RNFI (Relipay) कंपनी से क्या आप जुड़ना चाहते है? जुड़ने से पहले आपको जान लेना चाहिए की जिससे जुड़ रहे है उसका सर्विस कैसा है। शायद आप “RNFI” का नाम पहले सुना ही होगा। अगर आप RNFI के साथ जुड़ने का सोच रहे है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है। इस पोस्ट में RNFI कंपनी में उपलब्ध सभी सर्विस के बारें में पूरी जानकारी दी गयी है। कंपनी से रिलेटेड सवाल जैसे- Login ID मिलना,आईडी मिलने के बाद क्या करना है,पैसा निकासी,चेक,पैन कार्ड,आधार पे,रिचार्ज तथा अन्य सभी उपलब्ध सर्विस का भी उल्लेख किया गया है।
Overview of RNFI Company 2023
Company | RNFI Services Private Ltd (ReliPay) |
Services | AEPS,recharge,PAN card,ticket booking,bill pay etc. |
Customer Care No | 01146047979 |
Type of ID | Retailer,distributor and master distributor |
Official site URL | rnfi.in | rnfiservices.com |
RNFI (ReliPay) क्या है?
ये एक Online Services Provider कंपनी है। जिसका नाम RNFI Services Private Limited रखा गया है। इसे “ReliPay” के नाम से भी जाना जाता है तथा संक्षेप में केवल ‘RNFI‘ नाम से भी जाना जाता है। कंपनी को 2015 में शुरू किया गया था। कुछ सालों के बाद में ही काफी अधिक Popular हो गया। लोग इस कंपनी पर विश्वास करने लगे और इससे लगातार जुड़ने लगे।
आज के समय में हजारों की संख्या में पूरे भारत में इनके ग्राहक हैं। कंपनी का AEPS Service में सबसे अधिक Focus था। आज Best AEPS Service Provider Company में एक बन गया है। कंपनी ICICI Bank से जुड़ा है,जो AEPS से सबंधित कार्य के लिए उपयोग होता है। अभी ये कंपनी Most Trusted Company बन गया है।
RNFI का ID कैसे ले सकते है?
आप RNFI के आईडी को दो तरीके तरह से लें सकते है। जैसे की यदि आपके क्षेत्र (Area) के आस-पास कोई आदमी जो RNFI से जुड़ा हो और वह Distributor या Master Distributor है। ऐसे आदमी की मदद से आसानी से Retailer ID ले सकते है। क्योंकि कोई भी Distributor अधिक से अधिक Retailer बनाना चाहता है। जिससे उसे अधिक Commission मिल सके। But,अगर आपके क्षेत्रों में कोई ऐसा नहीं मिल रहा है,तो आप RNFI Customer Care Number पर कॉल कर सकते है। पहले Customer Care के Number में Call करें और बोलना है की मैं RNFI से जुड़ना चाहता हूँ। इसके लिए कृपया मुझे आईडी प्रदान करे।
अगर Retailer का ID चाहिए,तो बोलना है मुझे Retailer का आईडी चाहिए। यदि Distributor का आईडी चाहिए, तो Distributor का ID की मांग करे। इसके बाद आपसे कुछ Important Documents का मांग किया जायेगा। फिर Documents Verify करने बाद Payment करना होगा। जिसमे “Retailer Id” का लगभग 500 रु० तक चार्ज लग सकता है जिसे ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना है।
› Tata Sky (Tata Play) DTH Recharge
RNFI का ID मिलने के बाद क्या करें?
जब आपको RNFI का ID मिल जाये तो आपको RNFI के मोबाइल App में या वेबसाइट पर Login करना होगा। जो आपको Username और Password मिला हो, उससे आप Login कर लें। फिर आपको एक नया Password Create करना पड़ेगा। आप एक Strong Password बना लीजिए। अब Username और New Password से RNFI Login करना है। फिर, OTP Verification करना पड़ेगा। OTP आपके Mobile में आएगा उसे Verify कर लें। और लॉगिन करने के बाद Dashboard ऐसा दिखेगा-
RNFI में Login प्रक्रिया-
#1 Login on Web Portal (Website)
- सबसे पहले Official साइट के इस लिंक को खोलें- https://partner.rnfi.in/
- इसके बाद Username और Password को डालें।
- Terms and condition को चेक मार्क करे और “Login” पर क्लिक करे।
- रजिस्टर्ड मोबाइल में OTP आए कोड को डाल कर Verify कर लें और वेब पोर्टल में लॉगिन करे।
#2 Login on Mobile App
- फर्स्ट,RNFI के मोबाइल एप्प को Google Play Store से Install कर Open कर लें।
- यूजर नाम और पासवर्ड को भर लें और लॉगिन पर क्लिक करे।
- फिर,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे डालें और OTP वेरीफाई के बाद Successfully लॉगिन कर सकते है।
Cash Withdrawal through RNFI
- पहले RNFI के App या वेबसाइट को खोले।
- अपने User ID और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
- फिर, “AEPS Withdraw” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आधार नंबर,मोबाइल नंबर,अमाउंट और बैंक सेलेक्ट करे।
- Description में Balance Check लिख सकते है।
- फिर,I Agree में Check Mark लगाएं और “Submit” पर क्लिक करे।
नोट: पैसा निकालने से पहले चेक कर लें की फिंगर स्कैनर कनेक्ट हुआ है या नहीं। अन्यथा स्कैनर कार्य नहीं करेगा।
Available Services on RNFI
- AEPS
- Mobile Recharge
- DTH Recharge
- Mini Statement
- PAN
- Customer Hisaab
- DMT
- ATM / Micro ATM
- Utility Bill Payment
- Air Ticket Booking
- Railway Ticket Booking
- ICICI Bank Cash Deposit
- Hotel Booking
- Insurance
AEPS (Aadhaar Enabled Payment System): आप जानते ही होंगे की आधार कार्ड से भी पैसे निकाला जा सकता है। बस, बैंक पासबुक से आधार कार्ड का जुड़ा हुआ होना चाहिए। तो फिंगर प्रिंट से पैसा निकासी किया जा सकता है। जब कोई User अपने बैंक खाते के पैसे को आधार कार्ड की मदत से निकालता है। तो प्रक्रिया AEPS System द्वारा होता है। इसमें User का आधार कार्ड नंबर की जरूरत होती है और Finger Scan करना पड़ता है। जिससे पैसे निकासी और पैसे कितना है चेक किया जा सकता है। फर्स्ट में इस Service को RNFI में Activate करने के लिए चार्ज देना पड़ता है।
But, शुरू-शुरू Activate होने के बाद RNFI में किसी भी कस्टमर का सिर्फ एक बार ही एक दिन में एक बैंक का बैलेंस चेक सकते है। यदि किसी कारण से दो बार में कस्टमर का बैलेंस चेक नहीं हुआ। तो कुछ घण्टों के लिए आप फिर चेक उस कस्टमर का नहीं कर सकते हो। कस्टमर का कुछ घंटे के बाद ही फिर बैलेंस चेक कर सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे आपकी आईडी पुरानी होगी तो फिर एक बार से अधिक बार तक बैलेंस चेक कर सकते हो।
Mobile Recharge: इस Service से आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है जिनमें Airtel, BSNL, MTNL, Jio Reliance आदि प्रमुख Operator Company है। लेकिन, मोबाइल रिचार्ज करने के लिए RNFI के Wallet में पैसे होने चाहिए तभी रिचार्ज कर पायेंगे।
› Spice Money में लॉगिन और आईडी लेने की पूरी जानकारी जानें।
Mobile के Recharge Process क्या है?
1. पहले Operator Name को सेलेक्ट कर लें।
2. फिर, “Mobile Number” और “Amount” को डालें।
3. Then, “Submit” पर क्लिक करे।
DTH Recharge: इससे आप किसी भी कस्टमर का DTH के रिचार्ज कर सकते हो। जिसमें Airtel Digital TV, TATA Sky, Dish TV,Videocon D2H आदि शामिल है। जिसमें आपको कमीशन भी मिलेगा और कस्टमर को अपने हिसाब से उचित अतिरिक्त चार्ज भी ले सकते है।
Mini Statement: मिनी स्टेटमेंट भी बहुत उपयोगी होता है। जब कोई कस्टमर अपने बैंक खाता से हुए लेन-दें को देखना चाहता है। वैसे स्थिति में मिनी स्टेटमेंट निकाल कर चेक किया जा सकता है।
PAN (Permanent Account Number): इस Service के तहत आप खुद का या किसी ग्राहक का भी पैन कार्ड बना सकते है। जिसमें पैन कार्ड 7 से 20 दिन तक में ही घर तक पहुँच जायेगा। इस सर्विस को Activate करने के लिए चार्ज देना पड़ेगा। जो लगभग Rs.1000/- + GST चार्ज पेमेंट करना होगा।
Aadhaar Pay: इसके माध्यम से जब महीने के निकासी लिमिट ख़त्म हो जाती है,तो इससे प्रतिदिन 10000 रु० तक निकला जा सकता है। सामन्यत: AEPS से किसी ग्राहक का पैसे निकासी महीने में सिर्फ चार बार ही होता है। लेकिन Aadhar Pay द्वारा किसी भी कस्टमर का आप रोज 10,000/- तक पैसे निकाल सकते हो।
Aadhaar Pay Activate कैसे करे?
यदि आप RNFI के यूजर है और अभी तक आपके आईडी में आधार पे चालू नहीं हुआ है। तो इस सर्विस को 24 घण्टे में भी एक्टिवेट कर सकते हो। शायद पता ही होगा की आधार पे की माध्यम से प्रति माह लिमिट निकासी के बाद भी कस्टमर का पैसा निकासी किया जा सकता है। इस सर्विस को चालू करने के लिए पहले कस्टमर केयर को कॉल करे। फिर आधार पे Activate कर देना का Request करना होगा। इसके बाद Service Activation चार्ज पेमेंट करना होगा और 24-48 घंटे में ही Aadhar Pay Service चालू हो जायेगा।
DMT (Domestic Money Transfer): इससे आप Domestic Money Transfer आसानी से कर सकते हैं। जिसमें 1% चार्ज लग सकता है।
DMT का प्रक्रिया क्या है?
- पहले Mobile Number / Account Number को डालें।
- फिर, First Name,Last Name,Date of Birth और “Address” को भरे।
- OTP Verify करे और “Submit” को क्लिक करे।
ATM / Micro ATM: इस सर्विस से आप अपने Shop में ATM रख सकते हो। यदि कोई Customer ATM Use करना चाहता है तो आसानी से कर सकता है। आप इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी ले सकते है। जिससे आपका भी लाभ होगा और Customer को भी कुछ चार्ज देकर एटीएम का सुविधा मिल जायेगा। इसके लिए आपको एटीएम के लिए कंपनी में Order देना होगा। जिसमें आपको मशीन के पैसे देने पड़ेगा और आपके पता पर एटीएम पहुँचा दिया जायेगा।
Utility Bill Payment: इस सर्विस से आप किसी का भी Bill Paid कर सकते है जैसे– बिजली बिल,वाटर,DTH बिल,गैस आदि। ये Paid Service है, इसे “Activate” करने के लिए भी चार्ज देना पड़ेगा।
Air Ticket Booking
इस सर्विस की मदत से आप Flight Booking कर सकते हो। जिसमें One Way and Round के लिए कर सकते है। जिसमें आकर्षक कमीशन भी मिल सकता है।
Railway Ticket Booking: इस सर्विस से आप रेलवे टिकट बुकिंग आसानी से कर सकते है। इसको Use करने के लिए पहले इसे भी “Activate” करना पड़ेगा।
ICICI Bank Cash Deposit: यदि आप ICICI Bank में Cash Deposit करना चाहते है, तो इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते है।
Hotel Booking: इसमें होटल बुकिंग का भी सर्विस उपलब्ध है। जिनमें विभिन्न प्रकार के होटल में खुद का या अन्य ग्राहक के लिए रूम बुकिंग का कार्य कर किया जा सकता है।
Insurance: इस सर्विस से आप कोई प्रकार के Insurance का पैसा जमा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए जैसे- Life Insurance,Motor,Health,Mosquito Insurance और Two Wheeler Insurance आदि शामिल है।
› Spice Money से PAN कार्ड ऐसे बनायें।
Contact Details of RNFI Services Pvt. Ltd
Sales Helpdesk | |
RNFI Customer Care No | 011 4604 7979 |
sales@rnfiservices.com | |
Head Office | |
Phone Number | 011 4920 7777 |
Email Id | support@rnfiservices.com |
Address (Head Office) | Plot No.30,3rd Floor, Najafgarh Road Industrial Area,New Delhi-110015 |
Important Links
Frequently Asked Questions (FAQs):
RNFI एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है,जैसे- Recharge, AEPS,Bill Payment,टिकट बुकिंग,मनी ट्रांसफर आदि।
अगर कोई प्रॉब्लम हो रही हो तो तुंरत आप RNFI के संपर्क डिटेल्स से सम्पर्क कर सकते हो। इसके अलावा जिसने आपको ID Provide किया है उससे भी पूछ सकते हो।
यदि आपका पैसा फँस जाता है तो कुछ टाइम इंतिजार करे। कोई बार Server Down के कारण से पैसा फँस जाता है, लेकिन कुछ देर के बाद ठीक हो जाता है।
आधार पे को RNFI में कस्टमर हिसाब और हिसाब बुक नाम रखा गया है।
वैसे तो AePS से निकालने पर कमिशन मिलता है,लेकिन Hisaab Book में इसका विपरीत है यानि इसमें चार्ज देना पड़ता है।
बिल्कुल, रिटेलर आईडी यूजर भी डिस्टीब्यूटर आसानी से बन सकता है। परन्तु बनने से पहले जान लें इसका लाभ क्या मिलेगा।
किसी भी कंपनी द्वारा ज्यादा कमीशन नहीं मिलता है चाहे RNFI हो या अन्य। लेकिन अपनी आमदनी (Income) को बढ़ाने के Extra चार्ज कस्टमर से जरूर लें।
कंपनी का मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने लिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर या फिर ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध लिंक से डाउनलोड कर इनस्टॉल करे।
बहुत दिनों तक कार्य नहीं करने पर आईडी को तत्काल के लिए Deactivate कर दिया जाता है। ऐसे में कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे और चालू कराएं।
Nitish Kumar मैं अप्रैल में जुड़ना चाहता हूं एक डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहता हूं आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए अपने ट्रांसफर करने के लिए
मैं अपने बिजनेस दुकान पर रैली पर दिलीप को चलाना जाता है
Distributor id
PORBALAM
Aadhar PF balance enquiry PAN card nikalnaMain distributor Banna chahta hun
Sir I need retaler id
I’d leni hai
7319785950 contact
Kya aaj kal free mai I’d mil rhi h, mere pass massage aaya h780800097 se ,
Akhilesh Gupta, Aap helpline number pr contact kijiye.
I’d chahiye kitana paisha lagega
ALI Asgar
Bijnis
Kishanganj