Tata Sky (टाटा स्काई) को भारत में बहुत से लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इसलिए कंपनी का नाम टॉप पॉपुलर DTH टेलीविज़न सर्विस प्रोवाइडर में शामिल होता है। आज के समय में भी टाटा स्काई मनोरंजन के प्रमुख साधनों में से एक है। बहुत से परिवार के घरों में DTH टीवी का उपयोग किया जाता है। कंपनी लगातार बिज़नेस को विस्तार करने में कोशिश कर रही है। अपने बेस्ट सर्विस प्रदान करने के कारण नए ग्राहक भी जुड़ रहे है।
About Tata Sky / Tata Play Company
टाटा स्काई भारत की पॉपुलर DTH सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। लेकिन अब कंपनी का नाम बदल कर Tata Play रखा गया है। कंपनी को 2006 में शुरू किया गया और कंपनी Tata Sons ग्रुप का ही है। कंपनी के साथ यूजर तेजी से जुड़ने लगे और आज के टाइम में टॉप DTH टीवी सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। कंपनी द्वारा विभिन्न प्लान का रिचार्ज सुविधा हेतु वेबसाइट एवं ऐप के माध्यम करने का सुविधा उपलब्ध कराया है।
कंपनी द्वारा विभिन्न रिचार्ज प्लान जारी किया गया है। यूजर अपने पसंद के अनुसार प्लान को एक्टिवटे करा सकते है। भारत में Tata Sky के अलावा Videocon D2H भी काफी पॉपुलर कंपनी है। जो टाटा स्काई की तरह ही सर्विस प्रदान करती है। दोनों कंपनी में अलग-अलग फीचर है तथा प्राइस में भी अंतर है।
How to DTH Recharge online?
1. सबसे पहले Official वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://www.tataplayrecharge.com/Recharge/QuickRecharge
2. फिर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या Subscriber ID को भरे।
3. इसके बाद जितना रूपये का रिचार्ज करना चाहते है उसे लिखें और “Continue” पर क्लिक करे।
4. Skip Offer पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और नाम शो होगा।
5. Then, पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा जैसे- Debit Card /Credit Card/Net Banking/Wallets /UPI आदि। आप अपने सुविधा के अनुसार किसी भी एक Payment Option से भुगतान कर सकते है।
Note: अगर टाटा स्काई का ऑफिसियल वेबसाइट से बिल भुगतान करने के इच्छुक है तो जरूर करे। क्योंकि वेबसाइट में ग्राहक का विवरण ओर अधिक दिया रहता है। पेमेंट प्रक्रिया पेंडिंग हो तो जाँच करते रहे की सक्सेस हुआ या नहीं।
Contact Details of Tata Sky Company
यदि टाटा प्ले से सबंधित कोई भी सवाल या समस्या हो तो कंपनी के हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके लिए तीन विकल्प दिया गया जिसमें- हेल्पलाइन नंबर,ईमेल तथा ऑफिस का पता शामिल है।
- Helpline Number: 1800-208 6633,1860-120 6633,1860-500 6633
- Email ID: contact@tatasky.com
- Registered Office Address: Unit 301 to 305, 3rd Floor, Windsor Off, C.S.T. Road, Kalina, Santacruz (East), Mumbai-400098
Frequently Asked Questions (FAQs):
हाँ,बिल्कुल ग्राहक रिचार्ज के समय अपने बजट और पसंद के अनुसार प्लान को चालू करा सकते है।
DTH का फुल फॉर्म- ‘Direct To Home’ होता है।
हाँ, यदि आप अपने आस-पास के टाटा स्काई डीलर का संपर्क विवरण जानने के इच्छुक है। इसके लिए ऑफिसियल साइट पर देख सकते है।
कंपनी द्वारा Tata Sky का नाम बदल कर Tata Play कर दिया गया।
अन्य किसी भी वेबसाइट या ऐप से भी रिचार्ज कर पायेंगें। परन्तु बस ध्यान रहे की जिस भी साइट या ऐप का उपयोग कर रहे है वह Trusted हो। अन्यथा आपके साथ धोखा (फ्रॉड) भी हो सकता है।
टाटा स्काई भारत का टाटा संस ग्रुप के अंतर्गत आता है जिनका मालिक टाटा समूह ही है।
हाँ, टाटा प्ले के वेबसाइट में लॉगिन करने पर Customer का रजिस्टर्ड नाम दिखाई देगा।
इन दोनों में कोई अंतर नहीं है। केवल टाटा स्काई नाम बदल कर बाद में टाटा प्ले रखा गया है।
TRAI यानि की ‘Telecom Regulatory Authority of India’ जो भारतीय टेलीकॉम सेक्टर पर नजर रखने एवं अनियमित कार्यों को नियंत्रण करने हेतु गठित है।
बिलकुल, इसलिए सभी टीवी चैनल वाले TRP को बढ़ाने के लिए बहुत कोशिश करते है। ताकि Revenue में वृद्धि हो सके।