झारखण्ड में कोरोना ई-पास की आवश्यकता कब होगी,रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानें

Jharkhand E Pass (झारखण्ड ई-पास) कोरोना महामारी के बढ़ते हुए स्थिति को देखकर झारखण्ड सरकार द्वारा इसे लागू किया गया था। कोरोना के समय यदि आप घर से बाहर किसी शहर या काफी लम्बी दूरी तय करने वाले हैं, तो ‘Corona E Pass‘ जरूर बना लेना चाहिए। अन्यथा कहीं भी पुलिस पकड़ सकती है और जुर्माना (फाइन) भुगतान करना होगा।

नोट: वर्तमान समय में किसी भी व्यक्ति को झारखण्ड ई-पास बनाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अभी कोरोना का कहर लगभग समाप्त हो चुकी है। विभाग की तरफ से जब भी ई पास से सबंधित नोटिस जारी होने पर पोस्ट को अपडेट कर दिया जायेगा। फिलहाल केवल Information के उद्देश्य से पढ़े। 

झारखण्ड कोरोना ई पास क्या है?

झारखण्ड सरकार द्वारा कोरोना महामारी (Covid-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे शुरू किया गया था। जिसमें यदि किसी को घर से कही अधिक दूरी तक किसी वाहन से सफर करना हो,तो उसको E-Pass होना अनिवार्य कर दिया गया। जिसे आवेदक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है और अपने साथ रख कर झारखण्ड सरकार के नियम का पालन कर सकता है।

Jharkhand Traffic e-Challan Pay Online

झारखण्ड ई-पास के लिए आवश्यक-

  • पहले पंजीकरण करना होगा और फिर E पास के लिए अप्लाई करें।
  • आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर हो।
  • आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर कार्ड,पासपोर्ट आदि में से कोई एक हो।
  • दो पहिये वाहन में एक यात्री और चार पहिये गाड़ी में तीन से अधिक यात्री नहीं हो।
  • आवेदन की प्रक्रिया मोबाइल से भी किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन आवदेन के बाद प्रिंट आउट निकालें और गाड़ी में चिपकायें।
  • सफर करने वाला का नाम पास में दर्ज होना चाहिए।

Jharkhand E Pass के Registration कैसे करे?

  1. सबसे पहले झारखण्ड E-पास के Official पोर्टल को खोलें।
  2. अपने यात्रा के अनुसार से E-Pass Type को सेलेक्ट करे और “Submit” पर क्लिक करे।
  3. फिर, Register Here बटन पर क्लिक करना है।
Jharkhand e pass registration process
  1. मोबाइल नंबर को डालें और Confirm के लिए दोबारा Mobile No को भरे।
  2. एक पासवर्ड बना लें जिसमें कम से कम 6 Character हो,एक बड़ा और एक छोटा अक्षर हो तथा इसके अलावा एक Special Character (@,%,# etc) को डालें।
  3. इसके बाद पासवर्ड और Confirm Password को भर लें और “Submit” पर क्लिक करे।

Note: रजिस्ट्रेशन के समय कोई बार बिना OTP वेरीफाई के भी पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जाता है। इसलिए हमनें OTP Verify प्रोसेस को नहीं बताया है। यदि आपको OTP Verification का Option आये तो जरूर वेरीफाई कर लें।

झारखण्ड E Pass के लिए आवेदन करे?

  • फर्स्ट में Jharkhand e-Pass के Official वेबसाइट के इस लिंक को Open करे- https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php
  • अपने लॉगिन आई०डी से लॉगिन कर लें और “Apply for e-Pass” पर क्लिक करे।
  • फिर,जिला नाम को चुन लें और E-Pass Type को सेलेक्ट करे। इसके बाद “Save” पर क्लिक करे।
  • अब,एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमें Current Address को भरे जहाँ पर है।
  • इसके बाद Visiting Address को भर लें। जहां पर जाना चाहते है।
  • E-Pass Category को सेलेक्ट करे।
  • फिर,Type of Journey में दो Option होगा। जिसमें One Way और Visit and Return में से सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद “Request Schedule On” में तारीख को चुनें। जिस डेट को यात्रा करना चाहते है।
  • Request Schedule Upto में उस तारीख को सेलेक्ट करे जिस तारीख को यात्रा समाप्त होने वाला है।
  • “Request Time On” और “Request Time Upto” में समय को चुन लें। कितना बजे से कितना बजे तक यात्रा है।
  • फिर,Type of Vehicle में दो पहिये या चार पहिये गाड़ी को चुन लें। जिस प्रकार के गाड़ी में सफर करने वाले हो।
  • इसके बाद सफर करने वाले लोगों की संख्या को सेलेक्ट करे।
  • Then,Vehicle Registration No. में गाड़ी का नंबर को डालें।
  • इसके बाद सभी “Declaration” को चेक मार्क लगाकर सेलेक्ट कर लें।
  • अब,”Agree & Proceed” पर क्लिक करे। इस तरह से e-Pass बन जायेगें।
  • इ-पास को डाउनलोड करने के लिए e-Pass सेक्शन के Download e-Pass पर क्लिक करे।
e pass jharkhand apply

पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?

अगर आपने Jharkhand E Pass के लॉगिन पासवर्ड भूल गए है,तो चिंता न करे Forget Password के माध्यम से पासवर्ड को जान सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

1. सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट के पासवर्ड रिसेट पेज में जाना है।

2. फिर,मोबाइल नंबर को डालें जो पंजीकरण के समय डालें थे और ‘Submit’ पर क्लिक करे।

Jharkhand e pass forget password reset

3. इसके बाद Mobile Number पर OTP आएगा उसे वेरीफाई कर लें।

4. अब, ‘OTP Verification’ के बाद उसी नंबर में SMS में पासवर्ड पा सकते है।

अपना Profile Details कैसे बदले?

यदि आप एक ही यूजर लॉगिन आई०डी से अन्य का भी e-Pass बनाना चाहते है,तो User Profile विवरण को चेंज करना होगा। But,मोबाइल नंबर चेंज नहीं होगा। User Details बदलने के लिए निम्न स्टेप का फॉलो करे-

  • Official Site को Open करके अपनी I.D से लॉगिन कर लें।
  • फिर,Profile पर क्लीक करे और Personal Details में Click करे।
  • इसके बाद Personal Details जैसे- Name,Date of Birth,Gender और Father नाम को भरे।
  • Address के Details को सही से डाल लें और “Save” पर क्लिक करे।
  • अब,Profile सेक्शन के Update ID पर क्लिक करे।
  • इसके बाद ID Type को सेलेक्ट कर ID No को डालें और “Save” कर दें।

झारखण्ड E-पास की आवश्यकता क्यों?

झारखण्ड राज्य में कोरोना का कहर शुरू-शुरू में बहुत कम थी। लेकिन जैसे-जैसे देश भर में कोरोना के मरीज बढ़ते गए। झारखण्ड राज्य भी धीरे-धीरे कोरोना के चपेट में आने लगा और रोज मरीजों की संख्या बढ़ती थी। इस तरह के परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने लोकडाउन के साथ-साथ E Pass को भी अनिवार्य कर दिया। अर्थात अगर कोई घर से बाहर गाड़ी से जा रहा है तो पहले उसे e-पास बनाना होगा। But, धीरे-धीरे मरीजों की संख्या घटते ही E-पास सिस्टम को बंद कर दिया गया। अब कही भी जाने के लिए पास की आवश्यकता नहीं है।

FAQs for Jharkhand E Pass Service 2023

Q. क्या सफर करने वाले सभी लोगों को e-Pass बनाने की आवश्यकता है?

नहीं,झारखण्ड सरकार द्वारा कोई प्रकार के कार्य करने वाले लोगों को छूट दी गयी है।

Q. सरकार की इस कदम से क्या लाभ मिलेगा?

सरकार की इस कदम प्रयास में कोरोना को फैलने से कम किया जा सकता है। क्योंकि इस कदम से अति आवश्यक कार्य होने पर ही e-पास बनाकर लोग घर से बाहर कहीं जायेंगें।

Q. E-Pass ऑनलाइन बनाने में किसी प्रकार का Fee पेमेंट करना होगा?

नहीं,ऑनलाइन E-पास बनाने में किसी प्रकार का पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं। बिलकुल फ्री में आवेदन कर सकते है।

Q. क्या एक ही लॉगिन आई०डी से दूसरा का भी e-पास बनाया जा सकता है?

हाँ,इसके लिए यूजर का प्रोफाइल को बदलना होगा। बदलने के नया पास के अप्लाई करने पर बदले गए Details show होगा। बस रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर ही चेंज नहीं होगा।

Q. क्यों Jharkhand e Pass की वेबसाइट नहीं खुल रही है?

जब से e-पास का होना अनिवार्य हट गया है। तब से कोई बार देखने को मिलता है की ऑफिसियल वेबसाइट खुलती ही नहीं है। इसका सीधा कारण है की विभाग वेबसाइट की देख रेख में ध्यान नहीं दे रही है।

Q. ई-पास बनाने सीएससी आईडी का होना आवश्यक है क्या?

नहीं, कोई भी यूजर ऑनलाइन बना सकता है,चाहे उसके पास CSC नहीं है फिर भी।

Leave a Comment