Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana (झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना) जिसके तहत झारखण्ड राज्य के बालिकाओं को शादी के लिए आर्थिक सहायता हेतु उचित राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत लड़की परिवार को शादी के खर्च में सहायता के लिए सरकार द्वारा मदत दी जाती है। क्या आपके भी परिवार में किसी बालिका (Girl) का शादी होने वाली है या हाल-फिलहाल में ही शादी हो चुकी है। तो इस योजना का लाभ जरूर उठानी चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत लड़की के परिवार को तीस हजार रुपये तक की मदद राशि दी जाती है। यदि आप झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2022 का आवेदन फॉर्म भरना चाहते है? तो पहले योजना से सबंधित जानकारियां जान लेनी चाहिए। ताकि आवेदक को फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और सही समय में दिए जाने वाले राशि को परिवार प्राप्त कर सके।
Page Contents
Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana
Yojana Name | Mukhyamantri Kanyadan Yojana |
State | Jharkhand |
Beneficiary | Girls of Jharkhand state |
Department | Welfare Dept. (Jharkhand) |
Application mode | Offline |
Official site URL | socialwelfarejhar.gov.in |
*आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे- Click Here
झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना क्या है?
राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए कन्यादान योजना को शुरू किया गया है। Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana के तहत राज्य के योग्य बालिकाओं को विवाह में सहयता के तौर पर उचित धनराशि दी जाती है। जो लड़की के शादी के खर्च में राशि सहायक होती है। जिसमें सहायता हेतु बालिका के परिवार को 20-30 हजार रूपये तक की राशि दी जाती है। But, इस योजना का लाभ वैसे ही परिवार को मिल सकता है, जो परिवार योजना के सभी योग्यता मापदंड को पूरा करता हो। झारखण्ड सरकार द्वारा इस योजना के अलावा बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का भी शुभारंभ किया गया है। जो बालिकाओं को ओर अधिक सहायता प्राप्त होगी।
Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana के योग्यता
यदि आप आवेदन करना चाहते है, तो पहले योजना के शर्ते और इसके पात्रता को जान लें। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया के कार्य में लगें। So, नीचे योजना से सबंधित योग्यता के कुछ शर्ते दिया गया है-
- आवेदक और उसके परिवार झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी हो।
- आवेदक के परिवार गरीब रेखा से नीचे या परिवार का आर्थिक स्थिति कमजोर हो।
- बालिका का उम्र कम से कम 18 वर्ष तक होनी चाहिए।
- लड़की के परिवार बीपीएल श्रेणी में आता हो और परिवार के पास राशन कार्ड भी हो।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज (Documents) होनी चाहिए।
› झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 2022
आवश्यक कागजात (Documents) क्या-क्या है?
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- निवासी प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- विवाह कार्ड
- पहचान पत्र (Voter Card)
Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana का आवेदन कैसे करे?
झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आवेदन ऑफलाइन जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म सही से भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के ब्लॉक या जिला कल्याण विभाग में जमा कर सकते है। आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सही से जरूर भर लें और फॉर्म में हस्ताक्षर जहाँ-जहां करनी है, वहाँ पर जरूर कर लें।
झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभ-
- कन्या परिवार को विवाह कार्यक्रम के लिए दी गई सहायता राशि से हेल्प मिलेगी।
- समाज में बालविवाह प्रथा समाप्त होगी।
- बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक।
- महिलाशक्तिकरण में वृद्धि होगी।
- विवाह कार्यक्रम में होने वाले खर्च को उपलब्ध करने में असमर्थ परिवार को आर्थिक सहायता मिलना।
- समाज में बालिकाओं के प्रति ओर अधिक सम्मान और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
- लड़कियों के प्रति नकारत्मक सोच में कमी होगी।
योजना का उद्देश्य एवं आवश्यकता
किसी भी योजना को शुरू करने का कुछ न कुछ उद्देश्य होती है। उसी प्रकार झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का भी उद्देश्य रखा गया। जब प्रतिभा की बात आती है तो आज के समय में देश में बालिकाएं भी बालक से कम नहीं हैं। अपनी-अपनी प्रतिभाशाली से राज्य और देश का नाम बढ़ा रही हैं। सरकार की तरफ से ओर अधिक प्रगति के लिए बालिकाएं के लिए नई-नई योजना लाती रहती है। जो लड़कियों के मनोबल बढ़े और आगे आसानी से बढ़ सके।
लेकिन,राज्य में अभी के टाइम में भी अधिकतर परिवार में गरीबी की हालत है। जिससे परिवार के सदस्य बेटी की विवाह देने में असमर्थ होते है। शादी सम्पन्न करने हेतु अन्य लोगों या साहूकार से ब्याज पर राशि लेते है। जिससे परिवार के आर्थिक स्थिति ओर खराब हो जाती है। इन्हीं परिस्थिति के लिए ही सरकार द्वारा कन्या परिवार को कुछ राशि सहायता के लिए दी जाती है।
› झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना।
FAQs of Jharkhand Mukhyamantri Kanyadan Yojana 2022
नहीं, चूँकि आवेदन फॉर्म के शर्ते के अनुसार आवेदक झारखण्ड के स्थायी निवासी होना चाहिए।
नहीं, ये योजन सिर्फ कन्या परिवार के लिए है जिसमें सहायता के तौर पर राशि दी जाती है।
योजना के शर्ते के अनुसार परिवार बीपीएल वर्ग के होना चाहिए। और परिवार के कोई सदस्य सरकारी विभाग में सेवा में नियुक्ति नहीं होना चाहिए।
नहीं, अभी तक सबंधित विभाग के तरफ ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी नहीं किया गया है। इसलिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से ही करना होगा।
आवेदन करने के बाद सभी जाँच प्रक्रिया में सही पा जाने बाद,आवेदक के बैंक खाते में राशि को भेज दिया जायेगा।
हाँ, इस योजना के आवेदन प्रक्रिया में ग्रांटर की भी आवश्यकता होती है।
Is Ka status kese dekhe
इस फॉर्म को भरने में कितना पैसा खर्च हो रहा हैं।
Meri bahan ki sadi 13 July ko hua hai
Kya abhi apply kar sakte hai
Ramesh Sai Painkra, Kaphi Der ho gayi hai. But,Aap Apne Block Me Pta Kijiye.
Meri shadi ke 10 mahine ho gye kya avi apply kar sakta hu
Nishar, Aap Apne block me jaye. Lekin Kaphi der ho gayi hai.
Ye form kaha milega aur Phir kaha ja kar jama karna hai?
Qaynat, Block me
Kya jiski sadhi ho gyi h whi is form ko apply kr skte h
Mehbuba khatun, जिनकी शादी हाल फ़िलहाल में होने वाली है या हो चुकी है।
Ham ek baar bhare the lekin paisa nhi aya to kya ham dobara se bhar sakte hein
Sunemi,Aap ak baar apne block me bhare gaye application ka paise kyo nahi mila pta kare.
Block walo ne galat account no de diya is karan peisa nahin mila
Block walon ki laparwahi ke karan mujhe peisa nahin mila hai
Ab kya karen
Puchne par bolte hein ki hydrabad se pay id check karke lana hoga pr abhi tk koi samadhan nahin ho paya hai
Sir ji maine apply kiya per av tak aaya nahi
Meri shaadi December mein hai kaise is Yojana ka Labh le sakte hain
Deepa Kumari, ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया के लिए आपको अपने ब्लॉक जाना होगा।
Meri Saadi Ko 1saal se cross kr gya h mujhe is yojna ka Labh mil skta h