Sarathi Parivahan Application Status check at sarathi.parivahan.gov.in

Sarathi Parivahan पोर्टल में Application Status चेक करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। यदि आपने सारथी परिवहन की पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया है,तो उसका स्टेटस चेक भी कर सकते है। इसके लिए विभाग द्वारा जारी किया गया सारथी परिवहन पोर्टल का उपयोग करना होगा। जो खासकर ड्राइविंग लाइसेंस से सबंधित कार्य के लिए ही उपलब्ध है। जिसमें लाइसेंस आवेदन,पेमेंट,प्रिंट या फिर एप्लीकेशन स्टेटस जैसे सर्विस मौजूद है।

Overview of Sarathi Parivahan Portal 2023

PortalSarathi Parivahan
Authorty byGovt. of India
DepartmentMinistry of road transport and highways
Phone No0120-4925505
ServicesDriving and learner lisence,Conductor,Driving school licence etc.
Official site URLsarathi.parivahan.gov.in

सारथी परिवहन एप्लीकेशन स्टेटस चेक क्या है?

जब कोई आवेदक Sarathi Parivahan की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन सबमिट करता है। चूँकि सारथी परिवाहन सेवा वेबसाइट में कोई प्रकार के आवेदन को ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इसके बाद यूजर अपने एप्लीकेशन का स्थिति जाँच करना चाहता है ताकि जान सके Application Process कहाँ तक पहुँची है। आवेदक द्वारा सारथी परिवहन पोर्टल में इसी जाँच प्रक्रिया को ‘Sarathi Parivahan Application Status Check‘ कहा जाता है।

सारथी परिवहन लाइसेंस चेक

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी सारथी पोर्टल से लाइसेंस से सबंधित जैसे- Learner, Driving और Conductor आदि लाइसेंस का विवरण,आवेदन स्टेटस,पेंडिंग स्थिति,प्रिंट तथा ऑनलाइन आवेदन इत्यादि ऑनलाइन कर सकते है।

Driving Licence Application Status

  • सबसे पहले Official साइट के इस लिंक पर जाएँ- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do
  • फिर,अपना राज्य का नाम को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद कोई सारे विकल्प दिखाई देंगें जिनमें से ‘Application Status’ लिखें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब, Application No,Date of Birth और ‘Captcha’ कोड को भरे तथा “Submit” पर क्लिक करे।

Payment Status Check on Sarathi Parivahan Portal

  1. सर्वप्रथम सारथी परिवहन सेवा वेबसाइट के लिंक को खोलें- https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do
  2. Then,Application Number,Date of Birth और ‘Captcha’ कोड को लिखें।
  3. इसके बाद Application No,Status,Total Paid Amount और Reference number आदि देख सकते है।
Sarathi parivahan application status

स्टेटस देखना आवश्यक क्यों?

किसी भी एप्लीकेशन के स्टेटस देखना बहुत आवश्यक होता है। क्योंकि इससे आवेदन किये गए प्रक्रिया का स्थिति मालूम होता है। यदि किसी कारण से आवेदन में कुछ गलती हो तो सुधार का मौका मिलता है। इसके अलावा आवेदन के रिजेक्ट या पेंडिग की वजह भी जान सकते है। इसलिए आवेदन का स्टेटस जरूर जाँच करना चाहिए।

ParivahanClick Here
Official WebsiteGet Here

FAQs for Sarathi Parivahan Application Status 2023

Q. एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक किया जा सकता है?

सारथी परिवहन के एप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन माध्यम से ही चेक किया जा सकता है।

Q. कोई बार स्टेटस जाँच प्रक्रिया नहीं होने पर क्या करे?

यदि Application Status करने का Try किये और वेबसाइट में किसी टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण जाँच नहीं कर पा रहे है तो कुछ समय के बाद कोशिश करे।

Q. कोई दिनों तक Application Pending हो तो क्या करना चाहिए?

अगर काफी दिनों तक Application Pending शो हो रहा है तो Wait करे। जब तक अप्रूवल और Process Complete न हो।

Q. क्या आवेदन का स्टेटस जाँच कोई भी यूजर कर सकता है?

हाँ,एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कोई भी यूजर कर सकता है बस यूजर के पास आवेदक का आवश्यक Details होना चाहिए जो जाँच प्रक्रिया में जरूरत होती है।

Q. पेमेंट खाते से कट जाएँ और पेमेंट सक्सेस न हो तो?

कोई बार यूजर का पेमेंट कट जाता है और सक्सेस शो नहीं होता है तो चिंता न करे। बैलेंस खाते में रिफंड हो जायेगा।

Q. RTO का Full Form क्या होता है?

RTO का फुल फॉर्म- Regional Transport Office होता है। जो ड्राइविंग लाइसेंस से सबंधित कार्य भी किया जाता है।

Q. ड्राइविंग लाइसेंस क्या लर्नर लाइसेंस के समाप्ति बाद भी अप्लाई किया जा सकता है?

बिलकुल नहीं, Learner लाइसेंस के Expire होने से पहले ही आवेदन करना होगा।

Q. क्या एक साथ बाइक और चार पहिया का लाइसेंस बना सकते है?

हाँ, दोनों प्रकार के लाइसेंस को साथ में बना सकते है जिसका लाइसेंस कार्ड में लिखा हुआ दर्ज भी रहता है।

Q. IDP क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या है?

यह एक प्रकार का ड्राइविंग लाइसेंस है। जो इंटरनेशनल के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। फुल फॉर्म- ‘International Driving Permit’ होता है।

2 thoughts on “Sarathi Parivahan Application Status check at sarathi.parivahan.gov.in”

Leave a Comment