Digipay: Available Services List and CSC Related Information

कॉमन सर्विस सेण्टर की जब भी बात होती है AEPS यानि की आधार द्वारा पैसा निकासी का जिक्र जरूर किया जाता है। क्योंकि आज के समय में AEPS एक बहुत ही अच्छा सुविधा प्रणाली है। जिससे किसी भी व्यक्ति का अपने बायोमेट्रिक वेरीफाई करने के बाद कैश प्राप्त कर सकता है। But, यह सिस्टम उन्हीं लोगों के लिए है जिनका आधार बैंक से लिंक हो। अन्यथा यह सुविधा ग्राहक का खाता बैलेंस चेक या निकासी नहीं किया जा सकता है। CSC Digipay की मदद से भी ये सभी कार्य को किया जा सकता है।

ApplicationDigiPay
UserVLE (CSC)
Required User id and Password
AvailableAndroid & Window
Websitedigipay.csccloud.in

What is Digipay?

Common Service Center (CSC) द्वारा उपलब्ध किया गया सर्विस है जो AEPS अर्थात Aadhaar Enabled Payment System है। इसका नाम सीएससी द्वारा “DigiPay” नाम रखा है। जिसका उपयोग बैलेंस चेक,जमा,निकासी तथा मिनी स्टेटमेंट आदि कार्य के लिए किया जाता है। क्या आप एक CSC VLE है तो अपने आईडी से इस सर्विस का लाभ उठा सकते है।

Digipay

Available Services on DigiPay

  • Balance Enquiry
  • Mini Statement
  • Cash Withdrawal
  • Deposit

Balance Enquiry: इससे आप किसी भी ग्राहक का बैंक खाता बैलेंस को चेक कर पायेंगे। बस, शर्ते यह है की ग्राहक का बैंक खाता आधार से लिंक हो और Biometric Authentication होना चाहिए।

Mini Statement: इस सर्विस की मदद से किसी भी यूजर का आधार के Authentication से खाता का स्टेटमेंट को निकाल कर देख पायेंगें।

Cash Withdrawal: अगर कोई खाता धारक बैंक जाएँ बिना ही कैश निकालना चाहता हो तो ये सर्विस वैसे यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी है। क्योंकि इसकी मदद से आसानी से अपने फिंगर से पैसा निकासी किया जा सकता है।

Deposit: सामान्यतः बहुत से खाताधारक अपना सेविंग का पैसा को बैंक खाता में जमा करना चाहते है। परन्तु काफी दुर या बैंक में होने वाली भीड़ की वजह से जमा करने में दिक्क्त समझते है। ऐसे ही लोगों के लिए AEPS Deposit सुविधा बहुत ही अच्छा है जिसे किसी भी सीएससी सेण्टर से करा सकते है।

NVSP Voter Portal Registration

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या DigiPay का वेब लॉगिन विकल्प है?

अभी तक तो CSC द्वारा Web Login का सुविधा उपलब्ध नहीं किया गया है। जो की हमारे नज़र में एक कमी रूप में देखा जाना गलत नहीं है।

Q. क्या कोई भी यूजर इसका उपयोग कर सकता है?

नहीं, केवल इसका उपयोग CSC संचालक ही कर पायेंगें। क्योंकि इसके लिए यूजर को लॉगिन आईडी की आवश्यकता होती है।

Q. मोबाइल ऐप में लॉगिन करते वक्त बायोमेट्रिक सत्यापन जरुरी है?

जब भी ऐप पर लॉगिन करने का कोशिश करेंगें तो VLE का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करना आवश्यक है।

Leave a Comment