
  8. Paid श्रेणी के परिवार को Rs. 850/- का पेमेंट करना है। इसके पश्चात पॉलिसी दस्तावेज को प्रिंट करे।

IFMS Rajasthan पोर्टल।

जिला आधारित हॉस्पिटल सूची-

नीचे स्थित हॉस्पिटल सूची को यूजर अपने जिला नाम के आधार पर चयन कर विवरण निकालने। ताकि उपयोगकर्ता को तुरंत कुछ स्टेप करने के बाद ही डाटा शो करे।

जिला जिला
अजमेरबारां
बांसवाडाअलवर
बाडमेरभरतपुर
बीकानेरभीलवाडा
बूंदीचित्तौडग़ढ़
दौसाचूरू
धौलपुरडुंगरपुर
हनुमानगढ़जयपुर
झालावाड़झुंझुनू
जैसलमेरजालौर
जोधपुरकरौली
प्रतापगढ़पाली
कोटानागौर
राजसमंद सवाई माधोपुर
सीकरसिरोही
श्रीगंगानगरटोंक
उदयपुर

नोट: जिस भी जिला में उपलब्ध चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु सूची को देखने के लिए ऊपर जिले के नाम पर क्लिक करे।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य

राज्य भर में सालाना हजारों लोगों की मृत्यु विभिन्न रोगों के कारण से होती है। जिसमें मुख्य वजह समय पर अच्छी दवा की कमी होती है। बहुत से परिवारों के आर्थिक स्थिति ख़राब होती है और इलाज कराने में असमर्थ होते है। इस तरह के समस्या को देखते हुए सरकार ने Chiranjeevi Yojana Rajasthan को शुरू किया गया है। ताकि इससे पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदत मिल सके।

Usefully Links

UserRegister | Login
Official WebsiteGet Here

Chiranjeevi Yojana Rajasthan से Related FAQs:

Q. क्या सरकारी कर्मचारी को इसका लाभ मिल सकता है?

नहीं, सरकारी कर्मचारी / पेंशनर आदि को योजना से वंचित रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए योग्यता पात्रता को पढ़े।

Q. योजना को कितने श्रेणी में विभाजित किया गया है?

विभाग ने योजना को दो श्रेणी में वर्गीकृत किया है जिसमें Free तथा Paid शामिल है।

Q. क्या योजना का लाभ सभी हॉस्पिटल से मिलेगा?

नहीं, राज्य के उन्हीं हॉस्पिटल में योजना का लाभ उठा सकते है,जिन-जिन हॉस्पिटल में स्कीम लागू है।

Q. जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद का होना अनिवार्य है?

हाँ, आवेदक को आवेदन करने के लिए जन आधार पंजीयन रसीद या फिर जन आधार नंबर की आवश्यकता होती है।

Q. क्या आवेदक को ई-मित्र केंद्र में चार्ज देना होगा?

आवेदनकर्ता को E-मित्र सेण्टर में किसी प्रकार के भुगतान करने की आवश्यक नहीं है। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा ही सभी शुल्क वहन किया जायेगा।

Q. यदि कोई हॉस्पिटल स्कीम का लाभ देने से मना करे तो क्या करे?

ऐसे में सर्वप्रथम अस्पताल को स्कीम का लाभ देने हेतु सूचीबद्ध है या नहीं चेक करे। अन्यथा विभाग के कार्यालय में शिकायत दर्ज करे।

Q. अस्पतालों का सूची कैसे और कहाँ से देख सकते है?

ऑफिसियल साइट पर जिला के अनुसार सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटल को सूचीबद्ध किया गया है। जहाँ से यूजर हॉस्पिटल का नाम,पता तथा कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर पायेंगें।

1 thought on “Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan 2023”

Leave a Comment