इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिले में स्थिति है। जो फ्री में बालिकाओं को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने लिए सरकार द्वारा संचालित है। क्या आप भी ‘Indira Gandhi Balika Vidyalaya‘ से सबंधित जानकारियां जैसे-प्रवेश प्रक्रिया,रिजल्ट,परीक्षा पैटर्न तथा जाँच परीक्षा आदि जानने के लिए इच्छुक है। प्रति वर्ष सैकड़ों की संख्या में बालिकाएं प्रवेश परीक्षा में शामिल होती है। जिनमें से टेस्ट एग्जाम में सफल होने वाले सभी उम्मीदवार (Candidate) को विद्यालय में दाख़िला मिलता है।
Indira Gandhi Balika Vidyalaya Hazaribagh 2023
School | Indira Gandhi Balika Vidyalaya (IGBV) |
State | Jharkhand |
Type of School | Only for girls |
Medium | Hindi |
Founded Year | 1983 |
School Management | Department of education (Jharkhand) |
इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय
इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित एक गवर्नमेंट स्कूल है। जिसमें राज्य के बालिकाएं फ्री में पढ़ाई कर सकती हैं। ये विद्यालय झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला में स्थित है। राज्य सरकार द्वारा ही स्कूल का देख-रेख की जाती है। विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई होती है। प्रति वर्ष झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा जाँच प्रतियोगिता परीक्षा ली जाती है। ताकि योग्य बालिकाओं का ही चयन कर प्रवेश मिल सके।
आवेदन के लिए योग्यता-
- आवेदक किसी सरकारी /मान्यता प्राप्त स्कूल में पाँचवीं क्लास पास हो तथा कक्षा छः में अध्ययनरत हो।
- झारखण्ड राज्य का मूल / स्थानीय निवासी होना चाहिए।
- छात्रा का उम्र 10 साल से कम न हो और 12 साल से अधिक नहीं।
- आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थीयों के लिए जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) होना आवश्यक है।
› आय,जाति तथा स्थानीय प्रमाण पत्र झारसेवा से बनाएं।
Exam Programme (परीक्षा कार्यक्रम) देखें
नोट: हमनें परीक्षा के प्रोग्राम को इमेज के माध्यम से दर्शाया है। यह चार्ट पिछले वर्ष के परीक्षा पर आधारित है।
परीक्षा के पैटर्न एवं चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा होगी जो O.M.R. शीट के माध्यम से लिया जायेगा।
- एग्जाम में प्रश्न वस्तुनिष्ट (Objective) और बहुविकल्प (Multiple Choice Question) प्रकार के होंगें।
- चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।
- परीक्षा दो पाली में होगी,जिसमें प्रत्येक पाली में 2.30 घंटे का समय होगा और 15 मिनट अतरिक्त प्रश्नपत्र पढ़ने का दिया जायेगा।
- एग्जाम में सफल विद्यार्थियों को डाक्यूमेंट्स सत्यापन (Verification) कराना है।
› Jharkhand Chancellor Portal Admission
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आवेदन करने के लिए इस लिंक को खोलें- https://igntr23.jac-exam-portal.com/
- आप अच्छे से इन्हे पढ़ ले और निर्देश का पालन करें और Box में Tick Mark लगाएं।
- फिर, “Proceed to online Application form” पर क्लिक करें।
- अब,आगे Candidate के Details के अनुसार फॉर्म को पूरा करना होगा जो Details की आवश्यकता हो।
नोट: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि समाप्त हो जाने के पश्चात शायद विभाग द्वारा लिंक को निष्क्रिय (Deactivate) कर दिया जायेगा।
विद्यालय प्रबंधक के संपर्क विवरण
- स्कूल का पता: Kolghatti, Hazaribagh-825301
- फ़ोन नंबर: 06546262987
- कार्यकाल: Mon-Sat (8:00 AM से 3:00 PM)
› झारखण्ड मुख्यमंत्री सुकन्या योजना फॉर्म आवेदन करें।
FAQs for Indira Gandhi Balika Vidyalaya Admission 2023
हाँ , केवल झारखण्ड राज्य के स्थानीय/मूल निवासी ही आवेदन एवं प्रवेश के लिए योग्य है। अधिक जानकारी के लिए योग्यता सेक्शन को देख सकते है।
सभी छात्रा के लिए हॉस्टल का सुविधा उपलब्ध है। जिसमें सभी सुविधा फ्री में उपलब्ध कराया जाता है।
आवेदन शुल्क ST एवं SC वर्ग के लिए 100 रु० तथा अन्य वर्ग के लिए 200 रु० निर्धारित किया गया है।
रिजल्ट देखने के लिए JAC बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। जहाँ रिजल्ट हेतु उपलब्ध लिंक की मदद से चेक किया जा सकता है। इसके अलावा हमारे द्वारा प्रदान किया लिंक से भी डायरेक्ट उसी पेज में जा पायेंगे।
हमारे जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में स्कूल का कोई भी ऑफिसियल पोर्टल नहीं है। परन्तु विद्यालय से सबंधित कार्य को JAC की साइट द्वारा किया जाता है।
हाँ, उदाहरण के लिए इस वर्ष का ही रिजल्ट देखें तो टॉप टेन में इस स्कूल की छात्रा भी शामिल है।
9 th class me admission hota h?
No
Class 6 ka result
5 class pass kar ke 6 me meri beti April 2022 me jayegi from filup ka date kab se h sir
Amit Kumar,Abhi New admission application form fillup nahi ho rhi hai. Please wait..
aapke upper isi page me link to diya hua h from filup bhi diya hua lekin last date kahin shoh nhi kar raha h.
Shikha Gope class 6th ke liye application summit kiya exam date kb h
Shikha Gope, Aap admit card download kare. Jisme exam date aur exam centre diya hua hai.
इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग class 6th 2022result कब आएगा
Sir mujhe meri beti ka admission karwana hai wo kaise hoga
Sir meri beti ka admission karwana hai kab se on line hoga intrence exam ke liye date kab jari kiya jayega please information bataiye
Isi ke sath neterhat ke tarj pe boys ke liye form nikla jo chaibasa me hai mya oh cbse borad hai jac board hai kripya bataye????
2023-24 ke liye exam date kab hai?
Shiwani kumari, Aap notice ko download kare