Seo Tool Adda (SeoToolAdda.com) एक Group Tools Provider वेबसाइट है। जिसमें बहुत ही कम कीमतों में SEO Tools और अन्य कोई प्रकार के टूल्स उपलब्ध है। क्या आप बेस्ट SEO Tool की तलाश कर रहे है? अगर आप एक ब्लॉगर,YouTuber या फिर Affiliate Marketing का कार्य करते है तो आपको एक SEO Tool की जरूरत पड़ेगी। इस पोस्ट में हम आपको एक बेस्ट टूल्स प्रोवाइडर के बारे में बताया गया है। जिसमें बहुत ही कम कीमत (Price) पर बहुत सारे टूल्स को खरीद कर उपयोग कर सकते है।
Platform /Tool | SeoToolAdda |
Service Type | Group SEO Tool |
Number of Tools | 20+ |
Available Tools | SEMrush,Moz,KWFinder,KeywordTool and Others |
Type of Membership | Paid |
Subscription | Monthly Based |
Official Website | seotooladda.com |
What is SeoToolAdda?
Seotooladda.com साइट जो कोई प्रकार के Tools को कम दाम में Provide करता है। कोई बार नया ब्लॉगर या YouTuber, Paid Tools खरीदने में असमर्थ होते है। क्योंकि ऑफिसियल साइट में Paid Tools की कीमत काफी अधिक होती है। ऑनलाइन बिज़नेस जैसे- SEO, Blogger, YouTuber और Affiliate के लिए हमे कोई प्रकार के टूल्स की आवश्यता पड़ती है।
इन टूल्स (Tools) की आवश्यकता क्यों?
आज के समय में सभी Field में है अधिक Competition है। यदि आप Smart Work पर फोकस नहीं करेंगे तो सफल होना मुश्किल हो जायेगा। ऑनलाइन बिज़नेस के लिए Paid Tools का उपयोग करना चाहिए। फ्री के टूल्स में अधिक Features नहीं होता है। इसलिए Paid Tools का उपयोग जरूर करे। SeoToolAdda भी विभिन्न प्रीमियम टूल्स को कम दामों में उपलब्ध कराता है।
नोट: Ahrefs टूल को Dashboard में केवल सूचीबद्ध (Listed) है। परन्तु इसका सर्विस फ़िलहाल Active नहीं है। इसलिए अगर आप सिर्फ Ahrefs को Use करने के उद्देश्य से Sign Up करना चाहते हैं तो न करे।
User Sign Up on Seo Tool Adda
- सबसे पहले आप SeoToolAdda के Official Website पर जाएँ- Click Here
- फिर, “First Name” और ‘Last Name’ को डालें।
- ‘Email ID’ और ‘Mobile Number’ को भरे तथा पासवर्ड भर लें।
- खरीदेने का Purpose लिखना है की क्यों खरीद रहे हो।
- Security Code को भरे। अब ‘Sign Up’ बटन पर क्लिक करे।
› Cloudways Hosting कम दाम में खरीदें।
How to Login on SeoToolAdda?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के लॉगिन लिंक पर क्लिक करे।
- फिर, “Email ID” और “Password” को डालें।
- Then, “Sign In” बटन पर क्लिक करना है।
टूल्स को कम दाम में कैसे ख़रीदे?
यदि आप कम कीमत में कोई सारे टूल्स को खरीदना चाहते है तो आसानी से खरीद सकते हैं। सबसे पहले Official साइट पर जाना होगा। यदि आपका अकाउंट नहीं बनाये है तो ‘Sign Up’ पर क्लिक कर फॉर्म भर के Sign Up कर लें। रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर लेने के बाद ‘Login’ करना होगा। लॉगिन करने के बाद सभी टूल्स आप देख सकते है। जिसमें Tools का Price और Buy बटन से खरीद सकते है।
How to Change Password?
- फर्स्ट,ऑफिसियल वेबसाइट में अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
- फिर,’Edit Profile’ पर क्लिक करना होगा।
- पहले पुराना पासवर्ड को डालें और New पासवर्ड के साथ ही कन्फर्म पासवर्ड को डालें।
- अब, “Change Password” पर क्लिक करे। इसके बाद पासवर्ड बदल जायेगा।
Seo Tool Adda के लाभ-
- बहुत ही कम कीमत में बेहतरीन टूल्स मिलता है।
- कोई प्रकार के टूल्स का उपयोग किया जा सकता है।
- सभी टूल्स को खरीदने पर भरी छूट मिलना।
- यूजर भी Affiliate प्रोग्राम में जुड़ कर प्रोमोट कर सकते है।
- कोई प्रकार के पेमेंट के लिए Method उपलब्ध है।
Seo Tool Adda में Profile Edit
1. पहले अपने यूजर ID से लॉगिन कर लें।
2. डैशबोर्ड के मेनू में स्थित Edit Profile पर क्लिक कर दें।
3. इसके बाद नाम,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिख सकते है।
4. अब,नाम चेंज कर सकते है और “Edit” पर क्लिक करे। But, Mobile No और Email ID को बदल नहीं सकते।
प्रमुख Alternative List 2023-
- Toolszap
- Toolszack
- groupbuyseotools
- Toolzbuy
- Toolsurf
SeoToolAdda ही क्यों?
यदि आपके मन में ये सवाल है की SeoToolAdda से ही टूल्स क्यों खरीदें। इसका सिंपल उत्तर है की इतनी कम कीमत में कहीं इतने बेहतर टूल्स नहीं मिलने वाला है। ऑफिसियल साइट में प्रत्येक टूल्स की कीमत हर महीने के तो इससे कोई गुना अधिक है जिसे सभी छोटे ब्लॉगर या ऑनलाइन बिज़नेस करने वाले के लिए खरीद सकना संभव नहीं है। इसी समस्या को दूर करने के लिए यह ग्रुप कम्युनिटी कम दाम में बहुत सारे टूल्स प्रदान करते है। जिसका लाभ हमें जरूर लेना चाहिए।
नोट: इसके प्रतियोगी (Competitors) की संख्या काफी अधिक है। जिसमें कुछ अच्छी सर्विस प्रदान करते है परन्तु हमारे अनुभव से SeoToolAdda का सर्विस सबसे अच्छा लगा। आप अपने पसंद अनुसार अन्य टूल्स प्रोवाइडर का भी उपयोग कर सकते है।
Important Links
Official Website | Get Here |
Our Home Page | Click Here |
FAQs: SeoToolAdda Platform 2023
यदि आप टूल को खरीदते है और कोई सारे यूजर इसे उपयोग एक साथ करना चाहते है तो नहीं कर सकते है। सिर्फ एक यूजर ही टूल का उपयोग कर सकता है।
सभी टूल्स में ये सुविधा नहीं दिया गया है। कुछ टूल्स को ही Single में खरीद सकते है अन्यथा Combo प्लान Purchase के बाद ही उपयोग किया जा सकता है।
इसके प्लान्स के अनुसार वैलिडिटी निर्धारित है जैसे Combo Plan में 1 Month, 2 Month, 3 Month और 6 Month के Plans मौजूद है। इसके आलावा Single Plans में 1 Month के लिए भी खरीद सकते है।
हाँ,आप इनके Affiliate Program में Join हो सकते है और Tools को प्रमोट कर कमीशन भी पा सकते है।
यदि एक ही ID से खरीदी गयी हो और कोई सारे यूजर इस टूल का उपयोग करने लगेगें तो यूजर का आईडी बैन कर दिया जायेगा।
अगर यूजर द्वारा कोई एक्टिव प्लान न ख़रीदा गया हो तो एक सप्ताह के अंदर अकाउंट को डिलीट किया जाता है। यूजर चाहे तो उसी ईमेल से दोबारा Sign Up कर अकाउंट बना सकता है।
फ़िलहाल Ahrefs टूल को SeoToolAdda में Out of Stock श्रेणी में रखा गया है। इसलिए यूजर चाह कर भी खरीद नहीं पायेंगे।
i need ahrefs
i nned ahrefs
Great Post but seotooladda now provide 35+ tools
if you buy it for ahref.. don’t buy it price is now 1600 and are not work properly
Saddam Bhati, Yes, Ahrefs is currently not working.