महाराष्ट्र मिड डे मील (MDM Portal Maharashtra) योजना पोर्टल को स्कूली शिक्षा एवं खेल-कूद विभाग द्वारा जारी किया गया है। मिड डे मील योजना के तहत राज्य में कुपोषण को पूरी तरह से दूर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्कीम के माध्यम से बच्चों को विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण युक्त भोजन प्रदान किया जाता है। जो बिलकुल ही मुफ़्त (Free) होता है। अगर आपके एरिया में मिड डे मील स्कीम का बच्चों को लाभ नहीं दिया जा रहा तो विभाग में शिकायत दर्ज करे।
Maharashtra Mid Day Meal Portal 2023
स्कीम | मिड डे मील योजना |
राज्य | महाराष्ट्र |
टोल फ्री नंबर | 18002339988 |
MDM स्कूल संख्या | 86530+ |
लाभार्थी | स्कूली बच्चे |
विभाग | स्कूल एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट डिपार्टमेंट |
ऑफिसियल वेबसाइट | education.maharashtra.gov.in/mdm/ |
महाराष्ट मिड डे मील योजना क्या है?
राज्य के School Education & Sports Department द्वारा बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर करने हेतु एक स्कीम शुरू किया गया है। जिसका नाम “मिड डे मील योजना” रखा गया। इस स्कीम के तहत राज्य के सभी स्कूली बच्चों को प्रतिदिन पौष्टिक भोजन दिया जाता है। ताकि बच्चों में होने वाले कुपोषण जैसी समस्या में रोक लगाया जा सके। इसके लिए डिपार्टमेंट ने खास तौर पर वेबसाइट भी पब्लिश किया है जो लोगों को ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन उपलब्ध कराता है।
MDM School Wise Report
- सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://education.maharashtra.gov.in/mdm/mdms/schoolReport
- फिर, जिला नाम,ब्लॉक और Cluster के विकल्प को चयन करना है।
- इसके बाद “Search” के बटन पर क्लिक करे। (नोट: यदि Udise नंबर ज्ञात हो तो डाले अन्यथा खाली ही छोड़ दें)
- अब, स्कूल कोड और विद्यालय का नाम देख सकते है। जिस भी स्कूल का रिपोर्ट देखनी हो “View” लिंक पर क्लिक करे।
MDM Enrollment विवरण निकालें-
यदि आप मिड डे मील स्कीम के Enrollment संख्या के डिटेल्स देखने के उत्सुक है तो नीचे दिये गए निम्न स्टेप को पूरा करके जान सकते है-
- इसके लिए पहले MDM Enrollment पेज को खोलें।
- Again, जिला का नाम,डिस्ट्रिक्ट कोड,Enrollment संख्या आदि दिखाई देगा। District Name पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ब्लॉक नाम,ब्लॉक कोड तथा Cluster नाम,कोड को देख सकते है।
- Then, Next प्रक्रिया करने पर स्कूल नाम तथा कोड को देख पायेंगें।
Login on MDM Portal (Maharashtra)
यदि आप लॉगिन करने के इच्छुक है तो शायद लॉगिन आईडी आपके पास मौजूद है। इसके लिए फर्स्ट में Login वाला पेज को खोलना है। इसके पश्चात User ID, Password तथा कैप्चा इमेज को बॉक्स में लिखना होगा। अंतिम स्टेप में Login के बटन पर क्लिक करे। अगर सभी डिटेल्स सही डालने के वावजूद भी लॉगिन न हो तो योजना से सबंधित डिपार्टमेंट को सूचित करे।
MDM Portal Maharashtra से Related FAQs:
पोर्टल में MDM का तात्पर्य मिड डे मील से है जो सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है।
विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में निर्देश दिया गया है की प्रतिदिन का रिपोर्ट डिपार्टमेंट को नियमित प्रदान करे।
हाँ, सभी राज्यों के लिए अलग-अलग Midday Meal Scheme के लिए उपलब्ध है। ताकि योजना से सबंधित जानकारी लोगों को अपने राज्य का आसानी से प्राप्त हो।
नहीं, सप्ताह के दिनों के आधार पर निर्धारित मेनू अनुसार बच्चों को माध्यान्ह भोजन में उपयुक्त मेनू को शामिल किया जाता है।
बिलकुल, महाराष्ट्र MDM पोर्टल की मदद से राज्य के विभिन्न स्कूल के क्लास में कुल स्टूडेंट्स की संख्या को जान सकते है।
इसके लिए डिपार्टमेंट द्वारा पोर्टल में ही साइट में आने वाले यूजरों को काउंट कर शो किया जाता है।