What is GPS? Benefits, Used and GPS System Full Form

जब भी Location Tracking की बात होती है तो GPS का नाम भी जरूर लिया जाता है। जीपीएस सिस्टम को ट्रैकिंग के लिए बेस्ट तरीका माना जाता है। इसलिए जीपीएस का उपयोग विभिन्न कार्य में लोकेशन ट्रैक करने के लिए उपयोग होता है। क्या आप GPS से सबंधित जानकारी जानने के लिए उत्सुक है तो यह पोस्ट आपके लिए Useful साबित हो सकता है। वैसे तो लोकेशन ट्रैकिंग के अन्य भी माध्यम है परन्तु इस लेख में जीपीएस सबंधित इन्फॉर्मेशन शेयर किया गया है।

TopicGPS (Global Positioning System)
ServicesLocation tracking system
UserAny person or Individual

What is GPS System?

जीपीएस इंग्लिश का संक्षेप शब्द है जिसका फुल फॉर्म ‘Global Positioning System‘ होता है। यह एक ऐसा सिस्टम है जिससे पृथ्वी के किसी भी क्षेत्र को सेटेलाइट के माध्यम से ट्रैकिंग का कार्य किया जाता है। इस क्रांति को पहले अमेरिका में उपयोग किया जाता था जो केवल देश के सेनाओं द्वारा ही उपयोग होता था। बाद में इसे सभी लोगों के लिए प्रदान किया गया। आज के समय में जीपीएस डिवाइस का Use भी कर सकते है।

gps

Benefits of GPS Features

  • पुलिस द्वारा निगरानी कार्य।
  • पृथ्वी में होने वाले विपदा पर नजर रखना।
  • अपराधी या किसी व्यक्ति का लोकेशन ट्रैक करना।
  • किसी भी स्थान का पता लगाना।
  • इसके अलावा मेडिकल,इंटरनेट,गेम्स आदि सेक्टर में उपयोग किया जाता है।

SaleForce CRM Services Info.

Why Needed?

दुनिया में लगातार टेक्नोलॉजी क्षेत्र में तेजी देखने को मिल रही है। इसका कारण है विभिन्न प्रकार के उपकरण विकसित होना। जीपीएस भी टेक्नोलॉजी का ही एक सक्सेस डिवाइस सिस्टम है जो अलग-अलग कार्यों में यूजर को हेल्प करता है। जीपीएस का उपयोग आज के टाइम बहुत से क्षेत्र में अच्छे से किया जा रहा है।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या मोबाइल में भी GPS का सुविधा रहता है?

हाँ, अगर आपका स्मार्ट फ़ोन है तो जरूर उसमें जीपीएस का भी फीचर दिया गया है। आप इसे आसानी से ON/ OFF कर सकते है।

Q. GPS का Full Form क्या होता है?

GPS का फुल फॉर्म ‘Global Positioning System’ होता है।

Q. क्या कोई भी Individual जीपीएस का उपयोग कर सकता है?

हाँ, पहले इसका उपयोग केवल पुलिस करती थी,But आज के समय में कोई व्यक्ति चाहे तो Use कर सकता है।

Leave a Comment