Meri Fasal Mera Byora Payment Status, मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस

हरियाणा राज्य सरकार ने किसानों के हित एवं सुविधा के लिए कोई प्रकार के स्कीम को शुरू किया है। राज्य के किसानों के सुविधा हेतु “Fasal Haryana” पोर्टल को भी उपलब्ध किया गया है। पोर्टल के माध्यम से सरकारी सेवाएं और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। पोर्टल को ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा‘ के नाम से भी जाना जाता है। जिसे हरियाणा राज्य के Department of Agriculture and Farmers Welfare द्वारा जारी किया गया है। हरियाणा राज्य तथा पड़ोसी राज्य के किसान ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है।

Fasal Haryana (Meri Fasal Mera Byora) 2023

पोर्टलफसल हरियाणा (मेरी फसल,मेरा ब्यौरा)
राज्य हरियाणा
टोल फ्री नंबर 1800 180-2060
लाभार्थीराज्य और पड़ोसी स्टेट के किसान
विभाग कृषि विभाग
Official site URLfasal.haryana.gov.in

फसल हरियाणा क्या है?

फसल हरियाणा जिसे स्टेट गवर्नमेंट के Agriculture विभाग द्वारा जारी किया है। जो किसानो के फसल सबंधित ऑनलाइन योजना कार्य के लिए पोर्टल का उपयोग आसानी से किया जा सके। हरियाणा के किसान के अलावा पड़ोसी राज्य जैसे- पंजाब,राजस्थान,उत्तरप्रदेश आदि के किसान भी पंजीकरण कर सकते है। But, इस साइट को अधिकतर आवेदक “Meri Fasal Mera Byora” नाम से भी जानते है। पोर्टल के द्वारा सरकारी सुविधाएँ,खेत ब्यौरा,खाद,बीज,फसल के पैदवार प्रक्रिया,कृषि उपकरण और अन्य जानकारी भी किसान भाई जान सकते है।

हरियाणा छात्रवृत्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

Fasal Haryana में Registration कैसे करे?

यदि आप एक किसान है या फिर अन्य किसी किसान का पंजीयन करना चाहते है। किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिसमे हरियाणा के किसान और पड़ोसी राज्य के किसान के लिए अलग-अलग पंजीकरण करना होगा। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • सबसे पहले “Fasal Haryana के ऑफिसियल साइट के इस लिंक को खोले- https://fasal.haryana.gov.in/farmer/farmerlogin
  • मोबाइल नंबर को दर्ज करें और OTP को Verify करें।
  • किसान का व्यक्तिगत विवरण भरें।
  • ट्यूवेल विवरण और बैंक खाता विवरण को भी भरें।
  • इसके बाद I Agree और “जारी रखे” पर क्लिक करना होगा।
  • जमीन विवरण और फसल की जानकारी को भी भरें।
  • फिर, पेमेंट करना होगा और प्रिंट आउट निकाल लें।
fasal Haryana registration process

पंजीकरण का प्रिंट आउट निकालें-

  1. पहले मेरी फसल, मेरा ब्यौरा Official साइट के इस पेज को Open करें- https://fasal.haryana.gov.in/farmer/userprint |Click Here|
  2. फिर, ऋतु को चुने, किसान का नाम,मोबाइल नंबर और बैंक खाता संख्या को डालें।
  3. Then, “प्रिंट करे” पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल लें।

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड हो।
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर आवेदक का हो।
  • जमींन के रशीद होना चाहिए।

फसल हरियाणा (मेरी फसल, मेरा ब्यौरा) पोर्टल की विशेषताएँ-

फसल हरियाणा पोर्टल की उपयोग कर बहुत से कार्य ऑनलाइन किया जा सकता है। ये पोर्टल खास किसानो के सुविधा के लिए जारी किया गया है। नीचे कुछ बिंदु दिया गया है जो पोर्टल के विशेषताएँ दर्शाता है-

  • किसान आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है।
  • फसल पंजीकरण,खेत का ब्यौरा जान सकते है।
  • किसानों को एक ही स्थान पर सभी सरकारी सुविधा की उपलब्ध होना।
  • कृषि से सबंधित समस्या का निवारण और जानकारी प्राप्त करना।
  • मंडी,कटाई,बुआई,पैदवार की जानकारी मिलना।
  • किसी प्रकार के आपदा पर सहायता मिलना।
  • बीज,खाद,कृषि कार्य के उपकरण का उपलब्ध करना।
  • ई फसल क्षति पूर्ति के लिए सूचना विभाग को पहुँचाना।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने का सुविधा।

Meri Fasal Mera Byora में Bank Details बदलें?

1. सर्वप्रथम Fasal Haryana साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://fasal.haryana.gov.in/farmer/bankaccountchangelogin

2. फिर, मोबाइल नंबर को डालें और Captcha कोड को भी भरे।

3. इसके बाद “जारी रखें” पर क्लिक करे। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा। उसे डालें और Verify करें।

4. यदि बैंक विवरण वेरीफाई है,तो Already Verify Bank Details का नोटिस दिखाई देगा।

5. अगर बैंक डिटेल्स गलत है तो Edit कर सही सुधार सकते है।

फसल का पेमेंट स्टेटस चेक करे?

  • फर्स्ट में e Kharid पोर्टल की इस पेज को खोल लें- https://ekharid.haryana.gov.in/login
  • फिर,”Farmer Record” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद किसान को “Farmer Mobile No” को सेलेक्ट करना है।
  • इसके अलवा Gate Pass ID,Registration ID और J Form Details में से भी किसी एक को चुन सकते है।
  • कैप्चा कोड को सही से डालें और “Proceed” पर Click करे।
  • अब,मोबाइल नंबर को भरे और “Search” पर क्लिक करे।

UHBVN Haryana बिजली चेक प्रक्रिया।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा गेट पास डाउनलोड

  1. पहले Meri Fasal, Mera Byora वेबसाइट के होम पेज में जाएँ।
  2. होम पेज में स्थित “मंडी वार गेट सूची” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद जिला नाम,फसल,मंडी,MM/PC/SY और Date को सेलेक्ट कर लें।
  4. सभी विकल्प को चुन लेने के बाद “View List” पर क्लिक करे।
  5. अब,आप किसान का नाम,फार्मर आईडी,गेट पास आईडी आदि का विवरण देख सकते हो।

Fasal Haryana विभाग के सम्पर्क विवरण

  • टोल फ्री नंबर: 1800-1802117, 18001802060
  • फ़ोन नंबर: 0172-2571553, 2571544, 0172-2563242
  • मेल: mfmb-agri@hry.gov.in, hsamb.helpdesk@gmail.com
  • पता: कृषि भवन,सेक्टर-21,पंचकूला-134117

Usefully Links

किसान पंजीयनहरियाणा राज्य | पड़ोसी राज्य
Official WebsiteClick Here

Fasal Haryana Portal से Related FAQs:

Q. फसल हरियाणा (Fasal Haryana) किसके लिए उपयोगी है?

हरियाणा राज्य के किसानों और पड़ोसी राज्य के किसानों के लिए उपयोगी है।

Q. क्या पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य है?

हाँ, पंजीयन प्रक्रिया में मोबाइल नंबर की जरूरत भी होती है क्योंकि OTP Verify के लिए अनिवार्य है।

Q. फसल हरियाणा पोर्टल को और किस नाम से जाना जाता है?

पोर्टल को अधिकतर व्यक्ति “मेरी फसल, मेरा ब्यौरा” नाम से भी जानते है।

Q. क्या फसल हरियाणा पोर्टल में पंजीयन करना अनिवार्य है?

हाँ, आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदक को पहले पंजीकरण करना पड़ेगा। इसके पश्चात आवेदन के प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।

Q. पड़ोसी राज्य के किसान जिनकी जमींन हरियाणा राज्य में हो,वे आवेदन के योग्य हैं?

हाँ,वैसे लोग भी आवेदन कर सकते है,जिसका जमीन हरियाणा राज्य में स्थित हो।

Q. क्या फसल को मंडी में बेचने के लिए गेट पास जरुरी है?

अगर आप फसल के पैदवार को मंडी में बेचना चाहते है तो पहले गेट पास जरूर बना लें और फिर मंडी में जाएँ।

Q. ई-क्षतिपूर्ति लॉगिन फॉर्म में कितने और कौन से विकल्प मौजूद हैं?

पोर्टल में Login हेतु पीपीडी,एमएफएमबी आईडी एवं मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिया गया है। यूजर अपने सुविधा तथा उपलब्ध आईडी की मदत से लॉगिन करे।

Q. ‘समृद्ध किसान,हमारी पहचान’ इसका क्या तात्पर्य है?

किसान अपने कार्य से सफल होकर उन्नति की बढ़े तो किसान की पहचान ओर अधिक बढ़ती है। इस कथन से किसानों के प्रोग्रेस को कहा गया है।

Q. क्षतिपूर्ति हेतु मांगें गए आवेदन सभी किसानों के लिए है क्या?

नहीं, उन्ही किसानों को लाभ दिया जायेगा जिसकी फसल ख़राब हुई हो।

Q. पड़ोसी स्टेट के आवेदक क्या एक ही रजिस्ट्रेशन लिंक से कर सकते है?

चूँकि, विभाग ने इसके लिए अलग-अलग पंजीयन प्रक्रिया के लिए लिंक उपलब्ध किया है,जहाँ से पंजीयन करे।

9 thoughts on “Meri Fasal Mera Byora Payment Status, मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस”

  1. Mera Bank vijya bank ke merge hone se maine wo pahle Wale acc.no dal diye Jo ki ab vo Bank of Baroda mai merge ho gaya meri fasal bajre heavy rain ke kaaran hetu khrab ho gayi to mai Bob bank ke acc.no ab kaise dalu karpya karke meri help ki jaye rambi s/o Satbir AAP se request karta hu karpya Mera solution kare thank you

    Reply

Leave a Comment