फाइनेंस मंत्रालय ने PFMS अर्थात ‘Public Financial Management System‘ को लाभार्थियों के लिए उपलब्ध किया है। जिसमें यूजर पेमेंट स्टेटस,GSTIN ट्रैक,मनरेगा FTO स्थिति,फीडबैक,बैंक भुगतान विवरण आदि को जान सकते है। इसके लिए विभाग की ओर pfms.nic.in पोर्टल को जारी किया गया है। ताकि उपलब्ध सभी सेवाएं के लाभ जरूरतमंद यूजर को मिल सके। विद्यार्थी स्कॉलरशिप NSP का पेमेंट स्टेटस भी चेक कर पायेंगें।
Overview of PFMS Management System Portal 2023
Portal | Public Financial Management System (PFMS) |
Beneficiary | Students and Individual |
Services | Payment track,GSTN,MNREGA etc. |
Department by | Finance Dept. of India |
Official site URL | pfms.nic.in |
PFMS Portal क्या है?
सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के तहत उपयोगकर्ता को भुगतान ट्रैक सिस्टम को देखा जा सकता है। जिससे किसी भी Individual यूजर उपयोग कर सकता है। ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध होने की वजह से कहीं और कभी भी एक्सेस करना आसान है। वित्तीय विभाग ने आम-लोगों के सुविधा के लिए भुगतान प्रणाली से सबंधित सेवाएं को मजबूत करने के लिए PFMS नाम की साइट को पब्लिश किया है।
NSP Payment Track
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/TrackNSPpayments.aspx
- जहाँ पर दो प्रकार के डिटेल्स से बैंक अकाउंट नंबर और NSP ID संख्या से चेक किया जा सकता है।
- आप अपने इच्छा अनुसार दोनों में से किसी से भी जाँच कर पायेंगें।
- उदाहरण के लिए हमनें ‘NSP Application ID’ नंबर को डाल कर बताया है।
- Then, वेरिफिकेशन आईडी को लिखना है और “Search” बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Candidate का नाम,अकाउंट नंबर का लास्ट चार अंक,अमाउंट और स्टेटस शो होगा।
नोट: बेहतर होगा की आप NSP Application ID से चेक करे। क्योंकि कोई बार बैंक खाता नंबर डाल कर चेक करने पर ‘Payment not initiated for the beneficiary’ जैसी समस्या शो करता है।
MNREGA FTO Status
- इसके लिए फर्स्ट में PFMS पोर्टल के ‘Know MGNREGA FTO Status‘ पेज को खोलें।
- फिर, तीन ऑप्शन- FTO Name, Reference No तथा Transaction No में से किस एक का विवरण डालना है।
- वेरिफिकेशन कैप्चा कोड को भरे और “Search” बटन पर क्लिक करे।
अपना फीडबैक (Feedback) सबमिट करे
यदि किसी यूजर को डिपार्टमेंट (Public Financial Management System) के लिए अपना प्रतिक्रिया देनी हो। चाहे फीडबैक उपलब्धि या कमी से सबंधित हो तो ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म की मदद से सबमिट कर सकता है। जिसमें पहले Feedback Form में जाना होगा। जहाँ पर नाम,विषय,ईमेल,केटेगरी आदि को भर लेना है। इसके बाद Comment के बॉक्स में अपना मैसेज को विस्तार से लिखना है और वेरिफिकेशन कोड को लिखें। अंतिम चरण (Step) में “Submit” के बटन पर क्लिक करे।
Important Links
GSTN Track | Click Here |
Official website | Get Here |
FAQs for PFMS (pfms.nic.in) Portal 2023
नहीं, यूजर को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं होती है।
PFMS का फुल फॉर्म- ‘Public Financial Management System’ होता है।
नहीं, सभी खाताधारक (Account holder) का अकाउंट Track नहीं होता है। केवल वैसे यूजर का विवरण शो होता है। जिसका NSP / DBT या सरकार द्वारा विभिन्न स्कीम के माध्यम से Credit बैलेंस सबंधित डिटेल्स शो करता है।
CGA अर्थात Controller General of Accounts होता है तथा PFMS के डेवेलोप में योगदान है।