JCECEB: Application Form 2023, Results and Admit Card

JCECEB (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) झारखण्ड राज्य के विभिन्न संस्थानों (Institute) में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इस बोर्ड का गठन बिहार सरकार द्वारा किया गया था। लेकिन अब झारखण्ड राज्य सरकार के नियंत्रण में कार्यरत है। प्रति वर्ष विभाग द्वारा लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है। इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board

Board NameJCECEB
StateJharkhand
Phone No.9264473893
Authority byGovernment of Jharkhand
Official site URLjceceb.jharkhand.gov.in

झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड क्या है?

बिहार सरकार द्वारा अधिनियम 2000 तहत गठन किया गया था। But, इस वक्त झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा हेतु उपलब्ध सभी कोर्स के लिए प्रतियोगिता ली जाती है,इसके पश्चात मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाता है। चयनित छात्र/छात्रा का राज्य के सरकारी तथा निजी क्षेत्र के संस्थानों में दाखिला मिलता है।

jceceb board Jharkhand

JCECEB के अंतर्गत उपलब्ध प्रतियोगिता परीक्षायें-

  • Jharkhand Polytechnic Examination
  • B.Ed Combined Entrance Examination
  • Engineering Entrance Competitive Exam
  • Diploma Entrance Competitive Examination
  • Bridge Course Programme (CHO)
  • M.B.B.S and B.H.M.S Course
  • NEET (UG)
  • Para Medical Entrance Competitive Exam
  • B.Sc. Nursing (ANM/GNM) Basic Post Course

झारखण्ड रोजगार पोर्टल।

JCECEB में चयन प्रक्रिया क्या है?

प्रवेश पाने के लिए पहले उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा होने के कुछ दिनों बाद रोल नंबर के अनुसार काउंसलिंग बुलाया जायेगा। जिसमें राज्य विभिन्न सरकारी और निजी इंस्टिट्यूट में उपलब्ध सीटों की संख्या तथा संस्थानों का चयन कर पायेगें। इच्छुक उम्मीदवार सरकारी तथा गैर-सरकारी इंस्टिट्यूट में उपलब्ध सीटों में दाखिला ले सकते है।

नोट: बोर्ड द्वारा आयोजित सभी परीक्षा का अधिसूचना (Notification) को झारखण्ड के प्रमुख न्यूज़ पेपर में भी प्रकाशित किया जाता है। ताकि सभी अभ्यार्थियों तक अधिसूचना या अपडेट को पहुंचाया जा सके। इसके अलावा उम्मीदवार अपने मोबाइल से भी ऑफिसियल वेबसाइट से अधिसूचना को देख सकता है।

झारखण्ड स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया।

Results तथा Admit Card Download

यदि आपने विभाग द्वारा आयोजित कोई भी फॉर्म को भर लिए है तो उसका एडमिट कार्ड एवं रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट से आसानी से देख तथा डाउनलोड कर पायेंगें। इसके लिए Admit तथा Results के पेज को खोल लेना है और एग्जाम नाम को चयन कर रोल नंबर आदि विवरण को भर लेने के पश्चात देख सकते है एवं इच्छुक उम्मीदवार प्रिंट भी कर सकते है।

बोर्ड के संपर्क विवरण:

  • Phone No: 9264473891, 9264473893
  • Email ID: jceceboard@gmail.com
  • Address: Tupudana Road, Namkum, Ranchi-834010

Important Links

Official WebsiteClick Here
Our Home-PageGet Here

FAQs for JCECEB Board Jharkhand 2023

Q. बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में आरक्षण भी लागू होता है?

हाँ, बोर्ड द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा में झारखण्ड सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा।

Q. परीक्षा के प्रवेश पत्र कहाँ से प्राप्त होगा?

Candidate द्वारा आवेदन किये गए परीक्षा का प्रवेश पत्र ऑनलाइन ‘jceceb.jharkhand.gov.in’ से डाउनलोड कर सकते है।

Q. क्या झारखण्ड के बाहर भी परीक्षा केंद्र होगा?

सामान्यत: परीक्षा केंद्र झारखण्ड राज्य में ही दिया जाता है। ताकि उम्मीदवार को अधिक खर्च और परेशानी न हो।

Q. रिजल्ट कहाँ से देख सकते है?

बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम जारी होने पर चेक कर सकते है। इसके अलावा झारखण्ड के दैनिक समाचार पर भी अधिसूचना को पब्लिश कर दिया जाता है।

Q. सरकारी कॉलेज में सीट न मिलने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

यदि आपको सरकारी इंस्टिट्यूट में सीट नहीं मिल रही है तो प्राइवेट इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते है।

Q. JCECEB का फुल फॉर्म क्या होता है?

JCECEB का Full Form- Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board होता है।

Q. एडमिशन लेने के लिए Counselling में भाग लेना अनिवार्य है?

हाँ, बिलकुल अभ्यार्थी को Counselling में प्रवेश हेतु सम्मिलित होना ही होगा।

Q. आरक्षण का लाभ सबसे अधिक किस वर्ग के स्टूडेंट्स को मिलता है?

झारखण्ड राज्य के ST केटेगरी के स्टूडेंट को इसका लाभ अधिक मिलता है। इसके अलावा SC,OBC वर्ग वाले विद्यार्थियों को थोड़ा कम मिलता है।

1 thought on “JCECEB: Application Form 2023, Results and Admit Card”

Leave a Comment