TAFCOP – संचार साथी पोर्टल से मोबाइल नंबर डाटा रिपोर्ट को ऑनलाइन देखें

दूरसंचार विभाग द्वारा मोबाइल से जुड़ी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न माध्यम से पहल की गयी है। जिसमें TAFCOP,CEIR आदि भी प्रमुख है। ताकि मोबाइल यूजरों को मालूम हो की उसके नाम पर कितने सिम (SIM) चालू है। इसके अलावा भी जैसे- मोबाइल खोने पर ब्लॉक करना,ट्रैक,मोबाइल कनेक्शन आदि से सबंधित सेवाएं उपलब्ध हेतु पोर्टल लांच किया गया है। जिससे इस तरह के समस्या में राहत मिल सके।

Overview of TAFCOP Sanchar Saathi Portal 2023

PortalTAFCOP Sanchar Saathi
UserMobile users
Department byDept. of telecommunications
Emailhelp-sancharsaathi@gov.in
Official site URLtafcop.sancharsaathi.gov.in

संचार साथी (Sanchar Saathi) पोर्टल क्या है?

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने डाटा सिक्योरिटी उद्देश्य से संचार साथी पोर्टल को जारी किया है। ताकि मोबाइल यूजर इसका उपयोग कर अपनी डाटा को सिक्योर करने में सहायता मिल सके। संचार साथी पोर्टल में सब-डोमेन के अंतर्गत ‘TAFCOP‘ और ‘CEIR‘ को पब्लिश किया गया है। जिसका अलग-अलग कार्य हेतु उपयोग किया जाता है। नीचे इस बारे में संक्षेप में उल्लेख किया गया है।

TAFCOP: इसमें मोबाइल कनेक्शन,यूजर के नाम पर मौजूद नंबर आदि का विवरण प्रमुख है।

CEIR: इसकी मदद से खोये हुए मोबाइल को ट्रैक करना,ब्लॉक करना इत्यादि मुख्य शामिल है।

RCH Portal में महत्तपूर्ण सेवाएं।

TAFCOP Portal Login

  1. सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल के इस लिंक पर जाएँ- https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/
  2. फिर, अपना मोबाइल नंबर को लिखें और कैप्चा कोड को डालें।
  3. ‘Validate Captcha’ के बटन पर क्लिक करना है।
  4. यदि कैप्चा को सही लिख कर Validate करने पर ही मोबाइल में ओटीपी आएगा।
  5. OTP को लिखें और “Login” पर क्लिक कर दें।
TAFCOP portal login

अपना फीडबैक सबमिट कैसे करे?

यूजर के प्रतिक्रिया के लिए संचार साथी पोर्टल में फीडबैक फॉर्म पेज उपलब्ध कराया गया है। ताकि अपने अनुभव एवं सुझाव को भेज सके। क्योंकि यूजर का भी अनुभव शेयर करने से विभाग को इसमें आने वाली समस्या को ज्ञात किया जा सकता है। अपना फीडबैक सेंड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • इसके लिए Feedback फॉर्म पेज को फर्स्ट में खोलना है।
  • जहाँ पर यूजर को अपना नाम और ईमेल को लिखना होगा।
  • Again, अपना प्रतिक्रिया मैसेज को बॉक्स में लिखें।
  • अब, कैप्चा कोड को भरने के पश्चात “Submit” बटन पर क्लिक करना है।

HMIS Monthly Report

FAQs for TAFCOP Sanchar Saathi Portal 2023

Q. क्या इससे यूजर को लाभ मिलेगा?

बिलकुल, कुछ हद तक सिक्योरिटी उद्देश्य से उपलब्ध सेवाएं की वजह से यूजर डाटा का दुरूपयोग से रोका जा सकता है।

Q. TAFCOP का फुल फॉर्म क्या होता है?

‘Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection’ इसका फुल फॉर्म होता है।

Q. पोर्टल में उपलब्ध सेवाएं का उपयोग करने के लिए शुल्क देय है या नहीं?

इसके लिए यूजर को कोई भी चार्ज भुगतान करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उपलब्ध सर्विस मुफ़्त में सरकार की ओर से उपलब्ध है।

Leave a Comment