- ADVERTISEMENT -

Credit Card Affiliate Program 2023 | Join Affiliate Program

- ADVERTISEMENT -

Credit Card को यूजर बहुत पसंद करते हैं। यह कारण है की बैंक और कुछ कंपनियां Credit Card यूजर को ऑफर करती है। क्रेडिट कार्ड की मदत से यूजर आसानी से पैसा निकाल सकता है,शॉपिंग तथा ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकता है। क्या आपके पास भी Credit Card है? और उसका उपयोग करते हैं। इस पोस्ट में कुछ Credit Card Affiliate Program की जानकारी शेयर किया है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के Affiliate प्रोग्राम से Interested है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

What is credit card affiliate program?

Credit Card ऑफर करने वाली कंपनियां Affiliate प्रोग्राम भी उपलब्ध कराती है। जिसे प्रमोट करने के पश्चात कमीशन भी मिलता है। कंपनी या बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड को प्रमोट कर अधिक से अधिक यूजर को जुड़ने का लक्ष्य रखा जाता है। क्योंकि क्रेडिट कार्ड में बहुत अधिक ब्याज (Interest) लिया जाता है जिसे क्रेडिट कार्ड सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी को बहुत ज्यादा लाभ होती है।

Best Credit Card Affiliate Program

Benefits of Credit Card-

  • यूजर को आसानी से प्राप्त होता है।
  • इमरजेंसी के समय में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे निकाला जा सकता है।
  • क्रेडिट कार्ड से विभिन्न प्लेटफार्म में छूट (Discount) की सुविधा।
  • ऑनलाइन पेमेंट जैसे कार्य के लिए उपयोगी।
  • ऑनलाइन कैशबैक मिलना।

नोट: आज-कल कोई प्रकार के मोबाइल ऐप से भी लोन प्रदान किया जा रहा है। ध्यान इस तरह के ऐप में ब्याज दर बहुत अधिक होती है तथा डाटा सेल जैसे समस्या भी हो सकती है। इसलिए इस तरह के ऐप से दूर ही रहें।

Credit Card Affiliate Program

क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाली सभी कंपनी प्रमोट के लिए Affiliate प्रोग्राम की भी मदत लेती है। जिसमें प्रमोट करने वाले यूजर को आकर्षक कमीशन प्राप्त होता है। इसके लिए पहले कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद प्रमोट करना होगा। ज्वाइन आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है और यूजर को फिर जोड़ सकते है। जितना ज्यादा यूजरों को जोड़ने में सफल होंगें उतना ही ज्यादा कमीशन का लाभ प्राप्त होगा।

Best Credit Card Affiliate Program and Commission

Credit Cards ProviderCookie Period (Days)Commission
Amex- American Express7$200 per Sale
Indigo Platinum Mastercard5% per Sale
Capital Bank30$25 per Sale
Experian45Up to $100 per Sale
Luxury Cards30$405 per Sale

नोट: यूजर को मिलने वाले कमीशन का रेंज कम-अधिक भी समय-समय पर होता रहता है। कोई बार ऑफर जारी होने पर भी यह कमीशन ऊपर-नीचे होता है। इसलिए ऊपर दर्शाया गया कमीशन को फिक्स के तौर न समझे।

How to Get Credit Card?

यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो कोई सारी कंपनियां एवं बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड को सुविधा दिया जाता है। जिसे लेने के बाद लिमिटेड उपयोग कर पायेंगें। But, बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना है तो पहले उस बैंक में अकाउंट खोला लेना होगा। इसके बाद क्रेडिट कार्ड के लिए अपील कर सकते है। प्राइवेट बैंक में तो क्रेडिट कार्ड के लिए बार-बार कहा जायेगा की ले लीजिये। अभी ऑफर है आपके लिए,अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा,इसका ये लाभ और बहुत कुछ लेने के फाॅर्स किया जाता है। इसलिए प्राइवेट बैंक में तो क्रेडिट कार्ड लेना बहुत ही आसान है। बैंक के स्टाप द्वारा स्वयं ही यूजर को लेने के लिए बार-बार कहा जाता है।

Note: क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आवश्य अपनी फाइनेंसियल स्थिति देख लें। ताकि बाद में पछताना न पड़े।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्रेडिट कार्ड से क्या Unlimited Cash निकाला जा सकता है?

नहीं,सभी क्रेडिट कार्ड धारक को अलग-अलग लिमिट Transaction का फीचर दिया जाता है। इसलिए Credit Card में जितना भी लिमिट किया गया हो उतना ही Transaction किया जा सकता है।

Q. क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

इसे आप एक प्रकार का लोन भी कह सकते है जो कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

Q. क्या क्रेडिट कार्ड में Offers / Cashback आदि मिलता है?

हाँ,क्रेडिट कार्ड यूजर को Online shopping, Payment आदि में छूट भी दिया जाता है।

Q. Credit Card के लिए Bank कर्मचारी क्यों अधिक ध्यान देते हैं?

बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए यूजर से बहुत अधिक ब्याज एवं Service charges लिया जाता है। जिसका लाभ बैंक को सीधा होता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड के लिए हमेशा बैंक कर्मी योग्य कस्टमर को प्रोवाइड कराना चाहते हैं।

Q. क्रेडिट कार्ड से बैंक को कैसे लाभ होता है?

क्रेडिट कार्ड पर बैंक द्वारा बहुत अधिक ब्याज लिया जाता है। इसके अलावा कोई तरह के चार्ज सालाना लिया जाता है।

Q. क्या Axis Bank Credit card प्रोवाइड करता है?

हाँ,यदि आपका एक्सिस बैंक में अकाउंट है तो आसानी से क्रेडिट कार्ड बैंक से ले सकते है।

Q. क्या आँख बंद करके क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

नहीं, क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इसके कार्य प्रक्रिया को जाने,ब्याज,लिमिट आदि जान लेना चाहिए।

Q. अमेरिकन एक्सप्रेस भारत में उपयोग होता है?

इसे अमेरिका के जैसे देशों में Use किया जाता है। भारत में VISA, Master Card आदि का सेवा जारी किया गया है।

Q. क्या हमें क्रेडिट कार्ड का Affiliate करना चाहिए?

अगर आप करने में समर्थ है तो जरूर करे यह कोई गैर-क़ानूनी कार्य नहीं है।

1 thought on “Credit Card Affiliate Program 2023 | Join Affiliate Program”

Leave a Comment