क्या आप Spice Money Se PAN Card Kaise Banaye जानने के इच्छुक है? तो इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी बतायेंगे की PAN Card कैसे स्पाइस मनी से बना पायेंगें। यदि आपके पास Spice Money का आईडी है और आप स्पाइस मनी का उपयोग जरूर करते है। स्पाइस मनी के सर्विस जैसे- PAN Card, AEPS, Recharge,Money Transfer,Bill Payment,Ticket Booking,Cash Withdrawal आदि।
इनमें से PAN Card सर्विस स्पाइस मनी में Extra हमें मिलता है। जो अन्य Service Provider कंपनी को अलग से चार्ज देना पड़ता है। Spice Money से आप किसी का भी PAN कार्ड बना पाएंगे। चाहे आपका ग्राहक हो या खुद का, सभी का आसानी से पैन कार्ड बना पायेंगें।
Spice Money PAN Card Online Service 2023
Portal | Spice Money |
Service charge | 107/- per PAN card |
PAN card delivery at home | 7-25 Days |
PAN card service by | UTIITSL |
Department | Indian Income Tax |
Type of application | Online |
Spice Money क्या है?
स्पाइस मनी एक Service Provider कंपनी है। जो मोबाइल एप्प और वेब पोर्टल के माध्यम से इनके सर्विस का उपयोग किया जाता है। स्पाइस मनी में कोई प्रकार के सर्विस Available है। जिनमें प्रमुख सर्विस जैसे- AEPS,PAN,Recharge,Bill Payment आदि। कंपनी द्वारा दो प्रकार के पैन कार्ड बनाने का सुविधा उपलब्ध कराता है। पहला जो ईमेल में प्राप्त होता है जिसे “e PAN” कार्ड कहा जाता है तथा दूसरा Physical जो की घर में डाक द्वारा प्राप्त होता है।
Spice Money में VLE Account कैसे बनाये?
PAN कार्ड बनाने के लिए हमें UTI या NSDL पर अकाउंट बनाना पड़ता है। UTI और NSDL जो भारत में पॉपुलर पैन कार्ड सर्विस के लिए जाना जाता है। ये दोनों पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे अधिक उपयोग होने वाले कंपनी है। VLE अकाउंट बनाने के लिए पहले अपने ID से स्पाइस मनी में लॉगिन कर लें। और PAN Card पर क्लिक करे और VLE अकाउंट बनाने के लिए निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करे-
- Name,Address,City,State,District और Pin कोड को सही-सही भरें।
- Contact Person में VLE का नाम डालें,Email ID और Mobile No को भरें।
- Then, “Submit” पर क्लिक करे।
Spice Money से PAN Card कैसे बनाये?
स्पाइस मनी से पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास स्पाइस मनी के ID होनी चाहिए। जिनमें Retailer ID,Distributor ID या Master ID कोई एक भी हो तो पैन कार्ड के लिए आप आवेदन कर पायेंगें।
#Step-1: Form 46A
- पहले अपने ID से स्पाइस मनी में लॉगिन कर लें और PAN Card पर क्लिक करे।
- Apply New PAN पर क्लिक करे। Form 49A दिखाई देगा।
- Status of Application में Individual को सेलेक्ट करे यदि किसी व्यक्ति का बना रहे है।
- PAN Card Mode में Both को सेलेक्ट करे। और “Submit” पर क्लिक करे।
#Step-2: Personal Details:
- आवेदक नाम,Gender,Date of Birth और Address को सही से भरे।
- जो आधार कार्ड पर है। और “Next” पर क्लिक करे।
#Step-3: Documents & Payment:
- Identity Proof,Address Proof और Date of Birth Proof में सभी में आधार कार्ड को सेलेक्ट करे।
- और “Make Payment” पर क्लिक करें। जिससे वॉलेट से Rs. 107/- रुपये कट जाएगा।
#Step-4: Contact & Parent Details:
- ISD कोड,मोबाइल नंबर,Email ID को भरें।
- पिता का नाम भरे और बॉक्स “No” पर चेक मार्क करे। यदि माँ के नाम देना चाहते है तो बॉक्स में “Yes” पर चेक मार्क लगायें।
#Step-5: Address Details:
- आवेदक के पता को सही से भर लेना है।
- Individual के लिए Office Address को खाली छोड़ दें
- Income Source में आवेदक के Income अनुसार सेलेक्ट करे।
#Step-6: Other Details:
- Area Code, AO Type,Range Code और AO No में Change नहीं करना है।
- ये Automatic Fill हो जाता है। “Verifier Name” में आवेदक का नाम लिखें।
- और “Verification Place” में City का नाम डाल सकते है।
#Step-7: Documents Upload:
- आधार कार्ड को ही Identity,Address और Date of Birth Proof में रहने दें।
- Then, “Submit” पर क्लिक करे। और फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
Note: अगर ग्राहक का पैन कार्ड बना रहे है तो पहले जीमेल (Gmail) आईडी भी बना लें। ई-पैन कार्ड को ईमेल से भी डाउनलोड कर सकते है।
PAN Card के लिए Documents Upload कैसे करे?
यदि आपने पैन कार्ड आवेदन का फॉर्म को भर चुके है। अब, Application Form,Photo और Signature को अपलोड करना होगा। जिसमे Application फॉर्म और आधार कार्ड दोनों PDF Format में Merge हो। आवेदक Application फॉर्म में हस्ताक्षर कर लें। और निम्न स्टेप को फॉलो करके अपलोड करे-
- अपने ID से लॉगिन कर लें और UTI के Dashboard में स्थित “Upload Document” पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद आप डाक्यूमेंट्स अपलोड के लिए Pending एप्लीकेशन को देख पायेंगें।
- PAN Application Form को रंगीन में 200 dpi और pdf format में Scan करे। (Maximum Size 2 MB तक)
- Photo को 300 dpi Color में 213 X 213 px (30 KB तक) में Scan करे।
- Signature को 600 dpi Black in White (60 KB तक) में अपलोड करे।
नोट: 200dpi,300dpi,600dpi आदि सेटिंग को अपने कंप्यूटर के प्रिंटर एप्लीकेशन सेटिंग में मौजूद रहता है। आप वहां से चयन कर सभी दस्तावेज को निर्देश अनुसार स्कैन करे।
दूसरे दिन डाक्यूमेंट्स अपलोड कैसे करे?
यदि किसी कारण से जिस दिन पैन कार्ड के लिए अप्लाई किये थे। उस दिन डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं हो पाया और दो-तीन दिन के बाद डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना चाहते है,तो इस स्थिति में Upload Document के ऑप्शन पर अपलोड करने का कोई विकल्प नहीं होता है। ऐसे स्थिति में PAN Objection पर क्लिक करना है और “Upload to Clear Objection Document” पर क्लिक करे। इसके बाद जितने भी पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया पूरा न हुआ हो,वह सभी का विवरण दिखाई देगा। अब जिस भी पैन एप्लीकेशन का डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है,उसका कर सकते है।
पैन कार्ड बनाते वक्त अगर जन्म तिथि गलत हो गया हो तो उस दिन ही सुधार नहीं कर पायेंगें। ऐसे परिस्थिति में दूसरे दिन या अन्य दिन (एक दिन पश्चात) फिर से सबमिट प्रक्रिया से पहले जन्म तिथि को बदल पायेंगें।
› Spice Money IRCTC एजेंट लॉगिन प्रक्रिया।
PAN Card का Status Check कैसे करे?
यदि आपने ऑनलाइन पैन कार्ड के आवेदन कर चुके है। और स्पाइस मनी पोर्टल से पैन कार्ड का Status चेक करना चाहते है तो निम्न कुछ स्टेप को फॉलो करके जान सकते है-
- स्पाइस मनी में अपने ID से लॉगिन कर लें और UTI Dashboard को Open कर लें।
- फिर, Track PAN के Find Application Status पर क्लिक करे।
- Application Number / Coupon नंबर को डालें।
- अब, “Submit” बटन पर क्लिक करे।
नोट: UTI द्वारा बार-बार डॉक्युमेंट्स भेजने के लिए नोटिस आता है। इसलिए कोई ग्राहकों के डॉक्युमेंट्स को एकत्रित करने के बाद UTI ऑफिस में जमा करना होगा।
PAN Card की आवश्यकता क्यों?
वैसे तो पैन कार्ड की आवश्यकता बहुत से कार्यों में होती है। लेकिन हमने यहाँ कुछ महत्तपूर्ण कार्यों में उपयोग होने वाले पॉइंट्स को बताया है। आज के समय में पैन कार्ड सभी के पास होना अनिवार्य हो गया है। अगर आप बैंकिंग,फाइनेंसियल,ऑनलाइन या निवेश से जुड़े हो तो पैन कार्ड अनिवार्य है। निम्नलिखित कार्य में पैन कार्ड का होना अनिवार्य-
- बैंक में सेविंग या करंट अकाउंट के लिए आवश्यकता।
- कुछ सरकारी योजना के आवेदन प्रक्रिया में।
- किसी कंपनी के शेयर के खरीद-बिक्री (Demat Account) के लिए अनिवार्य।
- बैंक में 50,000 रुपये से अधिक के राशि निकासी करने पर।
- क्रेडिट कार्ड के लिए पैन आवश्यक।
- इंश्योरेंस पॉलिसी कार्य के लिए।
- गाड़ी की खरीद-विक्री में पैन विवरण।
- टैक्स सबंधित सभी कार्यों में।
नोट: इसके अलावा भी अन्य बहुत से कार्यों में पैन कार्ड की जरूरत होती है। इसलिए पैन कार्ड जरूर बना लेनी चाहिए।
Important Links
Spice Money login | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQs for Spice Money PAN Card Service 2023
स्पाइस मनी अपने ग्राहक को पैन कार्ड सर्विस उपलब्ध कराता है। जो UTI पैन कार्ड सर्विस के माध्यम से होता है।
एक पैन कार्ड बनाने में VLE को Rs. 107/- का चार्ज लगता है। जिसे स्पाइस मनी के वॉलेट से भुगतान ऑटोमेटिक होता है।
अगर आवेदक का विवरण पैन कार्ड आवेदन के समय अलग दिया गया हो और आधार कार्ड को Identity Proof के लिए सेलेक्ट किया गया हो। तो दोनों का विवरण समान होनी चाहिए।
PAN का फुल फॉर्म- ‘Permanent Account Number’ होता है।
इंडिया में सबसे अधिक पैन कार्ड सर्विस के लिए उपयोग होने वाली कंपनी UTI Infrastructure Technology and Services Limited (UTIITSL) और NSDL है।
तीन फोटो जिसमें दो फोटो को प्रिंट निकालें गये फॉर्म में चिपकाना होगा और एक फोटो सिंगल स्कैन के लिए उपयोग होगा।
पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद अधिकतम लगभग 15 दिनों तक के अंदर अपलोड करनी चाहिए।
डाक्यूमेंट्स अपलोड में आधार कार्ड को भी फॉर्म के साथ Merge करना होता है। जिसमें आधार कार्ड का फोटो कॉपी भी अपलोड कर सकते है।
पैन कार्ड सिस्टम को व्यक्ति के आय सबंधित Track करने के लिए उपयोग होता है। ताकि आयकर विभाग द्वारा सभी टैक्स भरने के योग्य लोगों से टैक्स प्राप्त किया जा सके।
Artical me bahut achhe se jankari di gayi hai
Spices money me pan card kitne din me ban jata hai
RAHUL KUMAR,10-20 Days Me Ghar tk Pahuch Jayega.
Spice money ki ab tk I’d nhi mili
Reason
Mithu Singh,Spice Money Ke Helpline Number Me Contact Kare.
Nice jankari
So Helpful Article
mere paas epson L3210 printer hai isme main documents merge kaise karu please help me
Kya form ko physical verification ke liye khi bhejna parta hai