क्या आप Jaa Lifestyle Login करना चाहते है? यदि आपका भी अकाउंट Jaa Lifestyle में रजिस्टर है तो कभी न कभी लॉगिन करने का प्रयास जरूर किये होंगें। इस पोस्ट में हमने Jaa Lifestyle के सर्विस,बिज़नेस प्लान,इससे होने वाले लाभ,Jaa Lifestyle Login और Sign Up प्रक्रिया आदि इन सभी प्रकार के टॉपिक को कवर किया है। अगर आप भी इस कंपनी से जुड़ कर कुछ पैसे कमाने के सोच रहे है तो पहले कम्पनी के बारे में जान लेना बहुत जरुरी है।
Page Contents
Overview of Jaa Lifestyle Company 2022
Company | Jaa Lifestyle India Ltd |
Founded | 2020 |
Company Status | Active |
Membership | Free and Paid |
Register in MCA (India) | 3 December 2020 |
Registration No | 12752286 |
Official Website | jaalifestyle.com |
Jaa Lifestyle क्या है?
यह एक कंपनी है जिसे पहले लंदन में 2020 को शुरू किया गया है। इसके बाद कंपनी भारत में ये 3 दिसंबर, 2020 को MCA (Ministry of Corporate Affair) के तहत रजिस्टर हुई है। ये कंपनी विज्ञापन पर आधारित है जो यूजर को पैसा कमाने के मौका देने का वादा करती है। यूजर इसमें Registration और Jaa Lifestyle Login करके उपयोग कर सकता है। कंपनी द्वारा पंजीकरण के दो प्लान जारी किया गया है Free और Paid जिनके अलग अलग Benefit है।
› MIS Portal Haryana के बारे में पूरी जानकारी जानें।
Jaa Lifestyle में Sign Up (Registration) करे?
1. सबसे पहले Website के Register पेज को खोलें- https://jaalifestyle.com/sign-up
2. और नाम,Username,Sponser’s Username,Email,Confirm Email,Country,Phone No आदि को भर लें।
3. इसके बाद जन्म तिथि,एक पासवर्ड बनाये और पासवर्ड को फिर डालकर कन्फर्म कर लें।
4. Terms & Conditions और ‘Privacy Policy’ बॉक्स को चेक मार्क करके सेलेक्ट करे।
5. अब, “Sign Up” बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।
Jaa Lifestyle Login कैसे करे?
- पहले Jaa Lifestyle Login पेज को Open कर लें- https://jaalifestyle.com/login
- फिर, User Name और Password को डालें। जो Sign Up के समय बनाया हो।
- अब, “Login” के बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते है।
नोट: यदि आपको Email Verify का विकल्प शो हो रहा है तो Email ID में Verification कन्फर्म लिंक पर क्लिक कर के वेरीफाई कर लें।
EEHHAAA में Registration प्रक्रिया-
- सर्वप्रथम EEHHAAA के रजिस्टर पेज में जाएँ- https://app.eehhaaa.com/register
- नाम,यूजर नेम,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर आदि को भर लें।
- फिर,एक पासवर्ड बना ले और कन्फर्म पासवर्ड में भी बनाया गया पासवर्ड को डाले।
- Next के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Age,Gender,Country और सिटी नाम को लिखें।
- अब,’Terms & Condition’ और “I am not a robot” को सेलेक्ट कर लें।
- इसके पश्चात “Register” के बटन पर क्लिक कर दें।
How to EEHHAAA Login?
- पहले ऑफिसियल साइट के लॉगिन पेज को Open कर लें- https://app.eehhaaa.com/login
- Again, User Name और पासवर्ड को भर लेना होगा।
- पासवर्ड को भी डाले और ‘log In’ पर क्लिक करे।
How to Get Refferal Link of Jaa Lifestyle?
- सबसे पहले अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद “My Account” पर क्लिक करे।
- इसके बाद पेज के ऊपर में ही ‘Refferal Link’ दिखाई देगा। “Click to Copy” बटन पर क्लिक कर कॉपी कर सकते है। कॉपी किये गए लिंक को दोस्तों तथा अन्य लोगो पर शेयर करे।
Forget Password Reset कैसे करना है?
- सर्वप्रथम Official वेबसाइट के इस पेज में जाएँ- https://jaalifestyle.com/forgot-password
- फिर, ‘Username’ को डाले और ‘Send’ पर क्लिक करे।
- इसके बाद ईमेल आईडी में एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करना होगा।
- Email ID,New Password और Confirm New Password को लिखें तथा “Reset Password” पर क्लिक करे।
How to Verify Account in Jaa Lifestyle
- पहले अपने लॉगिन आईडी से वेबसाइट में लॉगिन कर लें।
- फिर, Account सेक्शन के Overview पर जाएँ। इसके बाद Personal Varification में Your Account is not verified लिखा दिखाई देगा।
- Verify My Account के बटन पर क्लिक कर दें और Proceed to the Personal Verification पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। जिसमें Paypal,Debet/Credit Card/ Bank Transfer,Crypto और Google/Apple Pay आदि का उपयोग कर सकते है।
- Then,चार्ज लगभग 912 रुपये तक का पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के बाद आगे जो भी प्रोसेस है उसे फॉलो करना होगा।
Company के बिज़नेस प्लान और सर्विस
कंपनी विज्ञापन पर आधारित है जो अपने कस्टमर को विज्ञापन देखने का पैसा देती है। यूजर को रजिस्ट्रेशन करने के बाद कंपनी द्वारा Ads दिखाया जायेगा जिसे यूजर को देखना होगा। इसके बदल में कंपनी यूजर को पैसे देगी। चूँकि कंपनी द्वारा जिस भी कम्पनी का विज्ञापन शो करेगी,उसका चार्ज विज्ञापन दिखवाने वाली कंपनी से लेती है।
How to Activate Jaalifestyle Program Status?
1. सबसे पहले ‘Jaa Lifestyle login id‘ से लॉगिन कर लेना है।
2. My Account के Overview पर जाना है।
3. इसके बाद ‘JAALifestyle Program Status’ सेक्शन में ‘Activate Here’ पर क्लिक करे।
4. फिर,Activation Package शो होगा। पैकेज को चुनें और Buy पर क्लिक करे।
5. अब,Payment Method चयन कर के “Pay Now” पर क्लिक करे।
› RTPS Bihar Service Plus में आय प्रमाण पत्र बनायें।
Jaa Lifestyle Eehhaaa App Download
- सर्वप्रथम Google Play को Open कर लें और Search बॉक्स में Jaa Lifestyle Eehhaaa लिखकर सर्च कर लें।
- इसके बाद सबसे ऊपर ही Official App शो होगा। फिर, App को इनस्टॉल कर लें।
- इनस्टॉल होने के बाद Open करे और अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन करे।
Contact Details of Jaa Lifestyle
- Address: 48 Sri Sai Vaibhav Complex, II Stage 80 ft road Basaveshwara Nagar, Bangalore- 560079
- Phone Number: +918792485550
- Registration No: 12752286
- Mail ID: [email protected], [email protected]
Important Links
User | Sign Up | Login |
Official Website | Click Here |
FAQs for Jaa Lifestyle Company Service 2022
वर्तमान समय में कंपनी के चार देशों में ऑफिस जिनमें है बांग्लादेश,भारत,इंडोनेशिया और नाइजीरिया शामिल है।
नहीं, एक बार बन जाने के बाद उसे चेंज नहीं कर सकते हो। इसलिए सही से फर्स्ट बार में ही बना लें।
यदि आपने अपना विवरण गलत सबमिट किया है तो संपर्क विवरण से कांटेक्ट कर सकते है।
यदि आपने KYC के लिए Verification सबमिट कर दिया है,But अप्रूवल नहीं हुआ है तो थोड़ा Wait कर लें।
EEHHAAA भी Jaalifestyle की ऑफिसियल साइट है। EEHHAAA में भी यूजर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकता है।
Jaa Lifestyle के Username भूल जाने की स्थिति में [email protected] ईमेल पर Contact करना होगा।
सामान्यत: इस तरह के कार्य करने वाली कंपनीयां स्कैम कर सकती है। इसलिए इसमें 100% विश्वास न करे तो अच्छा है।
Disclaimer: यहां पर दी गयी सभी Information को ऑफिसियल वेबसाइट,न्यूज़ साइट आदि से ली गयी है। जो सामन्यतः जानकारी साझा करने के उद्देश्य पर उपलब्ध कराया गया है। यदि कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार के फ्रॉड या स्कैम होने पर हमारी साइट की जिम्मेवारी नहीं होगी। किसी भी कंपनी में पैसे निवेश (Investment) करने से पहले कंपनी के Trust जरूर जाँच लें। इस तरह के प्लेटफार्म से दूरी बनाये रखना ज्यादा अच्छा है।
SIR MY NAME -RAJBAHADUR TYAGI, MERI ID NAHI KHUL RAHI PLSE SAHI KARO MO NO 9XXXXX0987
RAJBAHADUR TYAGI, Aap Username and Password Sahi Daliye. Ya fir reset Kijiye.