क्या आप TEC (Telecentre Entrepreneur Course) Certificate Download करना चाहते है? अगर Common Service Centre VLE (CSC) के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो TEC Certificate की आवश्यकता होती है। इसके पश्चात ही CSC ID के लिए आवेदन कर सकते है। But, इसके लिए पहले यूजर को TEC के ऑफिसियल वेबसाइट (www.cscentrepreneur.in) में रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन करना होगा।
Name | TEC Certificate |
Authority by | CSC Academy |
Exam mode | online |
Registration Fee | Rs. 1479/- |
Official site URL | www.cscentrepreneur.in |
TEC Certificate क्या है?
CSC Academy द्वारा TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। जिसका आवश्यकता यूजर को CSC आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में होती है। कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के लिए कुछ वर्ष पहले आवेदक को TEC प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होती थी। But, अब किसी Individual के लिए CSC VLE अप्लाई हेतु पहले आवेदक के पास अपना TEC सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।
CSC TEC Certificate Download
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
- फिर,अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद Dashboard दिखाई देगा,जिसमें अपना नाम,भाषा आदि देख सकते है।
- इसके बाद ‘Download Certificate’ पर क्लिक करे।
नोट: अगर 1-2 दिनों पर भी सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं हो रहा हो तो कुछ दिनों के बाद पुनः कोशश करे।
Login कैसे करना है?
यदि आपने ऑफिसियल साइट में अकाउंट सफलता पूर्वक बना लिया है तो अब लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज को खोलें- http://www.cscentrepreneur.in/
- Again, ‘Login With Us’ बटन पर क्लिक करना है।
- Login और Register का बटन दिखाई देगा, जिनमें से “Login” बटन पर क्लिक करना है।
- अब, Username तथा Password को डालें और ‘Login’ बटन पर क्लिक करे।
पंजीयन एवं डाउनलोड प्रक्रिया-
Candidate को पहले ऑफिसियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन और पेमेंट करना होगा। यूजर को रजिस्ट्रेशन के वक्त लगभग 1479 रु० तक का चार्ज ऑनलाइन पेमेंट भी करना होगा इसके बाद लॉगिन कर ऑनलाइन एग्जाम भी देनी होगी। परीक्षा में सफल अभ्यार्थी को TEC Certificate Download करने का विकल्प प्रदान किया जायेगा। जिसमें क्लिक कर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है।
Important Links
Official Website | Click Here |
Home-Page (Our) | Get Here |
FAQs for CSC TEC Certificate Download 2023
हाँ, यदि सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है तो पहले ऑनलाइन एग्जाम को पास करना होगा।
TEC का फुल फॉर्म ‘Telecentre Entrepreneur Course’ और CSC का फुल फॉर्म ‘Common Service Centre’ होता है।
TEC में Candidate को दो परीक्षा देनी होती है जिसे ऑनलाइन माध्यम से अपने घर से भी लिख सकते है।
परीक्षा केंद्र कही नहीं दिया जाता है बल्कि आप अपने घर से ऑनलाइन टेस्ट एग्जाम दे सकते है।
जब पेमेंट करने के बाद लॉगिन करेंगे तो सैंपल सेट प्रदान किया जाता है। जिसे वेबसाइट के डैशबोर्ड में स्थित लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
TEC सर्टिफिकेट आप उसी दिन भी डाउनलोड कर सकते है,जिस दिन फाइनल परीक्षा सफलता पूर्वक पास किये है।
हाँ, आवेदन करने के बाद अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से जरूर बात कर लेना चाहिए।
ऑपरेटर अपने वॉलेट में मनी लोड नहीं कर सकता है। इसके लिए ऑपरेटर के एडमिन से अपील करनी होगी।
sir my csc cerficate is not downloading what is probleum my csc ID is TEC67761XXXX is it clear id sir please
Bilal Ahmad Tantray, I think, TEC67761XXXX is your TEC certificate number. Not CSC id
Sir my TEC Certificate not downloaded ,I cleared 10 steps online exam today,my id is TECH32882XXXXX,Please cgeck & give suggestion.
sir my tec certificate is download .but not open cscvle .plz update my mail id and mobile number