Spice Money एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो विभिन्न प्रकार के सर्विस उपलब्ध कराता है। अगर आपके पास भी Spice Money का आईडी है तो शायद पता भी होगा की स्पाइस मनी अपने यूजरों को बुकिंग जैसे- ट्रैन,बस,फ्लाइट आदि के टिकट बुकिंग का सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए स्पाइस मनी IRCTC का Agent आईडी प्रोवाइड करता है। But, इसके लिए स्पाइस मनी के यूजर को “Travel Union” सर्विस को Activate करना होगा।
Spice Money Company and IRCTC Services 2023
App / Site | Travel Union |
Platform | Spice Money |
Agent ID | IRCTC |
Travel Helpline No | 0120 5077785 |
Beneficiary | Spice money agents |
Official Site URL | travelunion.in |
Spice Money और IRCTC क्या है?
वैसे तो स्पाइस मनी AePS सर्विस के लिए Most Popular प्लेटफॉर्म है। लेकिन इसके अलावा भी बहुत से सर्विस अपने ग्राहक को प्रदान करता है। जिसमें प्रमुख जैसे- Recharge,AePS,Aadhar Pay,Money Transfer, PAN Card तथा Ticket Booking आदि शामिल है। IRCTC जो खास कर ट्रैन टिकट बुकिंग के लिए अधिक उपयोग किया जाता है। स्पाइस मनी अपने ग्राहक को बहुत ही कम कीमत में IRCTC का आईडी प्रोवाइड कराता है। जिसके पश्चात आसानी से किसी भी ग्राहक का टिकट बुकिंग का कार्य कर सकते है।
Spice Money IRCTC Login
यदि आपके पास IRCTC का Agent आईडी है तो लॉगिन कर उपयोग कर सकते है। Spice money irctc agent id login को दो तरीके से लॉगिन किया जा सकता है- (1) मोबाइल ऐप तथा (2) वेबसाइट की मदत से। लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-
नोट: यदि आपने पासवर्ड भूला है तो Forget Password ऑप्शन से रिसेट कर सकते है।
#1. Travel Union Mobile App द्वारा Login
- पहले मोबाइल ऐप को ‘Google Play Store‘ या ‘App Store‘ से इनस्टॉल कर लेना है।
- फिर, ‘User ID’ तथा ‘Password’ को डालना है।
- Terms & Conditions बॉक्स में चेक मार्क (✓) करके Accept करे।
- अब, “Login” के बटन पर क्लिक करना है।
#2. वेबसाइट में Travel Union Login प्रक्रिया-
- लॉगिन करने के लिए पहले वेबसाइट को Open करना है- https://web.travelunion.in/#/login
- अपने ‘User id’ और ‘Password’ को भरना है।
- Terms & Conditions बॉक्स में चेक मार्क करने के बाद “Login” पर क्लिक करे।
- अगर ओटीपी सत्यापन का भी ऑप्शन आये तो डाल कर जरूर वेरीफाई करे।
नोट: यदि पासवर्ड को देखना चाहते है जब बॉक्स में डालते वक्त तो Eye (आँख) के आइकॉन पर क्लिक करे। स्पाइस मनी का लॉगिन आईडी ही ट्रेवल यूनियन में उपयोग होता है।
Usefully Links of Travel Union
Download App | Play Store | App Store |
Official Website | Get Here |
Frequently Asked Questions (FAQs):
हाँ, इसके लिए स्पाइस मनी में Activation चार्ज Pay करना होगा।
IRCTC का फुल फॉर्म- ‘Indian Railway Catering and Tourism Corporation’ होता है।
नहीं, स्पाइस मनी से irctc एजेंट आईडी उसी यूजर को मिलेगा,जिसके पास स्पाइस मनी का लॉगिन आईडी उपलब्ध है।
बुकिंग के दौरान जब टिकट बुकिंग फीस की पेमेंट के समय Spice Money के वॉलेट से Debit होगा।
ऐसे स्थिति में स्पाइस मनी के हेल्पलाइन नंबर से मदत ले सकते है। इसके अलावा ईमेल भी कर के अपनी समस्या बता सकते है।
ऐसे स्थिति में Wait करना चाहिए, जब तक Refund न हुआ हो। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर से भी संपर्क कर सकते है।
हाँ, रेल का टिकट बुकिंग सफलता पूर्वक पूर्ण होने के बाद टिकट को IRCTC की वेबसाइट में लॉगिन के बाद डाउनलोड किया जा सकता है।
बिलकुल, टिकट में स्पाइस मनी का Logo देखने को मिलेगा। परन्तु यदि बिना लोगो का टिकट डाउनलोड करना चाहते है तो उसी टिकट को IRCTC की साइट से डाउनलोड करे।
हाँ, यूजर को अपना आईडी को Renewal करना भी पड़ता है। जिसमें लगभग 500-1000 रु० तक चार्ज लग सकता है।
Vivek kumar
id