(PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना) की शुरुआत केन्द्र सरकार द्वारा 2015 में की गयी है। जिसके तहत देश के युवक / युवती को रोजगार पाने में आसान हो तथा स्वरोजगार करने में भी समर्थ हो सके। इसके तहत उम्मीदवार (Candidate) को स्वरोजगर हेतु प्रशिक्षण भी दी जाती है ताकि स्किल बढ़ सके। इच्छुक उम्मीदवार इस योजना का लाभ ले सकते है।

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2023

स्कीमप्रधानमंत्री कौशल विकास
अथॉरिटीभारत सरकार
स्मार्ट हेल्पलाइन नं०18001239626
शुरुआत वर्ष2015
ऑफिसियल वेबसाइटpmkvyofficial.org

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?

इस योजना को भारत सरकार द्वारा 16 जुलाई 2015 में ही लांच किया गया है। इस योजना को भारत के युवाओं के बेरोजगारी में बढ़त्तरी तथा स्किल की कमी को देखते हुए शुरू किया गया है। जिससे रोजगार पाने तथा स्वरोजगार में सहायक हो। विभाग ने योजना को तीन Version में जारी किया गया है जिसमें PMKVY 1.0,PMKVY 2.0 तथा PMKVY 3.0 शामिल है।

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Registration

पीएम कौशल विकास योजना का लाभ लेने के लिए यूजर को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीयन की प्रक्रिया नीचे दिए गए तरीके से आसानी से कर सकते है-

  • सबसे पहले स्किल इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://www.skillindia.gov.in/candidate-registration/registration
  • फिर, ‘Registration Form’ खुल जायेगा। जिसमें Basic Details,Location,Preferences तथा Interested आदि सेक्शन होगा।
  • Basic Details में नाम,जन्म तिथि,ईमेल,मोबाइल नंबर,एजुकेशन आदि को भर लेना है।
  • Location में पिन कोड,राज्य तथा जिला को चयन करना है।
  • इसके बाद ‘Preferences’ तथा ‘Interested’ सेक्शन के सभी विकल्प को भी सेलेक्ट करे।
  • अब, Terms and Condition को टिक मार्क लगाए तथा I’m not a robot पर क्लिक करे।
  • इसके पश्चात “Submit” पर क्लिक करना है।
Pradhanmantri kaushal vikas yojana registration.

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Training Centre

  1. इसके लिए पहले ऑफिसियल पोर्टल के ‘Find a Training Centre‘ पर क्लिक करे।
  2. फिर, तीन विकल्प दिखाई देगा- Search by: Sector, Jobs Roles and Location आदि।
  3. उपलब्ध विकल्प में से किसी भी ऑप्शन को चुने जिससे देखना चाहते है।
  4. इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना है।

योजना की आवश्यकता क्यों?

भारत में युवाओं की संख्या काफी अधिक है परन्तु बेरोजगारी भी उतनी ही अधिक है। लगातार देश की जनसंख्या आबादी तेजी से बढ़ रही है। जिससे बेरोजगारी भी दिन-प्रतिदिन समस्या बन रही है। But, ऐसे स्थिति को कुछ हद तक कम करने के लिए भारत सरकार कौशल विकास (Skill Development) में ध्यान दे रही है। ताकि सभी युवक / युवती को सरकारी क्षेत्र में रोजगार न मिल पाने के स्थिति में निजी (Private) क्षेत्र में या फिर स्वरोजगार में सफल हो सके।

विभाग के संपर्क विवरण

  • स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर: 088000-55555
  • ईमेल आईडी: [email protected]
  • फैक्स: +91-1146560417
  • पता: 301-306, तीसरी मंजिल, पश्चिमी विंग,वर्ल्ड मार्क-1, ऐरोसिटी, पिन कोड-110037 (New Delhi)

Important Links

CandidatesRegister
Official WebsiteGet Here

PM Kaushal Vikas Yojana से Related FAQs:

Q. क्या कोर्स पूरा करने के पश्चात प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा?

हाँ, सफलता पूर्वक प्रशिक्षण कोर्स पूरा हो जाने के बाद उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया जाता है।

Q. PMKVY का फुल फॉर्म क्या होता है?

PMKVY का फुल फॉर्म- ‘Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana’ होता हो। जिसे संक्षेप में ‘PMKVY’ से भी जाना जाता है।

Q. क्या सभी राज्यों में प्रशिक्षण केंद्र मौजूद है?

भारत के लगभग सभी राज्यों में विभिन्न स्थानों में योजना के लिए केन्द्र बनाया गया है। जिसके तहत ट्रेनिंग का कार्य होता है।

Q. क्या ट्रेनिंग के बाद जॉब मिल सकता है?

चूकिं, सरकार ट्रेनिंग के दौरान Candidate को स्किल डेवलपमेंट में ध्यान दिया जाता है। ताकि विद्यार्थी को कंपनी,सरकारी या फिर निजी क्षेत्र में नौकरी आसानी से मिल सके।

Q. किसी प्रकार का समस्या हो तो क्या करे?

ऐसे स्थिति में यूजर को विभाग के हेल्पलाइन नंबर एवं अन्य सम्पर्क डिटेल्स के माध्यम से कांटेक्ट करना चाहिए।

Leave a Comment