- ADVERTISEMENT -

NVSP Portal: Voter Card Download, Registration and login

- ADVERTISEMENT -

मतदान हो या फिर पहचान पत्र की आवश्यकता हो रही हो। हमेशा वोटर कार्ड को ऐसे स्थिति में जरूर याद किया जाता है। क्योंकि मतदान केंद्र में वोटर कार्ड के बिना आप अपना वोट नहीं दे पाएंगे। इसके अलावा 18 वर्ष के पश्चात ये दस्तावेज पहचान पत्र के रूप भी मान्यता है। वोटर कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से NVSP पोर्टल से बना सकते है। बनाने के लिए बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना और भी अच्छा रहता है।

Overview of NVSP Voter card 2023

PortalNVSP
StateAcross India
UsefulIdentity proof,election id,documents etc.
BeneficiaryAll Indian candidates (18+years)
Official site URLnvsp.in

NVSP Portal क्या है?

इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल को जारी किया गया है। जिसमें यूजर को वोटर कार्ड से सबंधित विभिन्न सुविधाएँ को उपलब्ध कराया गया है। उदाहरण के लिए जैसे- नया वोटर कार्ड बनाना,विवरण में सुधार,आवेदन का स्थिति आदि प्रमुख है। ECI ने आम यूजर के सुविधा को ओर आसान करने के लिए मोबाइल ऐप भी पब्लिश कर दिया है। ताकि जिनके पास लैपटॉप/कंप्यूटर मौजूद नहीं है तो पर भी मोबाइल ऐप की मदद से इन कार्यों को करने में समर्थ हो।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करे।

यूजर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://www.nvsp.in/Account/Register
  • फिर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को लिखें।
  • Send OTP बटन पर क्लिक करना है।
NVSP registration
  • इसके बाद OTP को डाल कर वेरीफाई कर लेना है।
  • अब नया फॉर्म को खुलेगा जिसमें ‘New Registration’ के लिए ‘I don’t have EPIC number’ को चुनें।
  • फर्स्ट और लास्ट नाम,ईमेल को भर लें।
  • एक पासवर्ड को Create करना होगा और कन्फर्म पासवर्ड में डाले।
  • अंत स्टेप में “Register” बटन पर क्लिक करना है।
Voter portal registration process

Login on nvsp.in

अगर आपने पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर लिया है तो अपने यूजर-नेम तथा पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है। लॉगिन के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. इसके लिए पहले ऑफिसियल साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://www.nvsp.in/Account/Login
  2. अपना ‘Username’ और ‘Password’ को डालें।
  3. Then, कैप्चा कोड को लिखने के बाद “Login” पर क्लिक करे।
Login on nvsp.in

Voter Card Download

यदि आपने नया वोटर कार्ड बना लिया है या सुधार किया है तो ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

  1. फर्स्ट यूजर को NVSP Portal में लॉगिन करना होगा।
  2. इसके बाद ‘E-epic Voter Card’ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है।
  3. दो विकल्प दिखाई देगा- (1) EPIC No और (2) From Reference No. इनमें से किन्ही एक को सेलेक्ट करे। जिसके माध्यम से डाउनलोड करना हो।
  4. चयन किये गए ऑप्शन के नंबर को बॉक्स में डालें और राज्य को चुनें।
  5. Then, “Search” बटन पर क्लिक करना है।
Voter card download

NVSP Portal में उपलब्ध सर्विस-

  • नया वोटर कार्ड आवेदन।
  • वोटर कार्ड में सुधार।
  • हेल्पलाइन का विवरण।
  • ऑनलाइन वोटर कार्ड (E-epic) डाउनलोड।
  • यूजर रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन लॉगिन कर प्रोफाइल बनाने का सुविधा।

Important Links

UserRegister | Login
Official websiteGet Here

FAQs for NVSP Portal Services 2023

Q. क्या NVSP पोर्टल में नया वोटर कार्ड बनाने के लिए सीएससी आईडी की जरूरत है?

नहीं, नया वोटर कार्ड बनाना हो या करेक्शन करना हो NVSP की साइट में CSC लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं होती।

Q. वोटर विवरण कितने दिनों में सुधार होता है?

इसका कोई निर्धारित दिन नहीं है परन्तु लगभग 15-30 दिनों तक में सुधार हो जाता है।

Q. क्या कोई भी यूजर वोटर में करेक्शन कर सकता है?

बिलकुल, बस यूजर के पास सुधारकर्त्ता आवेदक का दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर सत्यापन आदि करना होगा।

Q. वोटर हेल्पलाइन ऐप क्या है?

ऐप की मदद से घर बैठे मोबाइल भी वोटर सबंधित कार्य को किया जा सकता है

Q. यदि किसी यूजर के पास लैपटॉप नहीं है तो कैसे करे?

लैपटॉप या कंप्यूटर के बिना भी मोबाइल से आवेदन एवं सुधार प्रक्रिया को कर सकते है।

Q. ऑफिसियल मोबाइल ऐप का नाम क्या है?

डिपार्टमेंट द्वारा वोटर सर्विस हेतु उपलब्ध मोबाइल ऐप का नाम “Voter Helpline” रखा गया है।

Q. वोटर कार्ड को किस-किस नाम से जाना जाता है?

इसे लोगों द्वारा मतदान कार्ड तथा पहचान-पत्र भी कहा जाता है।

Q. वोटर कार्ड कैसे प्राप्त होगा?

वैसे तो वोटर कार्ड को भारतीय डाक द्वारा घर तक पहुंचा दिया जाता है। इसके अलावा इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते है।

Leave a Comment