Jharkhand Academic Council (JAC) द्वारा झारखण्ड राज्य के बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। क्या आप झारखण्ड बोर्ड से पढ़ाई कर रहे हैं? या एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। हर साल आठवीं, दशवीं और बारवीं क्लास के बोर्ड एग्जाम ‘झारखण्ड अकादमिक कॉउन्सिल’ द्वारा ही लिया जाता है। प्रति वर्ष लाखों में छात्र / छात्रा बोर्ड का एग्जाम लिखते है। JAC द्वारा सही समय में रिजल्ट भी जारी किया जाता है।
Jharkhand Academic Council (JAC) Board 2023
Board | Jharkhand Academic Council |
State Board | Jharkhand |
Other Exams | IGBV, NTS, Model School,Madrasa etc. |
Toll Free Number | 1800-3456523 |
Head Office | Ranchi |
Official site URL | jac.jharkhand.gov.in |
Jharkhand Academic Council क्या है?
झारखण्ड राज्य बिहार से अलग होने के बाद ही झारखण्ड अकादमिक कॉउन्सिल का स्थापना किया गया। जो झारखण्ड राज्य के बोर्ड एग्जाम का संचालन करता है। इसे “JAC” के नाम से भी जाना जाता है। इसके तहत बोर्ड एग्जाम जैसे आठवीं, दशवीं और बारवीं बोर्ड एग्जाम को नियंत्रण करता है। झारखण्ड के अधिकतर स्कूल जो झारखण्ड अकादमिक कॉउन्सिल द्वारा ही परमिट है।
Library Member लॉगिन प्रक्रिया-
- सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस पेज को खोलें- /Click Here/
- फिर, ‘Member ID’ और ‘Password’ को डाले।
- इसके बाद कैप्चा कोड को भरे और Log In बटन पर क्लिक करे।
JAC द्वारा आयोजित परीक्षाएं।
जैक बोर्ड द्वारा राज्य में कोई प्रकार के परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसका रिजल्ट,प्रवेश पत्र,उत्तर पुस्तिका,मॉडल पेपर आदि पब्लिश किया जाता है।
- बोर्ड परीक्षा: प्रति वर्ष जैक द्वारा राज्य के आठवीं,9वीं,10वीं तथा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ली जाती है।
- अन्य परीक्षा: इसके आलावा JAC अन्य कोई प्रकार के परीक्षा जैसे- आकांक्षा एग्जाम,मॉडल स्कूल,मदरसा,Indra Gandhi Balika Vidyalaya, NTS (National Talent Search) एग्जाम आदि का परीक्षा भी ली जाती है।
नोट: नया नोटिस या अधिसूचना देखने के लिए उपयोकर्ता को ऑफिसियल साइट पर जा कर देखने की सलाह देते हैं। क्योंकि लेटेस्ट Notification को शायद जल्द देख पायेंगें।
How to Student Login?
- सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट के इस पेज को Open करे- Get Here
- यूजर नेम और पासवर्ड को भर लेना है।
- Then, कैप्चा कोड को डाले और ‘Login’ के बटन पर क्लिक करे।
Model Question Paper Download
यदि आप बोर्ड एग्जाम का तैयारी कर रहें है तो फिर JAC द्वारा जारी मॉडल प्रश्न पत्र को देखना अत्यंत महत्तपूर्ण है। क्योंकि इससे बोर्ड परीक्षा में आने वाले Questions का अनुभव पता चलता है की किस तरह के प्रश्न होंगें। मॉडल सेट डाउनलोड निम्न तरीके से आज ही करे-
- सबसे पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://jac.jharkhand.gov.in/jac/download/
- इसके बाद अपने क्लास के अनुसार उपलब्ध Model Question Paper Set 2023 सेक्शन में जाएँ।
- उपलब्ध सभी सेट को एक-एक कर डाउनलोड करे।
Contact Details of JAC Board Jharkhand
अगर आपको भी जैक से सबंधित कार्यो के लिए डिपार्टमेंट के सम्पर्क डिटेल्स जानना है तो हमनें निचे प्रोवाइड किया है। परन्तु हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के संपर्क से काम न बनने के स्थिति में जैक के ऑफिस में ही जाएँ।
- Toll Free Number: 18003456523
- Head Office: Gyandeep Campus, Bargawan, Namkum, Ranchi-834010
- Email ID: [email protected]
- Fax Number: 0651 2261999
- Regional Office: Akilwatti Bhawan, Near D.C. Chowk Children Park, Pin Code: 814101
- Phone No: 06434-236134
Important Links
Model Question Paper 2023 | Download |
Exams Program by JAC | Get Here |
Official website | Visit Here |
FAQs: Jharkhand Academic Council (JAC) 2023
झारखण्ड राज्य के बोर्ड एग्जाम के लिए स्थापित कॉउन्सिल है। जिनका कार्यलय रांची में 2003 में स्थपना किया गया।
बिलकुल,अगर अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो Scrutiny के लिए जरूर आवेदन जमा करे।
हाँ, यदि आप बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट के दिन Open करना चाहेगें तो वेबसाइट जल्दी Open नहीं होती है।
यदि स्टूडेंट फेल हो जाता है और उसे लगता है की जरूर पास मार्क्स उतना लिखा हूँ। तो उसे दुबारा एग्जाम कॉपी चेक करवानी चाहिए। क्योंकि कोई बार गलत कॉपी जाँच हो जाती है। But, पास मार्क्स उतना नहीं लिखा हो तो हिम्मत न हारे और दुबारा ध्यान दें पढ़ाई में।
यदि कोई विद्यार्थी किसी विषय में फेल हो जाता है और उसी साल में फिर से एग्जाम लिखना चाहता हो। तो JAC द्वारा Compartment एग्जाम का आयोजन किया जाता है।
झारखण्ड अकादमिक कॉउन्सिल द्वारा जारी Topper’s के आंसर सीट को देखा सकता है। कॉउन्सिल द्वारा कुछ वर्ष के टॉपर स्टूडेंट्स के सीट जारी कर चूका है।
परीक्षा केंद्र का स्थान निर्धारित नहीं है,लेकिन अधिकतर परीक्षा सेण्टर आस-पास के स्कूल पर दिया जाता है। जब तक एडमिट कार्ड में परीक्षा सेण्टर नाम न देखे, तब तक कन्फर्म नहीं बताया जा सकता है।