Keyword Research Tool: Type of tools, Premium and Free

कीवर्ड रिसर्च टूल (Keyword Research Tool) की आवश्यकता उन यूजर को होती है जो ऑनलाइन माध्यम से ट्रैफिक लाने का कार्य करते है। जिसमें कोई भी यूजर हो सकता है जो अपने वेबसाइट,ऐप या सोशल मीडिया पेज में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Keyword Research Tool का उपयोग करना पसंद करता है। क्योंकि इन टूल की मदद से सर्च इंजन में सर्च होने वाले कीवर्ड्स को खोजा जा सकता है। जिसे ब्लॉग एडमिन या वेब डेवलपर अपने प्लेटफॉर्म में ट्रैफिक लाते है।

ToolKeywords Research
Available toolsFree and Paid
UserWebsite and App admin
ModeOnline

What is Keyword Research?

एडमिन अपने वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीके को अपनाता है। परन्तु सबसे अच्छा ट्रैफिक सर्च करके आने वाले Audience को ही माना जाता है। But, इसके लिए पहले जानना होगा की यूजर सर्च क्या कर रहा अर्थात Search Terms / Keyword है और इसका कितना महीने या प्रति दिन कितना किया जाता है। इसी कार्य को ही तो “Keyword Research” सरल भाषा में कहा जाता है।

Keyword research

Type of Keyword Research Tool

  • Free Tool
  • Premium Tool

Free Tool: कोई सारी कंपनियां या एजेंसी फ्री में यूजर को कीवर्ड्स रिसर्च का सर्विस प्रदान करते है। परन्तु इसमें कुछ लिमिट फीचर ही उपलब्ध कराया जाता है।

Premium Tool: प्रीमियम वर्शन में टूल कंपनी द्वारा विभिन्न प्लान जारी किया जाता है। यूजर अपने पसंद और बजट के आधार पर भुगतान करते है। प्रीमियम में उपलब्ध सभी फीचर को अनलॉक किया जाता है।

Paid ToolsFree Tools
AhrefsWordstream
SEMRushAhrefs Keyword Generator
Keyword.iowordtracker.com

नोट: इस लिस्ट उन्ही टूल्स का जिक्र किया गया है जो अधिक पॉपुलर है। परन्तु इसके अलावा भी अन्य फ्री एवं प्रीमियम टूल्स उपलब्ध है। जिन्हें आप Try कर के देख सकते है।

Why is it needed?

वैसे तो हर टूल का अपना-अपना कार्य होता है जो यूजर के मांग को पूरा करता है। इसका अर्थ है की कीवर्ड रिसर्च के लिए यूजर अलग-अलग तरीके अपनाते है। परन्तु यूजर को सही कीवर्ड जल्द नहीं मिल पाता है। इसकी वजह के उनका समय बर्बाद हो जाता है। लोगों के इस डिमांड को देखते हुए Keyword Research Tool को बनाया गया। ताकि यूजर का समय को बचाया जा सके तथा आसानी से उसे कीवर्ड से रिलेटेड सभी जानकारियां मालूम हो पाएं।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या हमें वास्तव में कीवर्ड्स रिसर्च टूल से मदद मिलती है?

बिलकुल, यदि आप इसका उपयोग अच्छे से करना सीखें गए तो अपना वेबसाइट या ऐप में यूजर को आसानी से लाने में सफल होंगें।

Q. प्रीमियम या फ्री वाला कीवर्डस फाइंडर टूल्स का उपयोग करना चाहिए?

यह यूजर के बजट के ऊपर निर्भर है क्योंकि आपको पता ही है की प्रीमियम का प्लान काफी अधिक से स्टार्टिंग है। परन्तु इसका फीचर भी फ्री के तुलना से कहीं ज्यादा मिलेगा।

Q. कीवर्ड ट्रेंड कितना महत्तपूर्ण है?

अगर आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना है अपने प्लेटफॉर्म में तो Keyword Search का Trend भी जरूर चेक करे। क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक में ज्यादा व्यूज आने की सम्भावना होती है।

Q. क्या सभी टूल का प्राइस समान होता है?

नहीं, विभिन्न टूल्स का प्राइस अलग-अलग होता है। आप अपने बजट के आधार पर टूल को खरीद सकते है।

Leave a Comment