Mobile Banking Axis Bank: Available Services and User login

एक्सिस बैंक भारतीय प्रमुख बैंकों में से एक है। जो बेस्ट सर्विस की वजह से लाखों ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है। यदि आप भी एक एक्सिस बैंक खाताधारक (Account Holder) है तो जरूर ‘Axis Mobile Banking Service App‘ का नाम सुना होगा। या फिर आप इसका उपयोग भी करते है। क्योंकि इस ऐप की मदद से विभिन्न प्रकार के कार्य को आसानी से करने में समर्थ होंगें। यदि आपने Use करना शुरू नहीं किया है तो हमारी सलाह है कम से कम एक बार Try जरूर कर के देखें।

TopicAxis Mobile Banking
UserAccount holder (Axis Bank)
ServicesBalance enquiry,UPI,SIP,Statement and many more
Available (App)Google Play | App Store

What is Axis mobile banking?

प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंक अपनी अच्छी सर्विस की वजह से ही लाखों लोगों को बैंक से जोड़ने में कामयाब है। एक्सिस उन्हीं बैंक में से एक है जो बेस्ट सर्विस के लिए भी पसंद किया जाता है। बैंक द्वारा अपने कस्टमर को विभिन्न सेवाएं को उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल क्षेत्र में अपना कदम रखा गया है। ताकि अधिक-अधिक से सर्विस को आसानी से सभी लोगों तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए मोबाइल बैंकिंग की सेवाएं भी चालू किया गया है। जिसका उपयोग एक्सिस बैंक के अकाउंट वाले यूजर कर सकते है।

Axis mobile banking

Available Services List 2023

एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग सुविधा में उपलब्ध सर्विस का इस सूची में लिस्टेड किया है। परन्तु ध्यान रहे इस लिस्ट में प्रमुख सर्विस का ही जिक्र किया गया है।

  • Account holder balance enquiry
  • SIP
  • UPI
  • Date wise Statement
  • Transaction Limit Setting
  • Chequebook Request
  • Block debit card
  • Loan

PayPal International Payment System

User login on mobile app

  1. सबसे पहले मोबाइल ऐप को Play Store या App Store से इनस्टॉल करना है।
  2. फिर, Login लिखे लिंक पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद अपना पासवर्ड या पिन को डाले।
  4. इस प्रकार मोबाइल ऐप में लॉगिन कर सकते है।

नोट: अगर आपने पहले ही अपने विवरण के साथ मोबाइल ऐप में अकाउंट सेटअप कर लिया तभी लॉगिन कर पायेगें।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या मोबाइल ऐप में Fingerprint Biometric का फीचर उपलब्ध है?

हाँ, यूजर जब चाहे इस फीचर को On / OFF कर सकता है।

Q. क्या हर बार लॉगिन करते वक्त OTP वेरीफाई करना होता है?

हर बार ओटीपी सत्यापन करने की जरूरत नहीं होगी। But, फर्स्ट टाइम लॉगिन करते वक्त OTP वेरीफाई जरूर करनी होगी।

Q. mPIN को बदल कैसे सकते है।

mPIN को बदलना चाहते है तो पहले लॉगिन करना होगा। इसके बाद “Setting” में स्थित ‘Change mPIN’ के विकल्प से OTP को वेरीफाई कर के बदल पायेंगें।

Q. बार-बार Invalid Login करने का कोशिश होने पर क्या होता है?

कोई बार तक गलत Invalid Login करने का कोशिश करने पर ऐप द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है। दोबारा लॉगिन करने ईमेल और मोबाइल नंबर में मैसेज से ओटीपी वेरीफाई करना होगा।

Q. खाताधारक का कस्टमर नंबर कहाँ से प्राप्त करे?

एक्सिस बैंक के अकाउंट होल्डर का कस्टमर संख्या अपने खाता से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment