- ADVERTISEMENT -

CSC UTI PAN Card: VLE login, UTI e-PAN Card Download

- ADVERTISEMENT -

पैन कार्ड सर्विस में UTI तथा NSDL का ही ज्यादातर उपयोग किया जाता है। परन्तु इन दोनों में से भी UTI ही सबसे अधिक लोगप्रिय है। कॉमन सर्विस सेण्टर संचालक द्वारा UTI PAN Card सर्विस से ही ज्यादा पैन कार्ड बनाया जाता है। आज हम इस पोस्ट में CSC UTI यानि की ‘Common Service Center’ UTIITSL (UTI Infrastructure Technology and Services Limited) के बारे में जिक्र किया है। उदाहरण के लिए जैसे- लॉगिन करना,पैन कार्ड डाउनलोड,स्टेटस चेक आदि को शामिल किया गया है।

TopicCSC UTI
CompanyUTI Infrastructure Technology And Services Limited
CINU65991MH1993GOI072051
RequiredVLE ID
AlternativeNSDL
Websiteutiitsl.com

CSC तथा UTI क्या है?

CSC: जिसे कॉमन सर्विस सेण्टर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के सेवाएं जैसे- स्कीम आवेदन,कार्ड निर्माण,बिल भुगतान एवं अन्य बहुत से सर्विस को अप्लाई करने का सुविधा प्रदान करता है। But, किसी भी सर्विस का उपयोग करने के लिए पहले यूजर को लॉगिन करना होगा।

UTI: ये कंपनी खास कर पैन सर्विस के लिए अधिक जाना जाता है। लेकिन कंपनी का केवल पैन सर्विस में ही नहीं बल्कि आधार सर्विस,बिल पेमेंट,म्यूच्यूअल फण्ड आदि बिज़नेस में भी योगदान है। आज के समय यह एक मल्टी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी बन गयी है।

CSC DigiPay Application

CSC UTI Login कैसे करे?

यदि आपके पास सीएससी का आईडी मौजूद है या आप एक VLE है तो CSC UTI का PAN सर्विस को आसानी से उपयोग कर किसी भी ग्राहक का पैन कार्ड बना पाएंगे। लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज को खोलें- https://www.myutiitsl.com/panonlineservices/CSCLogin
  • जिसमें VLE User के विकल्प में स्थित “Click Here” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद CSC का लॉगिन पेज Open होगा। जिसमें अपना आईडी तथा पासवर्ड को डाल कर लॉगिन कर सकते है।

Download UTI e-PAN Card

अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या फिर किसी ओर रीज़न की वजह से e-PAN Card डाउनलोड ऑनलाइन करने के इच्छुक है तो हमनें नीचे बताया है की कैसे करना है।

  • इसके लिए पहले UTI के पोर्टल में स्थित इस लिंक में जाएँ- Download
  • जहाँ, पैन कार्ड नंबर को लिखें और जन्म तिथि के ऑप्शन में अपना Date of Birth का महीना और साल को पूरा लिखें।
  • अब, कैप्चा कोड ऑप्शन को सही भर लेना है और “Submit” पर क्लिक करे।
UTI PAN card download without CSC id
  • OTP वेरीफाई करना होगा जिसमें SMS या Email पर ओटीपी को प्राप्त कर सकते है।
  • ओटीपी सत्यापन करने के बाद 8.26 /- रु ० पेमेंट करना होगा।

नोट: GSTIN Number का विकल्प है परन्तु इसे लिखना आवश्यक नहीं है। इसलिए उस बॉक्स खाली भी छोड़ सकते है।

Usefully Links

UTIClick Here
Official websiteGet Here

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या कोई भी यूजर CSC UTI को लॉगिन कर सकता है?

नहीं, केवल जिनके पास CSC VLE का आईडी मौजूद है तो ही लॉगिन कर पायेंगें।

Q. क्या E-PAN कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी आईडी चाहिए?

इस कार्य के लिए किसी भी यूजर को लॉगिंन करने जरूरत नहीं है। बिना लॉगिन किये भी यूजर e-पैन कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

Q. अगर यूजर का मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तो क्या करे?

ऐसे स्थिति में यूजर को OTP वेरीफाई हेतु ईमेल का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वेरीफाई प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

Q. पैन कार्ड सुधार ऑनलाइन किया जा सकता है?

हाँ, आप UTI पैन कार्ड सर्विस के माध्यम से भी PAN डिटेल्स में सुधार कार्य को कर सकते है।

Q. सीएससी वीएलई को कितना भुगतान करना होता है?

प्रति पैन कार्ड के लिए 97 रु० वॉलेट से पेमेंट करने की आवश्यकता पड़ती है।

Leave a Comment