PPK College Bundu: Online Exam Fee Payment and Admission

Panch Pargana Kisan College Bundu जो पंचपरगना क्षेत्र के प्रसिद्ध कॉलेज है। इस कॉलेज में हजारों की संख्या में स्टूडेंट हर साल एडमिशन लेते है। कॉलेज में Science, Commerce और Arts संकाय की पढ़ाई होती है। इसे “PPK College Bundu” के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है या फिर एडमिशन ले चुके है, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े। पांच परगना किसान कॉलेज बुंडू में अभी तक इंटरमीडिएट,स्नातक तथा पीजी के कोर्स उपलब्ध है। कॉलेज से सबंधित नया नोटिस जानने के लिए कॉलेज प्रतिदिन जरूर जायें।

CollegePanch Pargana Kisan College
Short Name of CollegePPK College
StateJharkhand
LocationBundu
College TypeGovernment College
CoursesUG and PG
Official site URLppkcollegebundu.in

PPK College Bundu

यदि आप पांच परगना क्षेत्र से है तो PPK College का नाम सुना ही होगा। ये कॉलेज रांची जिले के बुंडू में स्थित है। जो आस-पास क्षेत्र के प्रसिद्व महाविद्यालय है। कॉलेज में विज्ञान,वाणज्य और आर्ट्स कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। महाविद्यालय में प्रत्येक साल स्कॉलरशिप भी स्टूडेंट को मिलता है। कॉलेज रांची यूनिवर्सिटी के Under आता है। महाविद्यालय में पांच परगना क्षेत्र के विद्यार्थियों की अधिक संख्या है। कॉलेज में NCC का कोर्स भी उपलब्ध है। NCC कोर्स के लिए हर रविवार को कॉलेज में अभ्यास करवाया जाता है।

PPK College में Admission कैसे लें?

पांच परगना कॉलेज बुंडू में एडमिशन लेना बहुत आसान है। यदि आप कॉलेज में दाखिला लेने का सोच रहे है। तो पहले कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया जरूर जान लें। निम्न कुछ स्टेप को फॉलो कर कॉलेज में दाखिला ले सकते हो-

  • पहले जब पता चले की कॉलेज में एडमिशन हो रही है, तो कॉलेज से एडमिशन फॉर्म को लें।
  • सही-सही फॉर्म को भरें लें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ चिपकाएं।
  • सबंधित विभाग से No-Dues करा लें और एडमिशन फीस के साथ कॉलेज में जमा कर दें।

नोट: ऑनलाइन माध्यम से भी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होती है। इसलिए सही से मालूम कर ले की वहां पर विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया जा रहा है।

कॉलेज से स्कॉलरशिप पाने के लिए क्या करे?

हर साल कॉलेज के सभी छात्र / छात्रा को झारखण्ड कल्याण विभाग तरफ से छात्रवृति दी जाती है। जिसका लाभ कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स को मिलता है। यदि आप पांच परगना किसान कॉलेज में एडमिशन ले चुकें है और स्कालरशिप फॉर्म भरना चाहते है? तो ये निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले कॉलेज जाएँ और Bonafide Certificate को लें।
  2. ऑनलाइन e-Kalyan फॉर्म को भरे और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।
  3. इसके बाद प्रिंट आउट फॉर्म को कॉलेज में हस्ताक्षर करा लें।
  4. फिर, सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड E-कल्याण पोर्टल में करें।
  5. Then, e-कल्याण फॉर्म का फोटो कॉपी को कॉलेज में जमा करना होगा।

Note: स्कॉलरशिप पूर्णतः पूरा हो जाने के बाद Application Status चेक कर Approval,Pending या Reject आदि का इन्फॉर्मेशन जान सकते है।

एग्जाम फीस ऑनलाइन कैसे पेमेंट करे?

यदि आप कॉलेज के स्टूडेंट है तो शायद कभी न कभी फीस ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया किया ही होगा। स्नातक कोर्स में जब से सेमेस्टर सिस्टम शुरू किया गया है। तभी से हर सेमेस्टर एग्जाम के फीस पेमेंट करना पड़ता है। सेमेस्टर एग्जाम फीस ऑनलाइन जमा करना चाहते है तो ये स्टेप को फॉलो करे-

  • पहले रांची यूनिवर्सिटी के इस लिंक पर क्लिक करे- http://exam.ranchiuniversity.co.in/login
  • फिर, ‘User Name’ और ‘Password’ से लॉगिन करे।
  • कोर्स,सेमेस्टर,स्टूडेंट टाइप और रजिस्ट्रेशन नंबर को भर लेना है तथा Search बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद स्टूडेंट का नाम,रोल नंबर आदि विवरण दिखाई देगा। पेमेंट के बटन पर क्लिक कर Payment Gateway को चुनें तथा पेमेंट कर लेना है।
  • पेमेंट करने के लिए कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हो। परन्तु बहुत से बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट कार्य नहीं हो पा रहा है।
ppk college fee payment

नोट: सभी कार्ड को पेमेंट करते समय Accept नहीं करता है। इसलिए ध्यान रहे की Payment Failed या Successful हुआ जरूर देखें। अगर पेमेंट असफल हुआ हो तो अन्य कार्ड से पेमेंट करने का कोशिश करे।

अपना रिजल्ट कैसे देखें?

यदि आपने पांच परगना किसान कॉलेज में एग्जाम टेस्ट दिया हो तो फिर दो तरीके से रिजल्ट देख सकते हो। वैसे तो आज-कल सभी सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन रांची यूनिवर्सिटी के वेबसाइट में जारी किया जाता है। इसके अलावा कोई सारे व्हाटअप ग्रुप भी मौजूद है जिसमे ताज़ा खबर को शेयर किया जाता है। रिजल्ट का नोटिस कॉलेज के सूचना पट पर देख सकते है। क्रॉस लिस्ट देखने के लिए अपने विभाग के H.O.D से संपर्क करे।

सेमेस्टर परीक्षा में फेल होने पर क्या करे?

अगर आप किसी भी सेमेस्टर एग्जाम में फेल हो गए हो। ऐसे स्थिति में आपको फिर से परीक्षा देनी होगी। सबसे पहले क्रॉस लिस्ट देख लें और जान लें की किस विषय में फेल है। इसके बाद जब भी आपके Session से एक साल कम Session वाले स्टूडेंट्स के सेमेस्टर एग्जाम हो। जिस सेमेस्टर में आपने फेल किया है, उस समय आपको भी परीक्षा लिखना होगा।

पांच परगना किसान कॉलेज का शिक्षा में योगदान-

पांच परगना कॉलेज का शिक्षा में योगदान बहुत अधिक है। क्योंकि पांच परगना क्षेत्रो में एक मात्र कॉलेज है जिनमें पीजी तक की पढ़ाई होती है। अभी के समय यदि PPK College नहीं होता तो इन क्षेत्रो के विद्यार्थी को डिग्री प्राप्त करने के लिए अन्य शहर में जाना पड़ता। परन्तु सभी विद्यार्थी शहर में जा कर पढ़ाई करने में असमर्थ होते। और पढ़ाई बीच में रुक जाती। लेकिन,अभी के समय में पांच परगना किसान कॉलेज होने के वजह से महाविद्यालय में विद्यार्थी की संख्या हर साल बढ़ रही है। आस-पास के सभी गांव के स्टूडेंट इस कॉलेज में एडमिशन लेते है और डिग्री हासिल कर अपने सपना को पूरा करते है।

Usefully Links

Exam Fee PaymentPay Here
Chancellor PortalGet Here
Official Website Click Here

FAQs: Panch Pragana College Bundu 2023

Q. क्या कॉलेज में सिर्फ Offline फॉर्म से ही भर सकते है?

आप ऑनलाइन चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है,लेकिन एडमिशन के ऑफलाइन फॉर्म जमा कॉलेज में करना पड़ता ही है।

Q. स्टूडेंट क्या Official वेबसाइट से कॉलेज के नोटिस देख सकते है?

नहीं,नया नोटिस जानने के लिए कॉलेज के Notice Board से ही देख सकते है। ऑनलाइन माध्यम से कॉलेज द्वारा सूचना को पब्लिश नहीं किया

Q. कॉलेज में Admission के लिए ऑनलाइन फीस पेमेंट का सुविधा है?

नहीं,फीस पेमेंट के लिए नकद कैश जमा करना होगा।

Q. क्या कॉलेज में एग्जाम ऑनलाइन के माध्यम से भी ली जाती है?

नहीं,कॉलेज में अभी तक सभी एग्जाम ऑफलाइन तरीके से ही ली गई है।

Q. PPK का क्या फुल फॉर्म होता है?

PPK का फुल फॉर्म- Panch Pargana Kisan होता है।

Q. पांच परगना किसान कॉलेज किस विश्वविद्यालय के Under आता है?

PPK कॉलेज रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता है। और कॉलेज के परीक्षा प्रश्न पत्र रांची विश्वविद्यालय द्वारा ही तैयार किया जाता है।

Q. NCC कोर्स क्या है और NCC का फुल फॉर्म क्या होता है?

ये भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर होता है, जिसमें छात्र / छात्रा को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। NCC का फुल फॉर्म National Cadet Core होता है।

Q. कोई बार पेमेंट करते वक्त ‘Incorrect Roll No’ की समस्या आ रही है?

यदि आपने सही रोल नंबर लिखें है फिर भी इस तरह का Error आ रही है तो वेबसाइट में प्रॉब्लम चल रही है। ऐसे स्थिति में कुछ घंटो या दिनों के बाद Try करे।

Q. परीक्षा से सबंधित कोई प्रॉब्लम हो तो कहाँ जाएँ?

इसके लिए कॉलेज में स्थित परीक्षा विभाग में जाएँ और अपनी समस्या के बारे में बताएं। कक्ष में उपस्थित टीचर्स जरूर समस्या के समाधान का उपाय बतायेंगे।

2 thoughts on “PPK College Bundu: Online Exam Fee Payment and Admission”

Leave a Comment