Hostinger: होस्टिंगर लॉगिन करने की जरूरत तब पड़ती है। जब आप होस्टिंग खरीद चुके हो या खरीदने वाले है। इन दोनों स्थिति में आपको Hostinger Login करना ही पड़ता है। यदि आपने डोमेन खरीद लिया है और एक अच्छा होस्टिंग की तलाश में है,तो फिर आपके लिए Hostinger की होस्टिंग बेस्ट ऑप्शन होगा। होस्टिंगर एक भरोसेमंद और फ़ास्ट होस्टिंग प्रोवाइडर है। आज के समय में होस्टिंगर में हजारों की संख्या में वेबसाइट होस्ट है। जो ग्राहकों को संतोष जनक (Satisfied) वेब होस्टिंग सर्विस उपलब्ध कराता है।
What is Hostinger?
होस्टिंगर एक इंटरनेशनल लेवल होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। जिसमें होस्टिंग के अलावा डोमेन रजिस्ट्रेशन का कार्य भी आसानी से कर सकते है। Hostinger का होस्टिंग फ़ास्ट और सुरक्षित है जो सबसे कम कीमत में प्रोवाइड करता है। कंपनी द्वारा Shared Hosting,WordPress,VPS और Cloud hosting चार प्रकार के होस्टिंग उपलब्ध है। अपने अनुसार प्लान को चुन सकते है। कुछ प्लान में तो फ्री में डोमेन भी मिलता है।
होस्टिंगर आज के टाइम में इंटरनेशनल होस्टिंग प्रोवाइडर बन गया है। लगातार कंपनी अपने ग्राहक बढ़ाने में सफल हो रही है। इनका सीधा कारण है प्राइस के हिसाब से बेस्ट होस्टिंग प्रदान करना। होस्टिंगर के प्राइस पर अन्य इतनी अच्छी होस्टिंग कहीं नहीं मिलेगी। डोमेन के लिए Godaddy से खरीद सकते हो, जो डोमेन सर्विस के पॉपुलर कंपनी है।
नोट: होस्टिंगर में C-पैनल को h-पैनल के नाम से जाना जाता है। जो की बिलकुल ही सिंपल और सरल प्रणाली होता है।
How to login on Hostinger?
होस्टिंगर में यूजर को लॉगिन करने लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण विवरण को कहीं नोट क्र लेना है क्योंकि जब भी लॉगिन की आवश्यकता होगी आपको लॉगिन के लिए Already Create अकाउंट की जरूरत होती है।
- सबसे पहले Hostinger Login पेज में जाएँ- https://www.hostinger.com/cpanel-login
- फिर,Facebook,Github,Gmail ID और Email ID में से किसी के साथ भी लॉगिन कर सकते है। जिस ID से Register किया हो।
- यदि ईमेल आई०डी से रजिस्ट्रेशन किये है,तो Email ID और Password को डाले।
- इसके बाद “Login” पर क्लिक कर दें।
New User Registration Process:
- पहले ऑफिसियल साइट में जाएँ और कोई होस्टिंग प्लान को चुने।
- इसके बाद Account Create का Option आएगा।
- जिसमें ईमेल आईडी,फेसबुक,गिटहब और गूगल अकाउंट में से किसी एक के Details डाल कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
How to WordPress Install?
- फर्स्ट में अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर लें।
- फिर,Domain का नाम दिखाई देगा तथा ‘Manage’ लिखा लिंक पर क्लिक करे।
- Auto Insttaler पर क्लिक करे और WordPress को सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद HTTPS या HTTP को सेलेक्ट कर लें।
- Username,Password,Language आदि को भरे और ‘Install’ पर क्लिक कर दें।
नोट: इनस्टॉल करते वक्त ध्यान रहे की वर्डप्रेस का Latest Version को ही चयन कर Install करे। इसके अलावा वर्डप्रेस इनस्टॉल करते वक्त https:// या htps:// विकल्प को देख कर चयन करने के बाद Install करे।
Features of Hostinger company
- होस्टिंगर एक फ़ास्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है।
- कम कीमत में अच्छी होस्टिंग सर्विस प्रदान करता है।
- कम प्राइस But,Fast and Secure Hosting Service
- इसका Dashboard बहुत सिंपल और आसान है।
- इसमें C पैनल के बदले H पैनल होता है।
- होस्टिंगर में SSL Certificate फ्री में मिलता है।
- कोई समस्या होने पर चैट और मेल से सहायता ली जा सकती है।
- Lite Speed Cache System
नोट: कंपनी होस्टिंग बिक्री में बढ़त्तरी हेतु Affiliate प्रोग्राम भी उपलब्ध कराता है,जिसे यूजर ज्वाइन कर के प्रमोट कर सकते है। जिससे अच्छा-खासा कमीशन भी मिलता है।
Backup Process of Hostinger
Step-1: सर्वप्रथम Hostinger की साइट में लॉगिन करना होगा।
Step-2: डोमेन नाम दिखाई देगा,Domain Name के सामने स्थित ‘Manage’ बटन पर क्लिक करे।
Step-3: इसके बाद Files सेक्शन के ‘Backup’ लिखे बटन पर क्लिक कर लें।
Step-4: अब कोई सारे विकल्प जैसे- Files Backups,Database Backups और ‘Generate New Backup’ शो होगा।
Step-5: अगर नया Backup लेना है तो ‘Generate New Backup’ पर क्लिक करना होगा और Proceed बटन क्लिक करे।
Step-6: अब, Files, Database में जिसका भी Backup लेना चाहते है।
Step-7: Backup फाइल में तारीख Show होगा। उसे चयन करना है।
Step-8: Then, ‘Prepare to Download’ लिंक पर बैकअप फाइल को डाउनलोड कर लेना।
Why Need Hosting?
यदि आप वेबसाइट / ब्लॉग से सबंधित कार्य करते है,तो फिर होस्टिंग का नाम जरूर सुना होगा। होस्टिंग के माध्यम से ही सभी डोमेन को होस्ट किया जाता है। जो भी डाटा होती है साइट का वह सब होस्टिंग में स्टोरेज होता है। ब्लॉगर (blogger.com) को छोड़ कर अन्य प्लेटफॉर्म में होस्टिंग खरीदनी पड़ती है। ब्लॉगर / ब्लोगस्पॉट में होस्टिंग मुफ्त में गूगल की तरफ से मिलती है। क्योंकि ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है जो फ्री सर्विस प्रदान करता है।
होस्टिंग कंपनी किसी वेबसाइट को होस्ट करने का चार्ज लेता है। जो सालाना या महीने पर आधारित चार्ज लिया जाता है। होस्टिंग का चार्ज हर कंपनी में अलग-अलग कम या अधिक होती है। अगर आपका बजट अधिक है तो Cloudways से भी फ़ास्ट होस्टिंग ले सकते हो।
Check Payment History of Hostinger
- सबसे पहले Official वेबसाइट में अपने लॉगिन आईडी से ‘Login’ करना है।
- होम पेज में स्थित ‘Billing’ पर क्लिक करे और ‘Go to Payment History’ पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Payment Receipt को प्रिंट किया जा सकता है।
Frequently Asked Questions (FAQs):
यदि एक ही बार में अधिक साल के लिए खरीदने पर छूट दी जाती है। जो खरीदने वाले के लिए लाभदायक होता है।
अगर आपने होस्टिंगर से होस्टिंग खरीद लिए और कुछ दिनों के बाद इनका सर्विस अच्छा नहीं लगा हो तो अपने पैसे वापस ले सकते है। बस ध्यान रहे 30 दिन से अधिक न हो।
बिलकुल अपने वेबसाइट का बैकअप आसानी से लिया जा सकता है। वैसे तो होस्टिंगर Backup ऑटोमैटिक लेते रहता है। But, आप मैन्युअल भी ले सकते है।
हाँ,पेमेंट के लिए UPI App जैसे- PhonePe,Google Pay,PayTm आदि से भी भुगतान किया जा सकता है।
कम से कम 1 महीने के लिए भी Hosting Purchase कर सकते है। कम दिनों के लिए ये थोड़ा अधिक कीमत लगता है।
यदि किसी प्रकार के Technical प्रॉब्लम हो रही है तो पहले Hostinger के Support फीचर तथा ईमेल के माध्यम से हेल्प ले सकते है।
हाँ,कंपनी द्वारा अपने ग्राहक को फ्री में SSL सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
डोमेन रिन्यूअल के वक्त अधिक चार्ज पेमेंट करना होता है।
हाँ,जब कंपनी यूजर द्वारा खरीदी गयी होस्टिंग प्लान में फ्री में डोमेन ऑफर देने का दावा किया गया हो।