- ADVERTISEMENT -

Digital Marketing – Benefits and Changing in Marketing Strategies

- ADVERTISEMENT -

डिजिटल मार्केटिंग शब्द आज के समय में बहुत प्रचलित है। इसका प्रमुख कारण का है इसमें हाई ग्रोथ का होना। क्योंकि दुनिया धीरे-धीरे डिजिटल की ओर तेजी से बढ़ रही है। जिसका परिणाम स्वरूप Digital Marketing क्षेत्र में भी उछाल देखने को मिल रहा है। भविष्य में अच्छा अवसर आने की सम्भवना की वजह से विभिन्न इंस्टिट्यूट में इस कोर्स के तहत जानकारी लोगों को दी जा रही है। आधुनिक इंटरनेट के बढ़ते रफ़्तार को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा करियर विकल्प बन गया है।

Digital marketing

What is Digital Marketing?

इंटरनेट की बढ़ती दुनिया में लोगों ने अपने व्यवसाय या प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से ग्राहकों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। डिजिटल माध्यम का सहारा लेकर किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के प्रक्रिया को Digital Marketing के तौर पर समझ सकते है। चूँकि, ऑनलाइन क्षेत्र में उछाल आने की कारण डिजिटल मार्केटिंग ओर अधिक बेनिफिट मिल रहा है।

Benefits of Digital Marketing

  • आसानी से ऑनलाइन माध्यम उपब्लध।
  • टारगेट ग्राहकों तक पहुंच।
  • कम से कम बजट में शुरुआत।
  • छोटा-बड़ा सभी तरह के बिज़नेस के लिए उपयोगी।
  • अधिक-अधिक कस्टमर तक प्रोडक्ट की पहुंच।
  • बहुत ही कम मेहनत से लाभ मिलना।

Changes in Marketing

पहले के समय में अर्थात कुछ वर्षों पहले मार्केटिंग करने का तरीका अलग था। जिसमें किसी भी Product या Business को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न साधन जैसे- बैनर,प्रचार हेतु रैली,सभा,विभिन्न प्रोग्राम,पोस्टर आदि से किया जाता था। जिसमें समय और मेहनत ज्यादा लगता था और लिमिट लोगों तक ही पहुंच पाता था। परन्तु आज के समय में मार्केटिंग करने का तरीका में बहुत अधिक बदलाव किया गया है। जिसमें इंटरनेट का सबसे अधिक योगदान है जो डिजिटल मार्केटिंग प्रक्रिया को आसान और फायदेमंद कर दिया है। अब, ऑनलाइन विज्ञापन,Sponsorship,Affiliate,ब्रांड प्रमोशन आदि से किया जा रहा है।

Frequency Asked Questions (FAQs):

Q. विज्ञापन के लिए क्या गूगल Ads का उपयोग करना चाहिए?

हाँ, Advertising के लिए Google Ads एक अच्छा ऑप्शन है। जिसमें इंटरेस्टेड यूजर को टारगेट किया जा सकता है।

Q. डिजिटल मार्केटिंग में किसका फायदा होता है?

लगभग सभी को जैसे-विज्ञापन करने वाला,कराने वाले और ग्राहक को लाभ होता है। क्योंकि करने वाले को पैसा मिलता है,कराने वाले को नया कस्टमर मिलते है तथा ग्राहक को आसानी से उससे सबंधित जानकारी मिलती है।

Q. क्या ऑनलाइन माध्यम से भी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किया जा सकता है?

बिलकुल, इच्छुक यूजर ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध प्लेटफॉर्म में कोर्स हेतु ज्वाइन कर सकते है।

Leave a Comment