Cyber Treasury MP: Registration, Login and Challan Report

मध्य प्रदेश राज्य के फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा ‘Cyber Treasury’ सर्विस को उपलब्ध किया गया है। जिसमें यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की मदद से पंजीकरण कर सकता है। सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद Cyber Treasury MP पोर्टल में लॉगिन करना होगा। लॉगिन के पश्चात Challan Search,Refund Request,Status Tracking,e-Challan Report आदि सेवाएं का कार्य किया जा सकता है।

Madhya Pradesh Cyber Treasury Portal 2024

StateMadhya Pradesh
Department byFinance Dept. of MP
BeneficiaryCitizens and Institution
Website URL (official)mptreasury.gov.in

मध्य प्रदेश साइबर ट्रेज़री क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य के ‘Directorate of Treasuries & Accounts, Finance’ विभाग ने ई-चालान भुगतान एवं Treasury सबंधित इन्फॉर्मेशन एवं कार्यप्रणाली सिस्टम को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध किया है। ताकि इसके उपयोगकर्ता को सबंधित-कार्य को आसानी से कर सके। इच्छुक उम्मीदवार के लिए सलाह है की वह पहले अपना अकाउंट बनाने के बाद ही लॉगिन हेतु कोशिश करे।

Madhya Pradesh IFMS Employee Portal

User Registration Form

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://mptreasury.gov.in/MPCTP/portal.htm?actionFlag=getRegistrationOptions&registered=N
  2. फिर, User id,Password,Confirm Password को लिखें और Security Question को चुनें।
  3. तथा आंसर को भर लें और कन्फर्म में दोबारा डालें।
  4. User Type में अपने अनुसार Citizen या Institution में से किसी एक सेलेक्ट करे। जिससे आप रेलेटेड है।
Registration on cyber treasury mp
User registration form
  1. उपलब्ध विकल्पों में से अगर आपने Citizen को सेलेक्ट किया है तो User Details को भरना होगा।
  2. जिसमें- नाम,प्रोफेशन को लिखें एवं आईडी टाइप में- आधार,राशन कार्ड,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक सेलेक्ट करे जिसका विवरण देना चाहते है।
  3. ईमेल,पता,मोबाइल नंबर,पिन कोड आदि को लिखें। इसके अलावा चुनें गए डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करे।
  4. OTP Generate के लिंक बटन पर क्लिक OTP डाल कर वेरीफाई कर लें।
Registration process on portal
  1. इसके बाद Department चालान डिटेल्स में डिपार्टमेंट नाम चुनें,रजिस्ट्रेशन नंबर को लिखें तथा जिला को सेलेक्ट करे।
  2. ऑफिस को चयन करना है। Add Department के ऑप्शन से Add कर सकते है।
  3. कैप्चा कोड को भर लेना है और ‘Terms and Conditions’ को चेक मार्क करे।
  4. अब, “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
User register at mptreasury.gov.in

Login on MP Cyber Treasury Portal

यदि आपने Successfully रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अपने लॉगिन आईडी से Login कर सकते है। लॉगिन हेतु निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • फर्स्ट में Cyber Treasury MP के ऑफिसियल साइट के इस लिंक को खोलें- https://mptreasury.gov.in/MPCTP/portal.htm?viewName=signIn&registered=N
  • फिर, अपना ‘User ID’ और ‘Password’ को लिखें।
  • इसके बाद कैप्चा को बॉक्स में डालें तथा “Login” बटन पर क्लिक करे।
User login on cyber treasury

Challan Report Search

  1. इसके लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज में जाएँ- Get Here
  2. Again, Challan Type,Treasury Name,Challan Date,Bank आदि को सेलेक्ट करे।
  3. इसके पश्चात ‘Generate Report’ बटन पर क्लिक करे।
  4. Then, Challan No,CIN,Date,Bank,Depositor,Amount,Scroll Number,URN और Status देख सकते है।
Challan search

अपना फीडबैक सबमिट करे-

फीडबैक की सुविधा प्रदान करना एक अच्छा विकल्प है यूजर के प्रॉब्लम की जानकारी जानने के लिए। क्योंकि फीडबैक की माध्यम से ही यूजर अपनी समस्या या सुझाव को विभाग को ऑनलाइन भेज सकता है। यदि आप भी मध्य प्रदेश स्टेट के साइबर ट्रेज़री से सबंधित अपनी प्रतिक्रिया देने के इच्छुक है तो सबसे पहले Feedback Form में जाएँ। जहां पर ईमेल,मोबाइल,नाम,सब्जेक्ट और अपना मैसेज को लिख कर “Submit” बटन पर क्लिक करे।

Note: OTP भी वेरीफाई की आवश्यकता होगी तो जरूर करे। अन्यथा आपका फीडबैक प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगा।

Important Links

UserRegistration | Login
Official websiteVisit Here

FAQs for Madhya Pradesh Cyber Treasury Portal 2024

Q. क्या चालान का रिपोर्ट बिना लॉगिन किये भी देख सकते है?

हाँ, Challan का रिपोर्ट देखने के लिए लॉगिन करने का आवश्यकता नहीं होती है। कोई भी यूजर उपलब्ध विकल्पों को चुन कर रिपोर्ट को देख सकता है।

Q. क्या पोर्टल में अन्य राज्य के रिपोर्ट भी चेक कर पायेंगें?

चूँकि, पोर्टल को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है। इसलिए इसमें केवल MP का ही डाटा रिपोर्ट उपलब्ध है।

Q. आखिर अन्य राज्य का यूजर रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं कर सकता है?

क्योंकि पंजीकरण प्रक्रिया में पता और डॉक्युमेंट्स को दर्शाना होगा। इसलिए अन्य स्टेट के उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन नहीं कर पायेंगें।

Q. Cyber Treasury पोर्टल में Treasury कोड विवरण है?

हाँ, मध्य प्रदेश Cyber ट्रेज़री की साइट में Treasury Code Rules को भी उपलब्ध किया गया है।

Q. कोई शिकायत हो तो क्या करे?

इसके लिए यूजर ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कर सकता है। इसके अलावा विभाग के सबंधित अधिकारियों को भी सूचित किया जा सकता है।

Q. पुरानी चालान को क्या प्रिंट कर सकते है?

हाँ, CRN या CIN सेक्शन से आसानी से डाउनलोड या प्रिंट कर निकाल सकते है।

Was this article helpful?
YesNo

Leave a Comment