- ADVERTISEMENT -

मध्य प्रदेश मिड डे मील (MDM Portal) पोर्टल, mdm.mp.gov.in login

- ADVERTISEMENT -

MDM Portal (Mid Day Meal) जो भारत के मिड डे मील योजना के लिए है। मिड डे मील केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक योजना है। जिसके तहत सभी राज्यों में स्थित सरकारी स्कूलों पर बच्चों को भोजन देने का प्रावधान है। विभिन्न राज्यों में इस योजना को चालू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना से सबंधित जानकारियां के लिए वेबसाइट भी जारी की गयी है, जिसका नाम “PM Poshan” रखा गया है। इस पोस्ट की मदत से मिड-डे मील और MDM Portal MP की इनफॉर्मेशन शेयर की गयी है।

Madhya Pradesh Mid Day Meal Yojana 2023

पोर्टलPM पोषण
स्कीम नाममिड डे मील योजना
लाभार्थीराज्य के सभी बच्चे
राज्यमध्यप्रदेश
Official site URL (M.P)pmposhan.mp.gov.in

मध्य प्रदेश मिड डे मील क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने मिड डे मील योजना के तहत राज्य के सरकारी विद्यालय,आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों को मध्यान्ह में भोजन दिया जाता है। सरकार ने योजना को अधिक लोगों तक पहुंचाने और जानकारियां को सरल करने के लिए पोर्टल भी जारी किया है जिसका नाम ‘MDM Portal‘ रखा गया है। मिड डे मिल योजना को 1995 से शुरू किया गया है। इस योजना के शुरुआत में कक्षा 1 से 5 तक में पढ़ रहे को बच्चों को ही भोजन दिया जाता था।

But, अब कक्षा 8 (Middle School) तक के विद्यार्थियों को भी पौष्टिक भोजन दिया जाता है। जो बच्चे गांव के आंगनवाड़ी केंद्र जाते है उन्हें भी पोषण युक्त भोजन सेविका द्वारा दिया जाता है। यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के सरकारी कर्मचारी है तो शायद आपके लिए IFMS MP Treasury Portal भी उपयोग होगा।

योजना का उद्देश्य-

भारत में आज भी साक्षरता दर लगभग 75% तक है। बहुत से राज्यों के साक्षरता दर बहुत कम है। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने मिड डे मील स्कीम को शुरू किया गया है। गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल जाने में रूचि रखें। कोई बार जब बच्चा को पता चलता है की स्कूल जाने पर उन्हें स्वादिष्ट भोजन और अन्य खाद्य पदार्थ मिलेगा।

ऐसे में बच्चा विद्यालय न चाहते हुए भी स्कूल जाने में रूचि रखता है। इससे बच्चों को दोपहर को भूख मिट जाती है और बच्चा रोज़ विद्यालय आना पसंद करता है। इसके अलावा सरकार की प्रयास होती है की सभी बच्चे को पौष्टिक पोषण युक्त खाद्य पदार्थ और भोजन प्राप्त हो। इसके लिए मिड-डे मील स्कीम को शुरू किया गया है। ताकि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कुपोषण का भी शिकार न हो।

MDM Portal login कैसे करे?

  1. सबसे पहले Official साइट के इस लिंक में जाएँ- https://pmposhan.mp.gov.in/Login/Pages/sLogin.aspx
  2. फिर,’User Name’ और ‘Password’ को लिखें।
  3. इसके बाद कैप्चा कोड को भरे और “Login” बटन पर क्लिक करे।
mdm portal login process

Key Features of the system

  • Integration with education portal
  • PMFS integration
  • Integration with AePDS

MDM Portal में निरीक्षण रिपोर्ट देखें-

दैनिक निरीक्षण रिपोर्ट विवरण को जाँच के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट के मेनू में स्थित निरीक्षण बटन पर क्लिक करना है। Inspections का Dashboard में तारीख,स्कूल नाम,ब्लॉक,इंस्पेक्टर नाम और View का लिंक दिखाई देगा। View के लिंक पर क्लिक करने पर सबंधित सभी विवरण देख सकते है। निरीक्षण रिपोर्ट को शो करने का उद्देश्य है की निष्पक्ष तरीके से मिड डे मील स्कीम कार्यरत है।

How to View District Wise Progress?

  1. सर्वप्रथम यूजर को official पोर्टल के इस लिंक पर जाना होगा- https://pmposhan.mp.gov.in/Reports/Public/District_Summary.aspx
  2. फिर,महीना,जिला नाम और स्कूल / आंगनवाड़ी टाइप को चयन करे।
  3. अब, ‘View District Wise Progress’ बटन पर क्लिक करे।

Important Links

LoginClick Here
Official WebsiteVisit Here

MDM (mid day meal) Portal से Related FAQs:

Q. क्या मिड डे मील योजना के सभी खर्चा केंद्र सरकार ही देती है?

नहीं,केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी कुछ कार्य जैसे- परिवहन,श्रम,व्यस्थित करना आदि में खर्च करती है।

Q. योजना के तहत बच्चों क्या सिर्फ भोजन ही मिलता है?

बच्चों को पोषण भोजन के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ भी दिया जाता है। जिसे मेनू के आधार पर बच्चों को खाद्य पदार्थ प्रदान किया जाता है।

Q. MDM का Full Form क्या होता है?

MDM का फुल फॉर्म “Mid Day Meal” होता है।

Q. SHG क्या है और फुल फॉर्म क्या होता है?

SHG एक ग्रुप होती है जो सामाजिक कार्य आदि पूर्ण करते हैं। इसका फुल फॉर्म ‘Self Helps Group’ होता है।

Q. ऑफिसियल वेबसाइट नहीं खुलने पर क्या करे?

ऐसे स्थिति में कुछ समय बाद पुनः प्रयास करना चाहिए। क्योंकि वेबसाइट की सर्वर में टेक्निकल समस्या होने से होती है।

Q. पोर्टल से क्या राशन की दुकानों की सूची विवरण चेक किया जा सकता है?

दुकानों की सूची विवरण को लॉगिन कर पोर्टल में चेक कर सकते है।

Q. क्या निरीक्षक द्वारा स्कूल में जाँच की जाती है?

हाँ, विभाग के नियुक्त निरीक्षक द्वारा समय-समय पर विद्यालय में जाँच की जाती है ताकि कोई भी शिकायत आने की स्थिति में कार्रवाई की जा सके।

Q. क्या डिपार्टमेंट का अपना मोबाइल ऐप भी मौजूद है?

बिलकुल, MP PM Poshan Shakti Nirman नाम के Mobile App को लांच किया गया है। जिसे यूजर प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर उपयोग कर सकते है।

Q. मोबाइल ऐप उपलब्ध है या नहीं?

विभाग ने Android तथा iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऐप को लांच कर दिया है।

Q. MP सरकार ने इस स्कीम का अन्य नाम क्या रखा है?

राज्य सरकार द्वारा स्कीम का नाम ‘मध्यप्रदेश पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना’ रखा गया है।

11 thoughts on “मध्य प्रदेश मिड डे मील (MDM Portal) पोर्टल, mdm.mp.gov.in login”

  1. मेरा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन नही हे क्या करे

    Reply
  2. मेने मोबाइल हैंडसेट बदल लिया है जबकि सिम वही है परंतु अब में एमडीएम एप पर लॉगिन नही कर रहा हु ।कृपया समाधान बताने की कृपा करें।

    Reply
  3. सर मेरा मोबाइल नम्बर एड है पर sms नही जा रहा क्या करूँ

    Reply

Leave a Comment