CUIMS (Chandigarh University Management System) जो चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट पोर्टल है। क्या आप भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने का सोच रहे है? या फिर Admission ले चुके है। Candidate ऑनलाइन माध्यम से भी कुछ कार्य जैसे- रजिस्ट्रेशन,CUIMS Login,उपलब्ध कोर्स, एडमिशन प्रकिया आदि कर सकते हैं। चूँकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में से एक है। जिसमें हर वर्ष (Year) हजारों स्टूडेंट्स विभिन्न कॉलेज में दाखिला (Admission) लेते है। इसके अलावा वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन करने के बाद यूनिवर्सिटी सबंधित जानकारी प्राप्त किया है।
Portal | Chandigarh University Management System |
University | Chandigarh University |
Founded | 2012 |
University Type | Private |
Official site URL | uims.cuchd.in |
CUIMS क्या है?
पंजाब राज्य में स्थित एक विश्वविद्यालय जिसे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है। यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट पोर्टल का नाम “CUIMS” रखा गया है। इसकी मदत से विद्यार्थी विभिन्न कॉलेज जो इस University के अंतर्गत में आता हो, प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकता है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का स्थापना 2012 में हुई है जो एक निजी विश्वविद्यालय (University) है। इसे UGC, AIU और IAU द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।
› JAA Lifestyle क्या है? जानें सभी जानकारियां।
CUIMS Login कैसे करे?
- सबसे पहले CUIMS Login पेज को खोल लें- https://uims.cuchd.in/uims/
- फिर, User ID को डालें और “Next” लिखे बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद पासवर्ड को भरे और पोर्टल में लॉगिन कर लें।
नोट: यदि लॉगिन आईडी नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर आईडी प्राप्त कर लें।
Chandigarh University (CUIMS) Registration
- पहले CUCHD वेबसाइट के इस पेज को Open कर लें- https://www.cuchd.in/admissions/
- फिर, नाम,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर आदि को सही से भर लें।
- प्रोग्राम को सेलेक्ट करे जिसमें इंटरेस्टेड हो और Date of Birth को चुन लें।
- Then, “Register” के बटन पर क्लिक करे।
CUCHD Blackboard Login
यदि आपने सफलता पूर्वक पंजीकरण कर लिया है तो लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करे। जिससे आसानी से Login कर पायेंगें।
- सबसे पहले Blackboard लॉगिन लिंक के पेज को Open करना है- https://cuchd.blackboard.com/
- फिर, ‘User Name’ और ‘Password’ को बॉक्स में लिखें।
- इसके बाद ‘Sign In’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
Chandigarh University में उपलब्ध प्रोग्राम-
- Agricultural Science
- Applied Health Science
- Animation & Film Production & Visual Arts
- Architecture Design and Planning
- Arts
- Biotechnology
- Commerce
- Business Management
- Computing
- Design
- Engineering
- Education
- Hotel Management
- Industry Sponsored Program
- Legal Studies
- Journalism and Mass Communication
- Nursing
- Pharma Science
- Science
- Study Aboad Programs
Chandigarh University Application Apply
1. सर्वप्रथम CUCET में रजिस्टर करना होगा।
2. रजिस्टर करने के cucet.cuchd.in पेज में जाएँ। जिसमें Name,Email,Contact Number और City नाम Details भरे।
3. जिस कोर्स में एडमिशन लेना है उसे सेलेक्ट कर लें और अपना प्रोफाइल भी बना लें।
4. जब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होने के बाद कन्फर्म के लिए SMS / Email से कन्फर्म करे।
5. फिर, E-Prospectus डाउनलोड करे और ऑनलाइन Fee Pay करना होगा।
स्टूडेंट फीडबैक सबमिट करे
यदि किसी स्टूडेंट को अपनी प्रतिक्रिया को सबमिट करना है तो ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Student Feedback’ पेज को खोलें। इसके बाद पहले नाम और फीडबैक बॉक्स में लिखें। इसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना है। सबंधित विभाग द्वारा आपके फीडबैक पर ध्यान दिया जायेगा। यूजर के फीडबैक के आधार पर छोटी-छोटी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाता है।
Register for CUCET online
- पहले CUCET Register पेज को Open कर लें।
- Student का Name,Email ID,Mobile No,City नाम को लिखें।
- Discipline और Program को सेलेक्ट करे।
- After, स्टूडेंट का जन्म की तारीख को चुने और “Register’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद University से Notification को SMS / Email या Call द्वारा सूचित किया जायेगा।
General Enquiry Form Submit प्रक्रिया-
- सर्वप्रथम CUCHD के इस इस लिंक में जाएँ- https://www.cuchd.in/contact/general_query.aspx
- First Name,Middle और Last Name को लिखें।
- इसके बाद Other Information Details में Mailing Address,Phone No,E-Mail Address और Question/Queries आदि डिटेल्स को भरे।
- अब, “Submit” पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
Contact Details of CUIMS Department
- Toll Free Number: 1800121288800
- General Helpline: +91-160-3051003
- Email ID: admission@cumail.in
- Address: Chandigarh University NH-95 Chandigarh-Ludhiana Highway,Mohali (Punjab)
Official Website | Click Here |
Our Home Page | Get Here |
FAQs for Chandigarh University (CUIMS) 2022
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से सबंधित ऑनलाइन कार्य जैसे- एडमिशन,आवेदन,यूनिवर्सिटी के नये अपडेट प्राप्त करना आदि के लिए उपयोग किया जा सकता है।
यदि आपको किसी प्रकार के समस्या हो रही हो और हेल्प लेना चाहते है तो संपर्क विवरण से कांटेक्ट जरूर करे।
हाँ, यदि आप हॉस्टल में रहना चाहते हो तो रह सकते है। विभाग द्वारा हॉस्टल की सुविधा शुरू किया गया है। अधिक जानकारी के लिए हॉस्टल के प्रभारी से जरूर मिलें।
CUCET का फुल फॉर्म Chandigarh University Common Entrance Test होता है।
CU भारत के Best Private University में से एक है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध है स्टूडेंट अपने रूचि से आधारित कोर्स को कर पायेंगें।
CUIMS का फुल फॉर्म- ‘Chandigarh University Information Management System’ होता है।
ऐसे परिस्थिति में यूनिवर्सिटी में जा कर अपनी समस्या के बारे में बतायें। क्योंकि हेल्पलाइन से भी ज्यादा मदद यूनिवर्सिटी के ऑफिस से ही मिल सकती है।
Registration cancel केसे करें