Indira Gandhi Balika Vidyalaya Hazaribagh Admission 2023,Result

इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिले में स्थिति है। जो फ्री में बालिकाओं को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने लिए सरकार द्वारा संचालित है। क्या आप भी ‘Indira Gandhi Balika Vidyalaya‘ से सबंधित जानकारियां जैसे-प्रवेश प्रक्रिया,रिजल्ट तथा जाँच परीक्षा आदि जानने के लिए इच्छुक है। प्रति वर्ष सैकड़ों की संख्या में बालिकाएं प्रवेश परीक्षा में शामिल होते है। जिनमें से टेस्ट एग्जाम में सफल होने वाले सभी उम्मीदवार (Candidate) को विद्यालय में दाख़िला मिलता है।

Indira Gandhi Balika Vidyalaya Hazaribagh 2023

SchoolIndira Gandhi Balika Vidyalaya (IGBV)
State Jharkhand
Type of SchoolOnly for girls
MediumHindi
Founded Year1983
School ManagementDepartment of education (Jharkhand)

इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय

इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित एक गवर्नमेंट स्कूल है। जिसमें झारखण्ड राज्य के बालिकाएं फ्री में पढ़ाई कर सकती हैं। ये विद्यालय झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला में स्थित है। राज्य सरकार द्वारा ही स्कूल का देख-रेख की जाती है। विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई होती है। झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

आवेदन के लिए योग्यता-

  • आवेदक किसी सरकारी /मान्यता प्राप्त स्कूल में पाँचवीं क्लास पास हो तथा कक्षा छः में अध्ययनरत हो।
  • झारखण्ड राज्य का मूल / स्थानीय निवासी होना चाहिए।
  • छात्रा का उम्र 10 साल से कम न हो और 12 साल से अधिक नहीं।
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थीयों के लिए जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) होना आवश्यक है।

 आय,जाति तथा स्थानीय प्रमाण पत्र झारसेवा से बनाएं।

Exam Programme (परीक्षा कार्यक्रम) देखें

नोट: हमनें परीक्षा के प्रोग्राम को इमेज के माध्यम से दर्शाया है। यह चार्ट पिछले वर्ष के परीक्षा पर आधारित है।

परीक्षा के पैटर्न एवं चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा होगी जो O.M.R. शीट के माध्यम से लिया जायेगा।
  • एग्जाम में प्रश्न वस्तुनिष्ट (Objective) और बहुविकल्प (Multiple Choice Question) प्रकार के होंगें।
  • चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।
  • परीक्षा दो पाली में होगी,जिसमें प्रत्येक पाली में 2.30 घंटे का समय होगा और 15 मिनट अतरिक्त प्रश्नपत्र पढ़ने का दिया जायेगा।
  • एग्जाम में सफल विद्यार्थियों को डाक्यूमेंट्स सत्यापन (Verification) कराना है।

 Jharkhand Chancellor Portal Admission 2023

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आवेदन करने के लिए इस लिंक को खोलें-https://bigxam.com/jh/igntr2022/student/index.php
igbv hazaribagh
  1. आप अच्छे से इन्हे पढ़ ले और निर्देश का पालन करें और Box में Tick Mark लगाएं। 
  2. फिर, “Proceed to online Application form” पर क्लिक करें। 
  3. अब,आगे Candidate के Details के अनुसार फॉर्म को पूरा करना होगा जो Details की आवश्यकता हो।

नोट: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि समाप्त हो जाने के पश्चात शायद विभाग द्वारा लिंक को निष्क्रिय (Deactivate) कर दिया जायेगा।

विद्यालय प्रबंधक के संपर्क विवरण

  • स्कूल का पता: Kolghatti, Hazaribagh-825301
  • फ़ोन नंबर: 06546262987
  • कार्यकाल: Mon-Sat (8:00 AM से 3:00 PM)
Official WebsiteClick Here

 झारखण्ड मुख्यमंत्री सुकन्या योजना फॉर्म आवेदन करें।

FAQs for Indira Gandhi Balika Vidyalaya Admission 2023

Q. क्या झारखण्ड राज्य के निवासी ही आवेदन के लिए योग्य है?

हाँ , केवल झारखण्ड राज्य के स्थानीय/मूल निवासी ही आवेदन एवं प्रवेश के लिए योग्य है। अधिक जानकारी के लिए योग्यता सेक्शन को देख सकते है।

Q. छात्रा के लिए हॉस्टल की सुविधा है या नहीं?

सभी छात्रा के लिए हॉस्टल का सुविधा उपलब्ध है। जिसमें सभी सुविधा फ्री में उपलब्ध कराया जाता है।

Q. परीक्षा आवेदन शुल्क कितना है?

आवेदन शुल्क ST एवं SC वर्ग के लिए 100 रु० तथा अन्य वर्ग के लिए 200 रु० निर्धारित किया गया है।

Q. रिजल्ट कैसे देख सकते है?

रिजल्ट देखने के लिए JAC बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से देख सकते है। इसके अलावा हमारे द्वारा प्रदान किया लिंक से भी डायरेक्ट उसी पेज में जा पायेंगे।

Q. क्या विद्यालय का अपना वेबसाइट मौजूद है?

हमारे जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में स्कूल का कोई भी ऑफिसियल पोर्टल नहीं है। परन्तु विद्यालय से सबंधित कार्य को JAC द्वारा भी संचालन किया जाता है।

9 thoughts on “Indira Gandhi Balika Vidyalaya Hazaribagh Admission 2023,Result”

  1. इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग class 6th 2022result कब आएगा

    Reply
  2. Sir meri beti ka admission karwana hai kab se on line hoga intrence exam ke liye date kab jari kiya jayega please information bataiye

    Reply

Leave a Comment