- ADVERTISEMENT -

Stock Market Timings in India | Share Market Time & Holidays 2023

- ADVERTISEMENT -

क्या आप Stock Market Timings in India के बारे में जानना चाहते है? अगर आप Share Market में नये हो और Share Market Time पता नहीं है तो पहले जान लेना चाहिए। क्योंकि शेयर मार्केट में समय बहुत कीमती होती है। यदि आप Trading या Investment करना चाहते है तो पहले Dement +Trading Account का होना आवश्यक है। Stock Market में ट्रैड करने के लिए पहले अकाउंट बना लें और ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। अकाउंट खोलने के लिए Upstox एक बेस्ट ऑप्शन है। Account खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-

Overview of Indian Share Market 2023

Registered Stockbrokers No310+ (India)
Stock ExchangesNSE and BSE
DepositoriesCDSL & NSDL
Market Open (Days)Monday to Friday
Market Close (Days)Every Sat,Sun and Holidays

What is Stock Market Timings?

स्टॉक मार्केट में Timing बहुत ही महत्तपूर्ण होती है। Market निर्धारित समय पर ही Open और Close होती है। यदि आप ट्रेडिंग करते है? और कोई Important Time चूक गया। ऐसे स्थिति में शायद भारी Loss होने का भी संभावना होती है। ट्रेडिंग में कोई बार 1 मिनट में ही बहुत हानि या लाभ हो सकता है। So, अगर नए है तो Stock Market की Opening और Closing टाइम भी जरूर जान लें। इसके बाद ही सावधानी तथा जानकारी जुटाने के पश्चात ही पैसा दाव में लगाएं।

Stock market timings in India

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए यूजर के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए। जिसकी मदद से ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट जैसे कार्य को कर पायेंगें। यदि आप भी रूचि रखते है स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना तो डीमैट खाता आज ही खुलवा लें ताकि इन्वेस्टमेंट के कार्य में रुकावट न आएं। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए Zerodha,Upstox,Grow आदि से घर बैठे Account Open कर पायेंगें।

Stock Market Timings in India

Opening time9:15 AM
Closing time3:30 PM
Morning window08:45 am to 9:00 am
Afternoon window02:05 pm to 2:20 pm
Muhurat trading time06:15 to 07:15 pm
  • Morning Window: This window shall operate between 08:45 am to 9:00 am.
  • Afternoon Window: This window shall operate between 02:05 PM to 02:20 PM.

Trading Holidays List in 2023

Date (2023*)Festival
26/01/2023Republic Day
07/03/2023Holi
30/03/2023Ram Navami
04/04/2023Mahavir Jayanti
07/04/2023Good Friday
14/04/2023Dr. Baba Saheb Ambedkar Jayanti
01/05/2023Maharashtra Day
28/06/2023Bakri ID
15/08/2023Independence Day
19/09/2023Ganesh Chaturthi
02/10/2023Mahatma Gandhi Jayanti
24/10/2023Dussehra
14/11/2023Diwali Balipratipada
27/11/2023Gurunanak Jayanti
25/12/2023Christmas

नोट: यदि आप दैनिक न्यूज़ अख़बार देखते है तो उसमें भी बंद मार्केट का समाचार जान सकते है। क्योंकि शेयर बाजार बंद रहने के दिन फाइनेंस से सबंधित न्यूज़ वेबसाइट / चैनल आदि में भी पब्लिश किया जाता है।

Share Market Trading Type

शेयर मार्केट में पॉपुलर तीन प्रकार के ट्रेडिंग होती है जो लगभग सभी ट्रेडर Try करते ही हैं। नीचे तीनों ट्रेडिंग टाइप को दिया गया है। जिससे लोग लाखों में कमाई करने में सफल होते है। यूजर अपने पसंद एवं बजट के आधार पर अलग-अलग ट्रेडिंग तरीके को अपनाते है।

  • Intraday (Day) Trading
  • Swing Trading
  • Future & Option Trading

Disclaimer: किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में ट्रेडिंग तथा निवेश करने से पहले अच्छी तरह से सीख लें। क्योंकि अधिकतर यूजर शेयर मार्केट में पैसा गवाते (Loss) हैं। ट्रेडिंग और निवेश करना जोखिम से भरा होता है।

Get HereNSE | BSE
SEBIClick Here
UpstoxRegister | Login

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. क्या Market Close होने के बाद भी ट्रेडिंग किया जा सकता है?

नहीं, Market खुलने से पहले और बंद होने के बाद ट्रेडिंग नहीं कर सकते है।

Q. किसी भी समय क्या स्टॉक को Buy और Sell होगा?

किसी भी वक्त शेयर को Buy और Sell नहीं किया जा सकता है। जब मार्केट Open हो तभी ये सभी कार्य को कर सकते हो।

Q. भारत में कितने Depositories उपलब्ध हैं?

दो Depositories हैं जिसमें भारतीय शेयर मार्केट के शेयर को Deposit का कार्य किया जाता है।

Q. Stock Market में IPO क्या होता है?

जब कोई नई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तो उसे ‘IPO’ कहा जाता है।

Q. शेयर बाजार में सप्ताहिक छुट्टी किस-किस दिन होती है?

शेयर मार्केट में हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है।

Q. मुहर्त ट्रेडिंग कब और किस समय होती है?

मुहर्त ट्रेडिंग दिवाली के समय होती है जो हर साल सिर्फ एक दिन के लिए टाइम 6:15 pm से 7:15 pm तक ट्रेंडिंग होती है।

Q. Demat Account खोलने के लिए कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए?

डीमैट अकाउंट खोलने के योग्यता के लिए कम से कम उम्र फिक्स नहीं है। इसके लिए 18 साल का होना कोई आवश्यकता नहीं है।

Q. क्या प्रतिदिन ट्रेडिंग करनी चाहिए?

ट्रेडिंग करने से पहले अभ्यास और ट्रेडिंग को अच्छी तरह से समझ जरूर लें,वरना बहुत ज्यादा पैसा गवा सकते है।

Q. भारत में सबसे ज्यादा यूजर वाला दो ब्रोकर का नाम क्या है?

इंडिया में दो ब्रोकर (Users Based) है- (1) Zerodha और (2) Upstox जो मुख्य रूप से लीड करता है।

Q. क्या ब्रोकर कंपनी मार्केट हॉलिडे को सूचित करते है?

कुछ-कुछ कंपनियां द्वारा अपने यूजरों को ईमेल के माध्यम से हॉलिडे को लेकर नोटिस प्रदान करते हैं। ताकि यूजर को बिना सर्च किये भी मालूम हो सके।

Leave a Comment