Haryana Ration Card Download, हरियाणा राशन कार्ड पोर्टल में लॉगिन

Haryana Ration Card: हरियाणा खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने अपने राज्य के निवासियों के लिए राशन सबंधित ऑनलाइन कार्य को पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत किया है। जिसका उपयोग स्टेट के राशन लाभुक भी उपलब्ध सबंधित कार्य को कर सकते है। जिसमें राशन कार्ड विवरण,सदस्य जोड़ना,डिटेल्स में सुधार,पता में बदलाव आदि कार्य कर पायेंगें। राशन वितरण योजना आज के समय में भी कितना मददगार है हम सब जानते ही है।

Haryana State Ration Card Portal 2023

PortalHaryana Ration Card/ EPDS Haryana Food
StateHaryana
ServicesRation card related services
Total ration card3507040+
BeneficiaryRation card holder and members
Official site URLepds.haryanafood.gov.in

EPDS Haryana Portal क्या है?

खाद्य,नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले डिपार्टमेंट (Food,Civil Supplies and Consumer Affairs Department) द्वारा राशन कार्ड से सबंधित कार्य को ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया गया है। क्या आप भी हरियाणा राज्य के राशन लाभार्थी है? अगर आपका जवाब हाँ है तो आपको बता दें की EPDS हरियाणा पोर्टल का उपयोग कर राशन सबंधित कार्य को ऑनलाइन ही कर सकते है।

Haryana Ration Card Download

यदि आप अपने घर-परिवार का राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो कुछ आसान स्टेप को अनुसरण करके कर सकते है।

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- http://epds.haryanafood.gov.in/search-rc
  2. अपना परिवार आईडी (Family id) को लिखें और कैप्चा कोड को भरे।
Haryana ration card download
  1. इसके बाद “Get Member Details” बटन पर क्लिक कर दें।
  2. अब, परिवार के किसी सदस्य नाम को सेलेक्ट करे तथा “Send OTP” बटन पर क्लिक करे।
  3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा उसे डालें और वेरीफाई करे।
  4. Then, राशन का कुछ-कुछ विवरण दिखाई देगा एवं डाउनलोड का लिंक भी उपलब्ध होगा। जिस पर क्लिक कर डाउनलोड कर पायेंगें।
ration card download Haryana

राशन कार्ड पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया

  1. लॉगिन हेतु सबसे पहले Haryana Ration Card Portal के इस लिंक पर जाएँ- http://epds.haryanafood.gov.in/login
  2. फिर, ‘Username’ और ‘Password’ को लिखें।
  3. इसके बाद कैप्चा कोड को सही लिखें तथा “Sign In” बटन पर क्लिक करे।
login on epds.haryanafood.gov.in

नोट: लॉगिन (Sign In) के विकल्प का उपयोग वही यूजर कर पायेंगें जिनके पास लॉगिन आईडी मौजूद हो।

Available Services on Grievance Category

  • राशन कार्ड सरेंडर।
  • परिवार का सदस्य जोड़ना।
  • सदस्य का नाम हटाना।
  • कार्डधारी का पता बदलाव।
  • फैमिली का आय में सुधार।
  • राशन वितरण सबंधित।

राशन कार्ड रिपोर्ट ऑनलाइन देखें-

  1. फर्स्ट में इसके लिए हरियाणा राशन पोर्टल के Report में जाएँ।
  2. फिर, जिला नाम,ब्लॉक और गांव के नाम पर क्लिक करना है।
  3. जिससे राशन कार्ड नंबर,नाम,FPS ID,कार्ड टाइप आदि विवरण शो होगा।

Important Links

Haryana Ration CardDownload
Official WebsiteGet Here

FAQs for Haryana Ration Card Portal 2023

Q. पोर्टल में PPP क्या है?

PPP का मतलब ‘Parivaar Pehchan Patra’ है। हरियाणा राज्य में प्रत्येक परिवार का PPP Family ID होता है।

Q. क्या अन्य राज्य के यूजर भी राशन कार्ड को डाउनलोड कर पायेंगें?

नहीं, क्योंकि epds.haryanafood.gov.in पोर्टल राशन कार्ड डाउनलोड करते वक्त यूजर को OTP भी वेरीफाई करने की जरूरत होती है।

Q. PDS का क्या तात्पर्य है?

Public Distribution System को ही संक्षेप में “PDS” नाम से जाना जाता है। इसे हिंदी में सार्वजानिक वितरण प्रणाली कहा जाता है।

Q. कितने प्रकार के कार्ड का रिपोर्ट को शो किया गया है?

हरियाणा राशन कार्ड के ऑफिसियल साइट पर तीन प्रकार जिनमें- AAY,BPL और APL का रिपोर्ट को दर्शाया गया है।

Q. हरियाणा राशन कार्ड से सबंधित अन्य ऑफिसियल साइट भी है?

हाँ, विभाग द्वारा जारी ‘https://epos.haryanafood.gov.in/’ भी राशन से सबंधित कार्य के लिए ही है।

Q. राशन कार्ड रिजेक्ट होने के कारण को कैसे जानें?

इसके पोर्टल में उपलब्ध ‘RC Card Exclusion Reason’ के ऑप्शन में जाना है और फैमिली,ओटीपी आदि वेरीफाई के पश्चात जान पायेंगें।

Leave a Comment