Top 3 Mutual Fund Companies in India | अच्छा Return के लिए निवेश

जब भी म्यूच्यूअल फण्ड की बात होती कुछ लोग इसे रिस्क से भरा निवेश समझते है। परन्तु रिस्क तो बहुत से कार्य में होता है चाहे वह निवेश का हो या अन्य कोई। शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फण्ड को रिस्क समझा जाता है। हाँ रिस्क तो है लेकिन किसी भी प्रकार का नया बिज़नेस में भी जोखिम भरा रहता है। क्या हमें बिज़नेस करने से भी डरना चाहिए? इसका उत्तर है ‘नहीं’ क्योंकि बिज़नेस करने से ही नुकसान नहीं होता है। बल्कि सही से बिना नॉलेज के करने में रिस्क होता है। इसी प्रकार म्यूच्यूअल फण्ड में भी नुकसान होने की सम्भवना रहता है परन्तु सही प्लान और कम्पनी के रिटर्न सबंधित सभी जानकारी जुटाने के पश्चात करना बेहतर रहता है।

PlanMutual Fund
Type of PlanInvestment
Stock exchangeBSE | NSE
UserAny individual

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है?

इसे आसान भाषा में कहे तो यूजर द्वारा यह शेयर मार्केट में निवेश करने का डायरेक्ट माध्यम नहीं होता है। क्योंकि इसमें ब्रोकर कंपनी द्वारा अपने अनुसार विभिन्न फण्ड में निवेश किया जाता है। क्या आप इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक है तो इस फील्ड में सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियां के बारे जरूर जान लेनी चाहिए। क्योंकि जानकारी जुटाने के बाद सही निवेश प्लान पर इन्वेस्ट करने से अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है।

Top mutual fund companies

Top 3 Mutual Fund Companies

SBI Mutual Fund: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा बैंकिंग सेवाएं के अलावा इन्वेस्टमेंट सर्विस प्रदान किया जाता है। ताकि बैंक के हजारों खाताधारकों में से कोई भी इच्छुक उमीदवार निवेश में रूचि रखता हो तो आसानी से करने में समर्थ हो।

ICICI Prudential Mutual Fund: आईसीआईसीआई बैंक भारत का प्रमुख बैंकों में से एक है। जिसमें हजारों लोग अपने बैंकिंग से सबंधित कार्य हेतु जुड़े हुए हैं। बैंक द्वारा लोगों के सुविधा के लिए म्यूच्यूअल फण्ड जैसे सर्विस भी मुहैया कराया जाता है।

HDFC Mutual Fund: प्राइवेट बैंकों में से पॉपुलर बैंक का नाम HDFC भी है। जो निवेश करने के लिए यूजर को सुविधा उपलब्ध कराता है। इच्छुक अकाउंट होल्डर बैंक के माध्यम से अपना निवेश शुरू कर सकता है।

FAQs: Top 3 Mutual Fund Companies in India 2023

Q. क्या किसी भी प्लान में तुरंत निवेश करना अच्छा होता है?

जिस भी म्यूच्यूअल फण्ड प्लान में निवेश करना हो,पहले उस फण्ड के बारे में जान लें की कितना रिटर्न पिछले वर्षों में निवेशकों को दिया है।

Q. म्यूच्यूअल फण्ड या शेयर मार्केट में से किसमें रिस्क ज्यादा होता है?

शेयर बाजार में निवेश म्यूच्यूअल फण्ड से ज्यादा रिस्क होता है। परन्तु Mutual Fund में भी लॉस होने की सम्भवना होती है।

Q. क्या यूजर को केवल टॉप 3 म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी में निवेश करना चाहिए?

नहीं, यूजर अन्य कंपनी के माध्यम से भी इन्वेस्ट कर सकता है। इसमें कोई समस्या नहीं है बस ध्यान रहे की कंपनी Genuine तरीके से कार्य कर रही हो।

Leave a Comment