PayPal: New Paypal Account Create, Benefits and login

जब भी International Transaction जैसे कार्य करने की आवश्यकता पड़ती है। PayPal का नाम सबसे पहले मन में आता है। क्योंकि यह एक वर्ल्डवाइड पेमेंट सिस्टम प्रदान करने वाली कंपनी है। जिसकी मदद से आसानी से अन्य करेंसी को भी कन्वर्ट कर पेमेंट प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। यदि आपका अभी तक PayPal पर अकाउंट नहीं है तो आज ही Open कर सकते है। वह भी बिलकुल फ्री में।

What is PayPal?

यह एक American मल्टीनेशनल फाइनेंस कंपनी है जो ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एवं भुगतान आदि सर्विस प्रदान करती है। इसका उपयोग करने के लिए यूजर के पास लॉगिन आईडी होना चाहिए। अर्थात इसके लिए यूजर को पहले PayPal में अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसमें डेबिट कार्ड को Add करने के पश्चात ही उपयोग किया जा सकता है।

 Unified Payments Interface (UPI)

New User Registration

अगर आपने फैसला कर लिया है की PayPal का उपयोग करने का तो पहले आपको उसमें अपना खाता बनाना होगा। इसके लिए हमनें कुछ स्टेप को Mention किया है जिसे फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के Sign Up पेज में जाएँ।
  • जहाँ पर दो प्रकार के अकाउंट- Individual तथा Business Account शो करेगा।
  • आप अपने अनुसार किसी एक सेलेक्ट करे। चूँकि दोनों के अलग-अलग फीचर उपलब्ध है जिसे जरूर जान कर चयन करे।
  • Then, ईमेल आईडी को लिखे तथा एक पासवर्ड रख लें।
  • बिज़नेस टाइप एवं पैन कार्ड विवरण को दर्ज करे।
  • फिर, नाम,पता,करेंसी एवं संपर्क डिटेल्स आदि को सही भर लेना है।

Login on PayPal.com

यदि अपने Successfully Account Create कर लिया है तो Login भी करके आसानी से पेमेंट जैसे कार्य को कर पायेंगें। लॉगिन हेतु नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. इसके लिए ऑफिसियल साइट पेज के लॉगिन पेज को खोलें।
  2. फिर, रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर को डालें।
Paypal login
  1. अपना अकाउंट का पासवर्ड को लिखना होगा।
  2. पंजीकृत मोबाइल नंबर में OTP आएगा जिसे डाल कर वेरीफाई कर लेना है।
  3. अब, आगे प्रक्रिया में “Log In” पर क्लिक करे।

Benefits of PayPal Account

  • पेपाल अकाउंट बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है।
  • कोई भी यूजर Personal या Business Purpose के लिए Use कर सकता है।
  • घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से Account Create होना।
  • सभी यूजरों के लिए मोबाइल ऐप एवं वेब लॉगिन ऑप्शन Available
  • इंटरनेशनल पेमेंट Send तथा Receive करने का सुविधा।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या सभी डेबिट कार्ड को Add किया जा सकता है?

Add तो कर सकते है परन्तु हो सकता पेमेंट प्रोसेस पूरी न हो। इसलिए हो सके तो VISA / Master कार्ड आदि को ही Add करे।

Q. बैंक अकाउंट से मोबाइल लिंक होना अनिवार्य है क्या?

बिलकुल, यूजर का बैंक अकाउंट से जुड़ा होना अति आवश्यक है अन्यथा OTP वेरिफिकेशन नहीं हो पायेगा।

Q. क्या यूजर को ज्यादा पेमेंट करना पड़ता है?

हाँ, कंपनी अपने सर्विस के बदले चार्ज भी लेती है जो पेमेंट करते वक्त कट जाएगी।

Q. मोबाइल ऐप से भी भुगतान किया जा सकता है?

यूजर के पास केवल मोबाइल डिवाइस है तो मोबाइल ऐप इनस्टॉल कर पेमेंट के लिए Use कर सकते है।

Q. लॉगिन करने के लिए क्या 2-Verification सुविधा है?

बिलकुल, सिक्योरिटी के लिए 2-वेरिफिकेशन प्रक्रिया भी उपलब्ध है।

Q. क्या भारतीय यूजर को इसका उपयोग करना चाहिए?

इसका Use उन पेमेंट सिस्टम में करे जिसमें अन्य कोई भी भारतीय पेमेंट माध्यम काम नही कर रही हो। क्योंकि इसका Transaction में चार्ज अधिक वसूल किया जाता है।

Leave a Comment