क्या आपने डीमैट अकाउंट (Demat Account) खोल लिया है? अगर आपका उत्तर हाँ है तो बहुत अच्छी बात है। क्योंकि डीमैट खाता होना बहुत ही महत्तपूर्ण होता है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी का शेयर खरीद-बिक्री आदि कार्य को कर सकते है। ट्रेडिंग तथा निवेश जैसे कार्य के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है। जिसे विभिन्न कंपनी एवं बैंक द्वारा खाता खोलने का सुविधा प्रदान करते है।
Topic | Demat Account |
Category | Finance |
Usefully | Invest and trade |
Beneficiary | Any individual |
What is Demat Account?
डीमैट अकाउंट को आसान शब्दों में कहे तो ये एक ऐसा खाता है जो किसी भी व्यक्ति को शेयर मार्केट में निवेश करने, ट्रेडिंग करने या आईपीओ में इन्वेस्ट करने का सुविधा प्रोवाइड करता है। इस प्रकार के अकाउंट को बनाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स जैसे- बैंक खाता,पैन कार्ड,आधार कार्ड आदि प्रमुख है।
यदि आपका भी रूचि निवेश करने या स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने का है तो पहले डीमैट अकाउंट तो Open करना होगा। जिससे यूजर किसी भी कंपनी में शेयर खरीद कर Investment कर सकता है।
Important Documents for Demat Account
- PAN Card
- Aadhar Card
- Bank Passbook
- Photo
- Candidate Signature
- Mobile Number
Top leading brokerage companies
- Zerodha
- Upstox
- ICICI Securities
- Axis Securities
Zerodha: भारत का टॉप ब्रोकर कंपनी में एक है। जिसमें कोई Individual अपना अकाउंट खोल सकता है। अपना अकाउंट को अपने स्मार्ट फ़ोन से भी आसानी से कंपनी के मोबाइल ऐप से खोल सकते है।
Upstox: यह भी एक स्टॉक मार्केट ब्रोकर कंपनी है जो यूजर को आसान स्टेप से डीमैट खाता खोलने में मदद करता है। इसके मोबाइल ऐप से भी सभी कार्य को कर पायेंगें।
ICICI Securities: इसे ICICI बैंक द्वारा प्रस्तुत किया गया है। जिसमें Demat Account Open करने के बाद विभिन्न कंपनी में शेयर खरीद सकते है। इसे “ICICI Direct” के नाम से भी जाना जाता है।
Axis Securities: एक्सिस बैंक द्वारा भी निवेश एवं शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग के लिए सुविधा उपलब्ध कराता है। यदि आपका अकाउंट भी एक्सिस बैंक में है तो बैंक की तरफ से जरूर डीमैट अकाउंट खोलने के लिए Recommend किया जाता होगा।
Frequently Asked Questions (FAQs):
नहीं, डीमैट अकाउंट खोलने के लिए यूजर का उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
बिलकुल, उम्मीदवार का खाता चालू रहना आवश्यक है। अन्यथा Fund Add करने में भी दिक्क्त होगी।
कंपनी या बैंक द्वारा कोई बार ऑफर के तहत फ्री में डीमैट खाता खोला जाता है। अन्यथा आपको कुछ चार्ज देना होगा। चूँकि सभी ब्रोकर का अलग-अलग चार्ज रहता है।
फण्ड ऐड करने के लिए UPI,नेट बैंकिंग,NEFT/RTGS/IMPS आदि विकल्प से पेमेंट कर Add कर सकते है।
यदि शेयर बाजार में निवेश करने में रूचि रखते है तो जरूर डीमैट अकाउंट खोल लेना चाहिए।