What is SEO? Search Engine Optimization Benefits List 2023

SEO क्या है,कैसे करे जैसा सवाल बहुत से ब्लॉगर के मन में आता रहता है। क्योंकि इस तरह के Query के जबाब जानने के लिए उत्सुक यूजर अपने साइट या प्रोडक्ट को अधिक लोगों तो पहुंचने का लक्ष्य रखते है। परन्तु इसके लिए सर्च इंजन के टॉप पेज आना होगा तथा इसके लिए यूजर को कंटेंट का ‘Search Engine Optimization‘ अर्थात SEO करने की भी जरूरत होती है। But, गूगल या अन्य सर्च इंजन यूजर को Better रिजल्ट प्रदान करने के लिए सर्च Algorithm को अपडेट करता रहता है।

TopicSearch Engine Optimization (SEO)
UsersWebsite admin,SEO agencies,blogger etc.
Search EngineGoogle,Bing,Yahoo and others
CategoryTech
Benefits Traffic boost

What is SEO?

एससीओ शब्द की बात करे तो ये एक संक्षेप Word है जिसका फुल फॉर्म ‘Search Engine Optimization‘ होता है। इसका उपयोग सामन्यतः सर्च इंजन में टॉप पोजीशन में आने के लिए होता है। ताकि अपने कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच पाए। चूँकि किसी भी सर्च इंजन हो यूजर टॉप पोजीशन के साइट में अधिक क्लिक करते है। SEO में कंटेंट को Optimize किया जाता है और टाइटल,डिस्क्रिप्शन,हैडिंग आदि अच्छे से लिखा जाता है। इसके अलावा भी बहुत से पॉइंट में ध्यान देकर कंटेंट को पब्लिश किया जाता है।

seo

एससीओ (SEO) कैसे करे?

SEO करना कोई फिक्स तरीका नहीं है। परन्तु अच्छे से कंटेंट को Optimize करने की आवश्यकता होती है। जिसमें कंटेंट को High Valuable और यूजर फ्रेंडली पब्लिश करना होता है। कंटेंट इस तरह लिखें जिससे पढ़ने वाले पाठक को पसंद आना चाहिए तथा उसके सवाल का जबाब मिले। इसके अलावा टारगेट कीवर्ड्स को अच्छे से इस्तेमाल करे।

बैकलिंक्स के बारे में जानें।

Benefits of SEO

  • वेबसाइट टॉप पोजीशन में शो होना।
  • ट्रैफिक में वृद्धि होना।
  • टारगेट वाले यूजर को प्राप्त करना।
  • High CPC तथा CTR मिलना।
  • DA-PA अथॉरिटी में बढ़त्तरी।
  • साइट का Auto-Promotion एवं Revenue Generate में वृद्धि।
  • मुफ़्त में हाई ट्रैफिक का लाभ मिलना।

ChatGPT के बारे में जानें।

Frequency Asked Questions (FAQs):

Q. क्या हमें SEO करनी चाहिए?

कंटेंट राइटर को बिलकुल अच्छे से एससीओ करना चाहिए। ताकि इसका पूरा-पूरा लाभ मिल सके।

Q. इस कार्य को क्या चार्ज देकर भी कराया जाता है?

कोई कम्पनियां एवं एजेंसी SEO Optimization का सर्विस प्रोवाइड करते है। इसके बदले उनके द्वारा निर्धारित चार्ज लिया जाता है।

Q. वर्डप्रेस में पॉपुलर एससीओ Plugin कौन-कौन से हैं?

वर्डप्रेस में बहुत से Plugins उपलब्ध हैं परन्तु सबसे अधिक एक्टिव इनस्टॉल के आधार पर Yoast,Rank Math,All in one SEO आदि शामिल है।

Q. SEO पर गूगल कोर अपडेट का असर दिखता है?

कोर अपडेट जब आता है कुछ न कुछ SEO पर भी फर्क दिखता है परन्तु अगर आपका कंटेंट में दम है तो खास असर नहीं होगा।

Q. एससीओ का क्या वास्तव में लाभ मिलता है?

बिलकुल, SEO से तो वास्तव में ऑर्गनिक ट्रैफिक में वृद्धि होती है।

Q. क्या रैंक करने के बेहतर कंटेंट आवश्यक है?

हाँ, कंटेंट का सबसे यूनिक और बेहतर जानकारी होना जरुरी है।

Leave a Comment