उत्तराखंड राज्य के Treasury Department द्वारा विभिन्न कार्य जैसे- e Pension, Pay slip, e Challan, Society आदि की सुविधा पोर्टल माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। जिसे ‘IFMS Uttarakhand‘ के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप भी उत्तराखंड राज्य से है और इन सभी सबंधित कार्यों की आवश्यकता है तो ऑनलाइन ही वेबसाइट की मदत से इनफार्मेशन निकाल सकते है।
IFMS Uttarakhand Employee Portal 2023
Portal | IFMS Uttarakhand |
State | Uttarakhand |
Helpline No | 8899890000 |
Department by | Treasury and Finance |
Version | 1.0 |
Official site URL | ifms.uk.gov.in |
IFMS Uttarakhand क्या है?
उत्तराखंड राज्य सरकार ने कर्मचारियों तथा सबंधित विभाग के अधिकारियों की सुविधा हेतु IFMS पोर्टल को जारी किया है। जिसकी मदत से कर्मचारी अपना सैलरी पे स्लिप,प्रमोशन,ट्रांसफर तथा अन्य सबंधित कार्य को ऑनलाइन देख सकते है। ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण सभी कर्मचारियों के लिए काफी उपयोगी पोर्टल है जो उनके समय की भी बचत होती है।
› उत्तराखंड भू लेख विवरण निकालें।
IFMS Uttarakhand Login
यदि आपके पास पोर्टल में लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड मौजूद है तो आसानी से नीचे दिए गए तरीके से लॉगिन कर सकते है-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में जाएँ- https://ifms.uk.gov.in/
- होम पेज में स्थित लॉगिन बॉक्स में ‘Username’ और ‘Password’ को डालें।
- फिर, कैप्चा कोड को भी भरे और “Login” बटन पर क्लिक करे।
पोर्टल में उपलब्ध प्रमुख सर्विस-
वैसे तो पोर्टल बहुत से सर्विस उपलब्ध है। जिसका उपयोग करके आसानी से अपनी कार्य को कर पायेंगें। परन्तु हमने महत्तपूर्ण फीचर्स को नीचे सूचीबद्ध किया है-
- Salary Slip
- Transfer
- Promotion
- e Challan
- Society
- e Pension
Salary Slip: पोर्टल की मदत कर्मचारी अपना सैलरी स्लिप,वार्षिक आय स्लिप से सबंधित विवरण देख सकते है। इसके अलावा लोन,आय से काटने वाला टैक्स डिटेल्स आदि भी जान सकते है।
Transfer: राज्य के कर्मचारी अपना ट्रांसफर की इनफार्मेशन जान सकते है। इसके लिए पोर्टल में अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कर जान पायेंगें।
Promotion: कोई बार कर्मचारियों को विभाग की तरफ से प्रमोशन मिलता है। इसकी जानकारी भी पोर्टल की माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
e Challan: ई चालान सरकार के राजस्व में भी अहम भूमिका है। जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
Society: सोसाइटी तथा चिट्स के पंजीकरण और कामकाज प्रबंधन जैसे कार्यों के लिए उपयोग होता है।
e Pension: इसकी मदत से सभी प्रकार के पेंशन सबंधित कार्य के उपयोगी है। But, विभाग के अधिकारी लॉगिन कर सबंधित कार्य कर पायेंगें।
विभाग के संपर्क विवरण
- हेल्पलाइन नंबर: 8899890000
- ईमेल आईडी: [email protected]
Forget Password Reset
अगर लॉगिन आईडी मौजूद है परन्तु किसी कारणवश भूल गए या कहीं लिखें थे ओर खो गया है। ऐसे परिस्थिति में यूजर का एक ही उपाय होता है की पासवर्ड को दोबारा से रिसेट करना। इसके लिए ऑफिसियल साइट के Forget Password लिंक पर जाएँ। Employee कोड और मोबाइल नंबर को डालें। इसके बाद OTP वेरीफाई कर लेने के बाद नया पासवर्ड बना लें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करे?
1. इसके लिए फर्स्ट गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
2. सर्च बॉक्स में “IFMS UK” लिख के Search करे।
3. ऑफिसियल मोबाइल ऐप (FDC, Dehradun) को इनस्टॉल कर लेना है। इसके बाद सभी Permission को ‘Allow’ कर Open करे।
Important Links
e Challan | Click Here |
Official Website | Get Here |
FAQs for IFMS Uttarakhand Treasury Portal 2023
ई चालान भुगतान के लिए ऑनलाइन नेट बैंकिंग तथा ऑफलाइन बैंक द्वारा भी करा सकते है।
यदि सरकारी कर्मचारी है तो विभाग के HOD से पता कर प्राप्त कर सकते है।
IFMS का फुल फॉर्म ‘Integrated Financial Management System’ होता है।
नहीं,पोर्टल में लॉगिन करने लिए यूजर आईडी तथा पासवर्ड की आवश्यकता होती है जो राज्य के सरकारी कर्मचारियों के पास ही उपलब्ध है।
हाँ, सभी यूजरों के सुविधा हेतु विभाग ने ऑफिसियल मोबाइल ऐप भी लांच कर दिया है, जिसे यूजर प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है।
मोबाइल ऐप भी लांच कर दिया है
e PENSION option is log out how can I get back in my ifms app?