Spotify: User Registration, Login and Premium Features 2023

क्या आप ऑडियो गाना सुनने में ज्यादा रूचि रखते है? इसके लिए कोई प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जो यूजर को केवल म्यूजिक सुनने का सुविधा प्रदान करते है। भारत में निर्मित भी कुछ प्लेटफॉर्म जैसे- Jiosavan, Gaana, Wynk आदि प्रमुख है। परन्तु आज हम बात कर रहे है Spotify के बारे में। क्योंकि इन सभी में से टॉप में Spotify ही मौजूद है। इसका उपयोग करने के लिए यूजर को Sign Up कर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके पश्चात ही गानों का आनंद ले सकते है।

PlatformSpotify
CategoryMusic
AvailableWorldwide
PlanFree and Premium
WebsiteSpotify.com

What is Spotify?

यह एक म्यूजिक प्लेटफॉर्म है जो यूजर को ऑडियो फॉर्मेट में मिलियन की संख्या गाने को सुनने का सुविधा मुहैया करता है। यह कंपनी स्वीडन देश कंपनी ने फ्री और भुगतान करने का फीचर प्रोवाइड किया है ताकि मुफ्त तथा प्रीमियम पेमेंट करने वाले यूजर के लिए अलग-अलग फीचर उपलब्ध कराया जा सके। अगर आप भी गाना सुनने के शौक़ीन है तो Spotify का ऐप उपयोग करना सबसे अच्छा ऑप्शन है।

Amazon Prime Membership

How to User Sign Up?

Spotify से म्यूजिक सुनने का फैसला कर लिया है तो यूजर को रजिस्ट्रेशन पहले करना होगा। पंजीयन करने का स्टेप निम्न प्रकार है-

  1. सबसे पहले यूजर को Google Play Store या Apple Store पर जाएँ।
  2. Spotify ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेना है।
  3. Sign up के लिए गूगल और फेसबुक अकाउंट का भी विकल्प दिखाई देगा।
  4. अपने ईमेल तथा मोबाइल नंबर से आदि को डालने के बाद अकाउंट बना सकते है।

Premium Version Features

  • Download available and listen offline
  • High Quality more then free plan
  • Ad Free Music
  • Millions+ Music available
  • Available in Various language
  • Music and Podcast

Login on Spotify App

यदि आपने अकाउंट सफ़लता पूर्वक बना लिया है तो लॉगिन इन आसान स्टेप से कर सकते है और म्यूजिक का मज़ा ले सकते है।

  1. इसके लिए सबसे पहले मोबाइल ऐप को Open कर लेना है।
  2. लॉगिन के ऑप्शन वाला पेज में जाएँ।
spotify login
  1. फिर, ईमेल या यूजरनेम तथा पासवर्ड को लिखें।
  2. अगर आप सेव करना चाहते है तो Remember me को ‘On’ करे।
  3. अंतिम स्टेप में Log In बटन पर क्लिक करना है।

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या कंपनी द्वारा Free Trial का अवसर भी दिया जाता है?

बिलकुल, यूजर चाहे तो फ्री में ट्रायल का अनुभव ले सकता है। पसंद आने पर प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन ले सकता है।

Q. यूजर को पंजीयन करना अनिवार्य है?

हाँ, मोबाइल ऐप में बिना रजिस्ट्रेशन के आप गाना सुन नहीं सकते है। पहले यूजर को Sign up करना ही होगा।

Q. क्या स्टूडेंट के लिए अलग से प्लान मौजूद है?

बिलकुल, स्पेशल स्टूडेंट के लिए भी प्लान उपलब्ध कराया गया है जिसे कुछ स्टेप को फॉलो करके वेरीफाई करना होगा। इसके पश्चात से प्लान को एक्टिवेट किया जा सकता है।

Leave a Comment