Cloudways Login की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। अगर आप भी Cloudways की होस्टिंग Use करते है या करने के बारे में सोच रहे है। तो शायद ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है। होस्टिंग की जरूरत सभी वेबसाइट Owner को पड़ती है। अभी के समय में Hosting कोई प्रकार के उपलब्ध है यूजर अपने आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते है। Cloudways एक पॉपुलर क्लाउड होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। यूजर इनके फ़ास्ट सर्विस और सरल प्रक्रिया के लिए पसंद करते है। क्या आप भी एक फ़ास्ट और बेस्ट होस्टिंग की तलाश में है,तो फिर ये होस्टिंग आपके लिए सबसे अच्छा होगा।
Page Contents
Cloudways Hosting Service Company 2022
Company Name | Cloudways Ltd. |
Service | Hosting,SSL,Plugin etc. |
Available | Worlwide |
Hosting Type | Cloud Hosting |
Beneficiary | Blogger,Website Owner and Apps Developer |
Cloudways क्या है?
क्लाउडवेज एक वर्ल्डवाइड होस्टिंगर प्रोवाइडर कंपनी है। जिसमें हर महीने के हिसाब से अमाउंट को Pay कर सकते है। जितना होस्टिंग सर्वर का उपयोग करते है उतना ही अमाउंट Pay करना होगा। क्लाउडवेज़ का होस्टिंग फ़ास्ट और बिना सर्वर डाउन सर्विस प्रदान करता है। इसमें क्लाउड होस्टिंग को आसानी से मैनेज कर सकते हो। Cloudways कंपनी द्वारा फ्री में SSL Certificate भी दिया जाता है। इनके सर्वर में अपने App को होस्ट किया जा सकता है। अगर आपकी वेबसाइट छोटी और शुरुआत कर है तो Hostinger की होस्टिंग से काम चला सकते है। डोमन के GoDaddy बेस्ट कंपनी है जिसमें कम कीमत पर Domain रजिस्टर कर सकते हो।
How to Cloudways login?
- सबसे पहले Cloudways लॉगिन के इस लिंक पर जाएँ- https://platform.cloudways.com/login
- लॉगिन करने के लिए Linkedin,Github,Google Account और Email ID से भी लॉगिन कर सकते है।
- जिस भी अकाउंट का Sign Up के समय में दिया गया था। उसी का उपयोग लॉगिन विवरण में डाले।
- इसके बाद Verify Code डाले गए अकाउंट में आएगा। जैसे की यदि ईमेल आईडी डाले है तो उसमे आएगा।
- कोड वेरीफाई करने आसानी से लॉगिन कर सकते है।
Sign Up Process of Cloudways
- पहले Official साइट के Sign Up लिंक को Open करे-https://platform.cloudways.com/signup
- फिर,रजिस्ट्रेशन के लिए Linkedin,Github या गूगल अकॉउंट का Use कर सकते है।
- इसके अलावा खाली बॉक्स में मांगें गए Details को भरके भी Sign Up कर लें।
- Then, Terms and Policy को Agree करे और Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा।
- अगर वेरीफाई का ऑप्शन आये तो Verify कर लें।
Billing Amount और Fund को देखें-
- पहले अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर लें।
- फिर,Account आइकॉन के Account बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद “Real Time Billing” और “Fund” पर क्लिक करके देख पायेंगें।
SSL Certificate Activate कैसे करे?
- सर्वप्रथम Cloudways में Login कर लें।
- इसके बाद Applications पर क्लिक करे और Application नाम पर क्लिक करे।
- Then,SSL Certificate लिंक पर जाएँ और Let’s Encrypt को सेलेक्ट कर लें।
- डोमेन नाम को लिखे, जिसमें https / http न लगाए। जैसे- www.example.com या example.com आदि।
- और फिर “Save Changes” पर क्लिक कर दें।
Cloudways होस्टिंग की विषेशताएँ:
- बहुत फ़ास्ट और अधिकतम Uptime की सर्विस
- आसान और 1 क्लिक से वर्डप्रेस इनस्टॉल होना।
- होस्टिंग के उपयोग के अनुसार चार्ज लगना।
- फ्री SSL सर्टिफिकेट प्रदान करना।
- Cloudways द्वारा Affiliate प्रोग्राम की सुविधा।
- Fund से ऑटोमेटिक चार्ज कटना और Deducted तथा Add बैलेंस डिटेल्स शो होना।
- Free Site Migration की सुविधा।
- सभी Plans में Unlimited Website Installations
How to Contact Cloudways Company
- सबसे पहले official साइट के इस लिंक पर जाएँ- /Get Here/
- इसके बाद तीन ऑप्शन दिखाई देगा- Sales Inquiries,Request A Call और Become A Partner आदि।
- इनमें में से जिससे भी रिलेटेड आपकी समस्या या सवाल हो,उसी को चयन करे।
- इसके बाद कुछ खाली बॉक्स के विकल्प शो होगा उसको अपने विवरण के अनुसार भर लें और “Submit” पर क्लिक करे।
Important Links
User | Login || Sign Up |
Pricing | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ for Cloudways Hosting Company 2022
हाँ,यदि आप फ्री ट्रायल तीन दिन तक कर सकते है। जिसमें किसी प्रकार भी का Fee और Credit कार्ड डिटेल्स देने की जरूरत नहीं है।
कंपनी का सर्वर भारत में बैंगलोर में स्थित है। यदि आपके यूजर अधिकतर भारत के है तो बैंगलोर को ही चुने।
कोई प्रॉब्लम हो रही है तो सपोर्ट टीम से कांटेक्ट कर सकते है 24/7/365 उपलब्ध है।
हाँ, कंपनी द्वारा WordPress Plugin भी जारी किया है। जिसके माध्यम से फ्री में Site Migration किया जा सकता है।
कंपनी के Referral Program के तहत किसी भी फ्रेंड्स या यूजर को Referral लिंक शेयर करने के बाद यूजर द्वारा Hosting Purchase करता है तो Refer करने वाला को कमीशन प्राप्त होता है।
कंपनी द्वारा फ्री में SSL सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। जिसे यूजर Activate कर लाभ ले सकता है।
Cloudways अपने यूजर को वेबसाइट के Cache हेतू फ्री Plugin उपलब्ध कराता है। जिसे WordPress के प्लगइन स्टोर से इनस्टॉल एवं Active कर सकते है।